google business profile kya hai?

अपने बिज़नेस को गूगल पर फ्री में लिस्ट करें। लाखों में कमाई होगा।जानिए google business profile kya hai?

google business profile kya hai :- दोस्तों आज के समय में पूरी दुनियाँ डिजिटल रूप से एक दूसरे से कनेक्ट है। कोई भी बिज़नेस हो सभी की जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जायेगा। किसी सर्विस या प्रोडक्ट की जानकारी आपको चाहिए गूगल पर सर्च करके आप पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं। आज के समय में किसी भी बिज़नेस को सही से ग्रोथ करने के लिए बिज़नेस को गूगल पर लिस्ट करना बहुत जरुरी है। क्योकि ग्राहक कोई भी सामान खरीदने से पहले गूगल पर उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी को पढ़ते हैं।
यदि आप किसी भी प्रकार का बिज़नेस कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आपको अपने बिज़नेस को गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर अवश्य लिस्ट करना चाहिए। कई बार हमें कुछ सामानों की आवश्यकता होती है।

परन्तु हमें पता नहीं होता है। market में कहाँ मिलेगा। जैसा की आपको अपने बालों में हेयर ट्रीटमेंट करवाना है लेकिन आपको पता नहीं है आपके शहर में हेयर ट्रीटमेंट क्लीक्निक कहाँ है और कितना फीस है। ये सभी जानकारी आपको गूगल से मिल जायेगा। जैसे ही आप गूगल पर best hairtrement near me सर्च करेंगे आपके सामने आपके आस -पास के सभी हेयर क्लिनिक का नाम आएगा। रेटिंग और सुविधा के अनुसार हेयर क्लिनिक में आप विजिट कर सकते हैं। गूगल बिज़नेस प्रोफाइल किसी भी बिज़नेस में 30 से 40 प्रतिशत तक कस्टमर बढ़ा सकता है। गूगल बिज़नेस प्रोफाइल में एक बार बिज़नेस लिस्ट होने के बाद दुनियाँ के किसी भी कोने से लोग आपके बिज़नेस को सर्च कर सकते हैं। डॉक्टर ,होटल ,रेस्टुरेंट ,मेडिकल ,योग सेंटर ,सभी बिज़नेस गूगल पर लिस्ट किये जा सकते हैं। गूगल बिज़नेस प्रोफाइल के बारी में आपको पूरी जानकारी दी जायेगी। आप सभी हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

google business profile kya hai? | google my business kya hai?

गूगल बिज़नेस प्रोफाइल गूगल का मार्केटिंग टूल है जिसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार के बिज़नेस की जानकारी गूगल पर लिस्ट की जा सकती है। जिसमें बिज़नेस की सभी जानकारी होती है। उसके खुलने ,बंद होने का समय ,फीस ,उनकी विशेषता इत्यादि शामिल होते हैं ,google business profile पर लिस्ट होने के बाद बिज़नेस की सभी जानकारी ऑनलाइन होती है। दुनियाँ में कहीं से भी उस बिज़नेस के बारे में जान सकते हैं। गूगल बिज़नेस से ग्राहक की सँख्या में बढ़ौतरी होती है। अनुमान के मुताबिक गूगल बिज़नेस पर लिस्ट होने के बाद किसी भी बिज़नेस में ग्राहक की संख्या 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। साथ ही बिज़नेस का पहचान पूरी दुनियाँ में फ़ैल जाती है। लोग कहीं से भी आपके बिज़नेस के बारे में जान सकते हैं।

गूगल बिजनेस प्रोफाइल क्यों महत्वपूर्ण है?

किसी भी बिज़नेस में यदि लोगों के पास उसकी जानकारी होती है तो लोग वहाँ आसानी से पहुंचते हैं और लोगों का विश्वास बढ़ता है। गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर आपके बिज़नेस की सभी जानकारी होती है जिससे कस्टमर को आपके पास उपलब्ध सभी सुविधा की जानकारी होती है। लोगों के कमेंट और रेटिंग भी उपलब्ध होता है। लोग आपके बारे में आपके सर्विस के बारे में क्या लिखते हैं इसकी सभी जानकारी लोगों को दिखाई देती है। जिससे कस्टमर का ट्रस्ट आपके बिज़नेस पर बढ़ता है। आइये एक उदहारण से समझते हैं। गूगल बिज़नेस प्रोफाइल के बारे में।
उदाहरण :- जब कोई व्यक्ति किसी शहर में जॉब के लिए जाता है और कभी बीमार पड़ता है तो उसे पता नहीं होता है कौन से हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाएं कहाँ कम पैसे में अच्छा इलाज होगा। अपने आस पास के अच्छे डॉक्टर के बारे पता नहीं होता है। जिससे परेशानी होती है। तब लोग गूगल पर best doctor near me general physician गूगल आपको डॉक्टरों का लिस्ट लिस्ट शो करता है। जिसमें से आप किसी एक डॉक्टर का रिव्यु, फीस , की जानकारी देखने के बाद वहाँ इलाज करवाने जाते हैं।
गूगल पर जितने भी डॉक्टर के नाम आपको मिलते हैं। इन सभी डॉक्टर प्रोफाइल गूगल पर बना होता है। जिस पर डॉक्टर अपनी सभी जानकारी देते हैं फीस ,फैसिलिटीज ,स्पेशलिटी ,हॉस्पिटल का खुलना ,बंद होना।
जिससे जब कोई व्यक्ति गूगल पर सर्च करता है तब उन्हें उस डॉक्टर के बारे में सभी जानकारी मिलती है। गूगल बिज़नेस प्रोफाइल के जरिये डॉक्टर को नए कस्टमर मिलते हैं। कस्टमर को पता रहता है हॉस्पिटल कब खुलता है कब नंबर लगता है। जिससे नंबर लगाने की परेशानी से छुटकारा मिलता है।

गूगल बिजनेस पर प्रोफाइल कैसे बनाएं?| google my business listing

google business profile kya hai?

google my business listing :- गूगल बिजनेस प्रोफाइल पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल पर google business profile सर्च करना होगा। गूगल पर आपको Get Listed on Google – Google Business Profile पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने google business account पेज खुलेगा . manage Now बटन पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपको बारी-बारी से सभी डिटेल को डालना होगा। जिसमें बिज़नेस का नाम ,बिज़नेस का प्रकार ,खुलने का समय ,बंद होने का समय इत्यादि।
आगे आपको मैप पर अपने बिज़नेस के लोकेशन को पॉइंट करना होगा। इस तरह से सभी डिटेल भरने के बाद आपको अपने बिज़नेस का फोटो ,लोकेशन ,और 30 सेकंड का एक वीडियो भी डालना होगा। वीडियो में आपका ऑफिस ,काम की जानकारी होना चाहिए। पूरी जानकारी अपलोड करने के कुछ दिनों बाद आपका गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर आपका अकाउंट एप्रूव्ड हो जायेगा.

गूगल बिजनेस प्रोफाइल के क्या फायदे हैं?

google business profile benefits in hindi :- गूगल बिज़नेस प्रोफाइल अकाउंट के बहुत सारे फायदें हैं आइये जानते हैं ,

  • ये आपके बिज़नेस को ऑनलाइन कर देता है।
  • गूगल बिज़नेस प्रोफाइल फ्री है इस आप अकाउंट बिलकुल फ्री में बना सकते हैं ,
  • आपके बिज़नेस की जानकारी लोगों को तुरंत मिल जाता है।
  • आपका बिज़नेस कहाँ है उसका लोकेशन भी कस्टमर को मिल जाता है। कस्टमर मैप के जरिये आसानी से आपके पास आ सकते हैं।
  • आपके बिज़नेस का कांटेक्ट नंबर लोकेशन कस्टमर को उपलब्ध हो पता है।
  • आप गूगल पर भी आर्डर ले सकते हैं।
  • गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर अकाउंट होने से कस्टमर का भरोसा बढ़ता है। कसटमर की संख्या बढ़ती है।
  • कस्टमर आपके बिज़नेस से जुड़े रिव्यु और रेटिंग को देख सकते हैं ,
  • गूगल बिज़नेस प्रोफाइल आपके बिज़नेस को ग्लोबल बना देता है। कहीं से भी लोग आपके बिज़नेस के बारे में जान सकते हैं।
  • गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर बिज़नेस होने पर कस्टमर आपको खुद खोजते हुए आते हैं। आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यता नहीं होती है।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। अब आप भी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले सकते हैं। आज ही गूगल माय बिज़नेस पर अपना अकाउंट बनायें। स्कालरशिप ,नौकरी ,बिज़नेस से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया से अवश्य जुड़ें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *