mushroom subsidy 50 percent in bihar in hindi

बिहार में 50% की सब्सिडी।मशरूम की खेती, उत्पादन ईकाई, और मशरूम स्पॉन यूनिट लगने पर मिलेगा। जल्दी करें। mushroom subsidy 50 percent in bihar in hindi

Mushroom subsidy 50 percent in bihar in hindi बिहार में मशरूम खेती: 50% सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपए का अनुदान, मशरूम खेती से बढ़ाएं किसानों की आय बिहार सरकार ने किसानों को खेती में प्रोत्साहित करने के लिए “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना” के तहत “एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना” चलाई है। इसके तहत, मशरूम की खेती, उत्पादन ईकाई, और मशरूम स्पॉन के लिए 50% सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। मशरूम उत्पादन इकाई के लिए अनुदान मशरूम उत्पादन इकाई की लागत 20 लाख रुपए है, जिसमें किसानों को 10 लाख रुपए तक का अनुदान मिल रहा है। यह योजना किसानों को अपने उत्पादन को मोदने का मौका दे रही है और उनकी आय में वृद्धि कर रही है। mushroom subsidy 50 percent in bihar in hindi

bihar mushroom subsidy :- यदि आप भी बिहार के मशरुम उत्पादक किसान अथवा किसान हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अब आप भी मशरुम उत्पादन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। बिना किसी परेशानी के बिहार सरकार द्वारा सभी किसानो को 10 लाख रूपये की सब्सिडी दी जा रही है। आप मशरुम की खेती कर रहे हैं या कम्पोस्ट बनाना चाहते हैं मशरुम का बीज तैयार करना चाहते हैं। इन सभी के लिए आपको 10 लाख की सब्सिडी दिया जायेगा। सब्सिडी से जुड़े सभी जानकारी के लिए आपको हमारे साथ बना रहना होगा। आप से निवेदन है पूरी आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

mushroom subsidy 50 percent in bihar in hindi

बिहार में मशरूम की खेती | mushroom ki kheti bihar me | bihar me mushroom ki kheti

पहले मशरुम के खेती के दूसरे राज्यों में की जाती थी। इसके फायदे और औषधिये गुणों के कारण इसकी खेती बिहार में भी हो रही है। आज बिहार में बहुत सारे किसान मशरूम की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं। मशरूम उत्पादन में बिहार भी आगे निकल रहा है। यहाँ के किसान AC प्लांट से सालों भर मशरूम की खेती कर रहे हैं। मशरूम का उत्पादन से लेकर मार्केटिंग का सारा काम किया जा रहा है। यहाँ का मशरूम आज बिहार के बहार भी जा रहा है। मशरूम की वजह से आज बहुत से लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

मशरूम के फायदें

दोस्तों मशरूम की हजारों प्रजातियाँ पाई जाती है। जिनमें कुछ ही खाने के लायक है। मशरूम के बहुत सारे फायदें हैं, आज मार्केट में दवाई से लेकर खाने तक के प्रोडक्ट में मशरुम का उपयोग हो रहा है। आइये जानते हैं मशरूम के फायदें के बारे में।

  • कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए मशरूम फायदेमंद है।
  • स्तन और प्रोस्टेट कैंसर से बचाव
  • मधुमेह रोगियों के लिए मशरूम के फायदे
  • प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए
  • वजन घटाने के लिए मशरूम लाभ
  • स्वस्थ्य हृदय के लिए मशरूम के फायदे
  • अच्छे चयापचय के लिए मशरूम खाने के फायदे
  • पेट की समस्याएं दूर करता है
  • विटामिन से भरपूर होता है
  • त्वचा के लिए मशरूम के फायदेमंद है।
  • बालों को झड़ने से रोकने में मशरूम के फायदे फायदेमंद है।

मशरूम यूनिट के लिए सरकारी अनुदान कितना है।

बिहार सरकार के द्वारा Mushroom Compost Making Unit,Mushroom Production Unit,Mushroom Spawn Making Unit तीनों के लिए अलग -अलग अनुदान मिलता है। वेबसाइट पर आपको सभी प्रोजेक्ट के लिए गाइड लाइन और चेकलिस्ट उपलब्ध करा दिया गया है। किसानों को अनुदान बिहार सरकार और उद्यानिक विकास मिशन द्वारा किया जा रहा है।

  • Mushroom Compost Making Unit
  • Mushroom Production Unit
  • Mushroom Spawn Making Unit

Mushroom Compost Making Unit:- बिहार सरकार द्वारा Mushroom Compost Making Unit सेटअप करने की लगत 20 लाख है। जिसमें किसानों को 50 % की सब्सिडी यानि की 10 लाख रूपये की छूट दी जाती है। मशरूम कम्पोस्ट यूनिट सेटअप करने के लिए जरुरी चेकलिस्ट और परियोजना लागत वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

Mushroom Production Unit :- यदि आप सिर्फ मशरूम प्रोडक्ट यूनिट लगाना चाहते हैं. और सिर्फ मशरूम का उत्पादन करना चाहते हैं, तो इसका अनुमानित लागत खर्च 20 लाख है। मशरूम प्रोडक्शन यूनिट के लिए आवश्यक जैसे। जमीन की आवश्य्कता ,मशनरी खर्च सभी की जानकारी वेबसाइट पर मिल जायेगा। 20 लाख अनुमानित लगत मूल्य पर आपको 50 % की सब्सिडी मिलेगी।

Mushroom Spawn Making Unit subsidy :- मशरूम स्पॉन यूनिट के अंतगर्त आपको मशरुम का बीज तैयार करना होता है। मशरुम स्पॉन यूनिट बनाने के लिए Inoculation Chamber,Incubation Chamber,Instrumentation Chamber इत्यादि बनाने की आवश्कता होती है। मशरूम स्पॉन यूनिट की सेटअप के लिए आपको लगने वाले सामानों की जानकारी आपको वेबसाइट मिल जायेगा। मशरूम स्पॉन यूनिट सेटअप के लिए 20 लाख की अनुमानित लागत पर आपको मिलेगा 10 रूपये का अनुदान।

मशरूम सब्सिडी के लिए क्या करना होगा।

आप किस यूनिट के लिए सब्सिडी लेना चाहते हैं सबसे पहले आपको ये विचार करना होगा। आप Mushroom Compost Making Unit,Mushroom Production Unit,Mushroom Spawn Making Unit में से कौन सा यूनिट लगाना चाहते हैं। उसके बाद आपको बिहार हॉर्टिकल्चर के वेबसाइट को विजिट करना होगा। यूनिट सेटअप से रिलेटेड सभी डॉक्यूमेंट को अच्छे से पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

मशरुम सब्सिडी के फायदें।

आज बिहार देश में मशरूम उत्पादक के राज्यों में गिना जाता है। बिहार सरकार के मशरूम सब्सिडी योजना के जरिये किसानों को फायदा होगा। चूँकि मशरूम उत्पादन एक अधिक पूंजी वाला व्यवसाय है। इसलिए बहुत सारे किसान भाई खेती करने में असमर्थ हो जाते थे। मशरूम सब्सिडी योजना का लाभ के वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं ,जिससे उनकी आय तो बढ़ेगी। साथ ही वहाँ काम करने वालों को रोजगार भी मिल जायेगा। किसानो की तरक्की होगी। वे आर्थिक रूप सम्पन हो पाएंगे।

मशरूम सब्सिडी के लिए आवश्यक पात्रता क्या है। mushroom subsidy document

मशरूम सब्सिडी पाने के लिए आपका बिहार का निवासी होना जरुरी है। कम से कम 7 दिनों का मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग अवश्य होनी चाहिए। आवश्य्क डॉक्यूमेंट आपके जरूर होनी चाहिए। विशेष जानकारी आप वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। आपको चेकलिस्ट डाउनलोड करना होगा।

मशरूम सब्सिडी के लिए कौन -कौन से डॉक्यूमेंट जरुरी है।

मशरूम सब्सिडी के लिए आपके पास जमीन का रसीद या एलपीसी होना चाहिए। सिविल इंजीनियर से जमीन की नपी और लेआउट होनी चाहिए। विशेष जानकारी के लिए आप वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। आपको चेकलिस्ट डाउनलोड करना होगा।

मशरुम सब्सिडी के आवेदन कैसे करें। how to apply for mushroom subsidy in hindi?

मशरूम सब्सिडी के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने के लिए आपको बिहार सरकार कृषि विभाग, बिहार (Directorate of Horticulture, Agriculture Department, Bihar) के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह की और भी जानकारी स्कॉलरशिप, सरकारी योजना की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सअप से अवश्य जुड़ें।

whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here

FAQ

  1. मशरूम उत्पादन यूनिट लगाने पर कितना सब्सिडी मिलता है।

    मशरूम उत्पादन यूनिट लगाने पर बिहार सरकार आपको 50% की सब्सिडी देती है।

  2. क्या मशरूम में अच्छी कमाई है।

    जी हाँ मशरूम उत्पादन की सही जानकारी से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *