Bihar Krishi Clinic Yojana Online Apply

Bihar Krishi Clinic Yojana Online Apply : बिहार में कृषि क्लिनिक योजना इंटर पास को सरकार दे रही है 2 लाख रूपये का सब्सिडी आवेदन शुरू।

Bihar Krishi Clinic Yojana Online Apply : बिहार में कृषि क्लिनिक योजना इंटर पास को सरकार दे रही है 2 लाख रूपये ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया। agri clinic and agri business centre,

Bihar Krishi Clinic Yojana Online :- बिहार के युवाओं के लिए नई खुशखबरी अब शुरू करे सरकार के साथ खुद का रोजगार। यदि आप भी आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं ,ये आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। कृषि विभाग से जुड़ कर अपनी कमाई कर सकते हैं। सभी आवेदक को विभाग के द्वारा 2 लाख रूपये का अनुदान दिया जायेगा।

Bihar Krishi Clinic Yojana Online Apply :- बिहार सरकार के कृषि विभाग के द्वारा कृषि क्लिनिक योजना शुरू किया है। इस योजना के जरिये प्रखंड स्तर पर खेती-बाड़ी क्लिनिक खोलें जायेंगे। जिसमें किसानों खेती किसानी से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ मिट्टी जाँच,बीज के अलावे और भी कई प्रकार की सुविधा दी जायेगी। बिहार कृषि क्लिनिक योजना की पूरी जानकारी आप लोगों को दी जायेगी। आप से निवेदन है आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

बिहार कृषि क्लिनिक योजना से जुड़ कर बिहार के पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार मिलेगा। आप सभी इस योजना का लाभ हैं आप सभी ऑनलाइन अप्लाई करके इस योजना का लाभ हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू है।

Bihar krishi clinic yojna online आवेदन करने से पहले आप सभी को इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी अवश्य पढ़ना चाहिए। योजना से जुड़ी सभी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Bihar Krishi Clinic Yojana क्या है। ?

बिहार के सरकार द्वारा किसानों को उनके खेती से जुड़े सभी सेवाओं को पहुँचाने के लिए खेती बरी कृषि क्लिनिक की स्थापना की जारी है। जहाँ किसानों को फसल उत्पादन /रखरखाव ,पौधा संरक्षण सम्बंधित जानकारी के साथ-साथ मिट्टी जाँच सभी आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराया जायेगा।

Post NameBihar krishi clinic yojna online
Post TypeSarkari Yojana bihar
Scheme Namekheti badi krishi clinic
Application modeOnline
Online application startStart Now
Online appliction close date15/01/2024
Official WebsiteClick karen

Bihar Krishi Clinic Yojana subsidy 2024

इस योजना के जरिये बिहार में सभी प्रखंड स्तर पर खेती बाड़ी क्लिनिक की स्थापना की जाएगी। क्लिनिक शुरू करने के लिए युवाओं को 2 लाख रूपये का अनुदान भी उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसीलिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकरी निचे उपलब्ध कराई गई है।

कौन-कौन अप्लाई कर सकता है बिहार कृषि क्लिनिक के लिए

eligibility criteria for krishi clinic :- बिहार खेती बाड़ी कृषि क्लिनिक की स्थापना के लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक कृषि स्नातक /कृषि व्यवसाय प्रबंधन तथा राज्य /केंद्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय से कृषि /उद्यान में स्नातक ,जो आई0सी0ए0आर0 / यू0जी0सी0 द्वारा मान्यता प्राप्त हो। वही अप्लाई करने के लिए प्राप्त होंगे।
  • इसके अलावे वे सभी भी आवेदन करने के पात्र होंगे। जिनके पास न्यूनतम दो वर्षों का कृषि /उधान में अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी /कृषि विषय में इंटरमीडिएट तथा रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान ,जीव विज्ञान में स्नातक हैं।
  • चयन में कृषि स्नातक अधिकतम /प्रतिशत /ग्रेड पॉइंट प्राप्त करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

Document for bihar krishi clinic / आवश्यक डॉक्यूमेंट फॉर बिहार कृषि क्लिनिक

  • फोटो
  • आधार कार्ड नंबर
  • शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित अंक प्रमाण पत्र ,
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जमीन का रसीद
  • शपथ पत्र
  • बैंक पासबुक

Bihar Krishi Clinic Yojana benefits | बिहार खेती बाड़ी कृषि क्लिनिक के लाभ ?

बिहार कृषि क्लिनिक योजना के जरिये क्लिनिक खोलने पर लाभार्थी को कई प्रकार के लाभ मिलेगें। जिसमें अनुदान भी शामिल है।

  • बिहार कृषि क्लिनिक की स्थापना के लिएअनुमानित लागत 5 लाख रूपये है। जिसका 40% यानि की 2 लाख रूपये का अनुदान सरकार के द्वारा दिया जायेगा।
  • सहायता राशि का भुगतान 2 सामान किस्तों में किया जायेगा।
  • प्रथम किस्त का भुगतान खेतीबारी कृषि -क्लिनिक के संचालन हेतु सेवा प्रदता दवरा सभी उपकरण / यंत्र के क्रय के बाद सहायक निर्देशक ,पौधा संरक्षण, के भौतिक सत्यापन उपरान्त तथा दिव्तीय किस्त कृषि क्लिनिक के संचालन शुरू होने के उपरांत सहायक निर्देशक ,पौधा संरक्षण के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के आलोक में किया जायेगा।

Bihar Krishi Clinic Yojana Important date

  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 27/12/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 15/01/2024
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन

Bihar Krishi Clinic Yojana Registration process | bihar krishi clinic ke liy online apply kaise karen |

बिहार कृषि क्लिनिक के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कृषि विभाग पौधा संरक्षण के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा। https://onlinedbtagriservice.bihar.gov.in/pp/index2.html# पर जाने के बाद नीचे आपको कृषि क्लिनिक हेतु आवेदन पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।

जहाँ आपको शैक्षणिक योग्यता संबधित अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र , अनुभव प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र , पैन कार्ड , आधार कार्ड , जाति प्रमाण पत्र, प्रस्तावित कार्य स्थल से संबधित शपथ पत्र, जमीन का रसीद/किरायानामा एवं बैंक पासबुक ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा |

सबमिट करने के बाद आपको प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है। जिला स्तररीय कमिटी द्वारा आपका चयन करेगी।

conclusion

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती से जुड़े योजना ,सरकारी योजना ,राज्य सरकार योजना ,स्टार्टअप से जुड़ी जानकारी के लिए आप हम से अवश्य जुड़ें।

Official websiteक्लिक करें
whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here
  1. बिहार कृषि क्लिनिक के लिए कितना अनुदान मिलता है ?

    बिहार कृषि क्लिनिक के लिए 2 लाख रूपये का अनुदान मिलता है।

  2. बिहार कृषि क्लिनिक के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम डेट क्या है?

    बिहार कृषि क्लिनिक के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 /01/2024 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *