LIC HFL SCHOLARSHIP KYA HAI 2022

LIC HFL Vidyadhan scholarship kya hai क्या है। 

LIC HFL Vidyadhan scholarship kya hai क्या है।  LIC  भारत सरकार की कम्पनी जिसे LIC – LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA के नाम से जाना जाता है। LIC अपने अंदर ढेर सारे स्कीम चलती है जिसमें से LIC HFL भी है LIC HFL पूरा नाम HOUSING FINANCE LIMITED है। LIC HFL पढाई को बढ़ावा देने के लिए भारत के गरीब तबके के छात्र की मदद करती है। LIC HFL अपने स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिये गरीब छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है जिसे LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP के नाम से जानते हैं। 

LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP का उद्देश्य क्या है। 

LIC HFL Vidyadhan scholarship kya hai क्या है। ,LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP का मुख्य उद्देश्य है वैसे गरीब छात्र जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं ,सभी बच्चों को पढ़ाई के मुख धारा में बनाये रखने के लिए LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP के जरिये  वित्तीय सहायता प्रदान करना। LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP के द्वारा 10 वीं कक्षा से लेकर POST – GRADUATION तक के छात्रों स्कॉलरशिप दिया जाता है। 

SCHOLARSHIP

LIC HFL Vidyadhan Scholarship for Graduation 2022

SCHOLARSHIP NAME:LIC HFL Vidyadhan Scholarship for Graduation 2022
ELIGIBILITY POST GRADUATION STUDENT 
STUDENT ADMISSION IN  FIRST YEAR IN POST GRADUATION
ELIGIBILITY MARKSAT LEAST 60% MARKS IN GRADUATION
SCHOLARSHIP OPEN DATE :-OPEN NOW
SCHOLARSHIP CLOSE DATE :-30-09-2022
SCHOLARSHIP AMOUNT :-20,000 PER YEAR FOR 2 YEAR

LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP ELIGIBILITY CRITERIA FOR POST-GRADUATION 2022 

  • छात्र का किसी भी विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में एडमिशन हो। 
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज /यूनिवर्सिटी/संस्थान से पढ़ाई कर रहे हो। 
  • छात्र का पिछले सत्र ग्रेजुएशन में कम से कम 60 % अंकों से पास होना चाहिए। 
  • आवेदक के पुरे परिवार का वार्षिक आय किसी भी अन्य स्त्रोत से 3,60,000 से अधिक नहीं होना चाहिए। 
  • वैसे छात्र जिनके परिवार में कमाऊ सदस्य की मृत्यु कोरोना काल में हो गई है उनको प्राथमिकता दी जाएगी। 

LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP के लाभ ?

LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP के द्वारा छात्रों को 20,000 रूपये प्रत्येक वर्ष 2 साल के लिए दिए जायेंगे। 

LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP के लिए आवश्यक दस्तावेज। 

  • Photo identity proof (Aadhaar Card/PAN Card/Passport)
  • Marksheet of previous educational qualification
  • Income proof (Form 16A/income certificate from government authority/salary slips, etc.)आय प्रमाण पत्र 
  • Proof of admission (school/college/university ID card/bonafide certificate, etc.)
  • Current academic year fee receipt
  • Bank account details of the scholarship applicant (canceled cheque/passbook copy)
  • Disability & Caste certificate (if applicable)  आवश्यक हो तब 
  • Crisis document (if applicable)आवश्यक हो तब 

ये भी जरूर पढ़ें।
Rolls-Royce Unnati Scholarships क्या है
उन्नति स्कॉलरशिप क्या है।

LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP ELIGIBILITY CRITERIA FOR GRADUATION 2022 

SCHOLARSHIP

LIC HFL Vidyadhan Scholarship for Graduation 2022

SCHOLARSHIP NAME:LIC HFL Vidyadhan Scholarship for Graduation 2022
ELIGIBILITY  GRADUATION STUDENT 
STUDENT ADMISSION IN  FIRST YEAR IN GRADUATION
ELIGIBILITY MARKSAT LEAST 60% MARKS IN 12TH 
SCHOLARSHIP OPEN DATE :-OPEN NOW
SCHOLARSHIP CLOSE DATE :-30-09-2022
SCHOLARSHIP AMOUNT :-15,000 PER YEAR FOR 2 YEAR
  • छात्र का किसी भी विषय से ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में एडमिशन हो। 
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज /यूनिवर्सिटी/संस्थान से पढ़ाई कर रहे हो। 
  • छात्र का पिछले सत्र 12 वीं में कम से कम 60 % अंकों से पास होना चाहिए। 
  • आवेदक के पुरे परिवार का वार्षिक आय किसी भी अन्य स्त्रोत से 3,60,000 से अधिक नहीं होना चाहिए। 
  • वैसे छात्र जिनके परिवार में कमाऊ सदस्य (माता -पिता ) की मृत्यु कोरोना काल में हो गई है उनको प्राथमिकता दी जाएगी। 

SCHOLARSHIP

LIC HFL Vidyadhan Scholarship for 10TH PASSED 2022

SCHOLARSHIP NAME:LIC HFL Vidyadhan Scholarship for 10TH PASSED 2022
ELIGIBILITY  11TH STUDENT 
STUDENT ADMISSION IN  11TH CLASS
ELIGIBILITY MARKSAT LEAST 60% MARKS IN 10TH 
SCHOLARSHIP OPEN DATE :-OPEN NOW
SCHOLARSHIP CLOSE DATE :-30-09-2022
SCHOLARSHIP AMOUNT :-10,000 PER YEAR FOR 2 YEAR

LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP ELIGIBILITY CRITERIA FOR 10TH PASSED STUDENT 2022 

  • छात्र का 11 वीं में एडमिशन  हो। 
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज /यूनिवर्सिटी/संस्थान से पढ़ाई कर रहे हो। 
  • छात्र का पिछले सत्र 10 वीं में कम से कम 60 % अंकों से पास होना चाहिए। 
  • आवेदक के पुरे परिवार का वार्षिक आय किसी भी अन्य स्त्रोत से 3,60,000 से अधिक नहीं होना चाहिए। 
  • वैसे छात्र जिनके परिवार में कमाऊ सदस्य (माता -पिता ) की मृत्यु कोरोना काल में हो गई है उनको प्राथमिकता दी जाएगी। 

ग्रेजुएशन और दशवीं पास छात्रों के लिए डॉक्यूमेंट ऊपर दिए गए डोक्युमेंट से रिलेटेड है। इसी प्रकार स्कॉलरशिप की और भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं निचे बटन पर क्लिक करें

SCAN THIS ON TELEGRAM TO JOIN

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *