gharelu

gharelu घरेलु महिलाओं के लिए 5 बिजनेस आईडिया

आज हम आपको बताने जा रहे है। gharelu घरेलु महिलाओं के लिए 5 बिजनेस आईडिया, वो महिलाये जो घर में रहकर अपना बिजनेस चला सकते हैं वो भी बिना ज्यादा मेहनत किये हुये। आज के दौर में एक माध्यम वर्ग परिवार को चलने के लिए एक अकेले आदमी से सभव नहीं है। इस अगर महिलाएं चाहे तो बच्चों को संभालते हुए कुछ घरेलु बिज़नेस कर सकते हैं।

आइये जाने 5 बिजनेस आईडिया के बारे में जिसे महिलायें आसानी से कर सकती हैं।

आचार

मशरूम

सिलाई

अगरबत्ती

प्लेट , कटोरी

1 आचार :-

आचार का नाम सुनते ही लोगों के मुँह में पानी आने लगता है। आप में से बहुत लोगों के घरों में उनकी दादी,नानी ,माँ आचार बनाती होंगी। जिसकी खुशबू से पूरा घर महक जाता होगा। पड़ोसी तक पूछते होंगे आपके यहाँ आचार बन रहा है। परंतु बाजार के आचार में वो स्वाद नहीं मिलेगा। जिन लोगों को आचार पसंद होता है। वो दूर के रिश्तेदार से भी माँगवा लेते है।

आचार बनाना भी एक कला जिसमें में मसालों का सही मिश्रण का होना जरुरी है। इसीलिए बहुत से लोग या तो खरीद के खाते हैं या लोगों से रूपये पर बनवाते हैं।

आइये जाने आप आचार की बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको आचार बनाना आता है तो आप इस बिज़नेस की आसानी से कर सकते हैं। या जिनको नहीं आता है। वो अपने किसी रिश्तेदार या ट्रेनिंग ले सकते हैं। ट्रेनिंग से आप बहुत सारे प्रकार के आचार बनाना सीख जायेंगे। इस बिज़नेस को करने लिए बहुत ही कम पूँजी की जरुरत होती है। 5000 से भी कम पूँजी में इसकी सुरुवात की जा सकती है।

आप कई तरह के आचार बना सकते हैं। आम,मिर्च ,कटहल ,मिक्स ,आँवला ,मूली,करेला बहुत सारी चीजों का बना सकते हैं। आचार सालों भर ख़राब नहीं होता है।

आइये जाने इसकी पैकिंग और मार्केटिंग कैसे करें

किसी भी प्रोडक्ट की पैकेजिंग अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि मार्केटिंग का एक बड़ा सत्य ये भी है। जो दिखता वो बिकता है। इसका मतलब अगर अच्छी पैकिंग होगी तो लोग उसे जरूर देखेंगे और खरीदेंगे। पैकेजिंग के लिए आप बॉटल या पॉलीथिन के पैकेट जिसपे प्रिंट किया हुआ हो।

मार्केटिंग के लिए आप दुकान से संपर्क कर सकते हैं। अगल-बगल वाले पड़ोसी को बेच सकते हैं। या खुद की दुकान या स्टॉल लगा सकते हैं।

2 मशरूम :-

मशरुम

आज के समय में खाने में मशरूम का बहुत उपयोग हो रहा है। खास कर के शाकाहारी लोगों के द्वारा इसे बड़े चाव के साथ खाया जाता है। इसमें पोषक तत्व की भरमार होती है तथा इसमें वसा की मात्रा बहुत कम होती है। जिसकी वजह से डायबिटीज तथा दिल की बीमारी वाले लोगों के द्वारा ऐसे खाया जाता है।

आइये जाने आप मशरूम की बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं।

वैसे तो मशरुम में बहुत सारे प्रकार हैं उन में से मशरूम के oyester मशरूम को आसानी से उगाया जा सकता है। इसकी खेती के लिए जमीन की आवश्यकता ना के बराबर होती है। आप इसे रूम या झोपडी , में आसानी से किया जा सकता है। इस कम तापमान तथा अँधेरे वाले जगह पे उपजाया जाता है।

एक से डेढ़ महीने में इसकी फसल तैयार हो जाती है। मशरूम की ट्रेनिंग आपके ब्लॉक में कृषि विभाग में आसानी से मिल सकता है। हॉर्टिकल्चर के तरफ से इसका ट्रेनिंग दिया जाता है। बहुत आसानी से आप एक से दो दिन में सीख सकते हैं।

मशरुम को आप सीधे सब्जी बनाने में उपयोग कर सकते हैं। सूखा के रख सकते हैं। सूखे मशरुम को आप साल भर रख सकते हैं। जब सब्जी बनाना होतो आप ऐसे गरम पानी में डाल के फिर से उसे कर सकते है।

प्रोडक्ट,पैकेजिंग और मार्केटिंग कैसे करें।

इसकी औषधीय गुण के कारण इसका इस्तेमाल दवाई बनाने में किया जाता है। कुछ प्राइवेट एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं। सूखे मशरुम की पैकेजिंग कर आप इसे मार्किट में बेंच सकते हैं। इसके पावडर को आटे में मिलाकर रोटी बना सकते है। मशरूम से मसरूम पावडर,आचार,मशरुम पकौड़ा,तथा ढेरों उत्पाद बना सकते हैं।

इसे दुकान पे या होलसेल वालों या खुद से बेच सकते हैं। सूखे मशरुम को ऑनलाइन भी बेच सकते है।

मशरुम की खेती सम्बंधित वीडियो के लिए इस बटन पर क्लिक करें।

3 सिलाई :-

सिलाई एक आएसा बिजनेस है। जिसमें ग्राहक को एक बार अगर आपकी सिलाई पसंद आ गई तो ग्राहक आपको छोड़ कर कभी वो दूसरे के पास नहीं जायेंगे। साथ ही साथ आपको ग्राहक की टेंसन नहीं होगी। क्योंकि ग्राहको में एक आदत होती है। अगर उसे आपकी सिलाई पसंद आ गई तो वो खुद अपने दोस्त ,परिवार के सदस्य ,आस -पड़ोसी को आपके बारे में बताते हैं। अगर आपको सिलाई आती है तो आप आसानी से इस बिजनेस को कर सकते हैं। आप ट्रेनिंग लेके भी कर सकते हैं।

आइये जाने आप सिलाई की बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं।

सबसे पहले सिलाई को बेहतरीन बनाये। नये – नये डिजाइन के कपड़ों सिलना सीखें।

अपना एक बुटीक/दुकान खोल सके हैं जिसमें आप अपने कपड़ों को अच्छी तरह से रख सकते हैं। अपने कपड़ों के साथ -साथ मार्केट के कपड़ों को बेंच सकते हैं।

कस्टमर को हमेशा बेहतरीन सिलाई तथा समय पे कपड़े सील कर दें। और शिकायत का मौका ना दें।

आप चाहें तो आप कैपेसिटी के अनुसार धीरे धीरे आर्डर लेना भी शुरू कर सकते हैं दो -चार दर्जी रख कर बाजार से आर्डर लेके मास्क ,बैग ,स्कूल का यूनिफार्म बना सकते हैं।

4 अगरबत्ती :-

आज के दौर में अगरबत्ती का बिजनेस भी चलन में है क्योंकि पूजा -पाठ हमेशा होते रहते हैं। और इसकी जरुरत पड़ती रहती है आप ये भी कह सकते हैं की अगरबत्ती के बिना पूजा शुरू नहीं की जा सकती है। अगरबत्ती के बिज़नेस को बहुत ही काम पूँजी में शुरु किया जा सकता है।

कच्चे माल ला कर आप तैयार कर सकते हैं। अगरबत्ती को आप हाँथ या मशीन की सहायता से जल्दी तैयार कर सकते हैं।

पैकेजिंग और मार्केटिंग।

अगरबत्ती की माँग पर्व ,त्यवहार के समय अधिक माँग होती है ,इसके लिए आप दुकान से ऑर्डर ले सकते हैं। अगरबत्ती की पैकिंग आप कागज में या प्रिंटेड पॉलीथिन पैकेट में कर सकते हैं। अगरबत्ती को दुकान या मंदिर के अगल बगल वाले दुकान में बेंच सकते हैं। मंदिर के पास जितने भी ग्राहक आते हैं वो कम दाम की अगरबत्ती खरीदना पसंद करते हैं। आप 10 रूपये के पैकेट से सुरवात कर सकते हैं।

5 प्लेट ,कटोरी

भोज ,भंडार में लोगों को खाना खाने के लिए प्लेट ,कटोरी में दिया जाता है। ये एक ऐसा बिजनेस है जो सालों -साल से लगातार चल रहा है। इस बिजनेस को बहुत ही कम कम पूँजी के साथ सुरु किया जा सकता है।

प्लेट बनाने में दो तरह की मशीन आती है। जिसे आप हाथ की मदद से चला सकते हैं। एक आटोमेटिक मशीन आती है। सूखे पत्ते से प्लेट बनाने वाले मशीन को आप हाँथ से चला सकते हैं।

प्लास्टिक फोम, थर्मोकोल वाले के लिए आटोमेटिक मशीन आती है। जिस से आप प्लेट,कटोरी ,बना सकते है।

आइये जाने आप प्लेट ,कटोरी, की बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने अनुसार मशीन खरीदें। माल तैयार करके दुकान में बेंच सकते है। या आर्डर लेके माल तैयार कर सकते हैं।

आप चाहें तो खुद भी बेंच सकते हैं ,शादी ,पार्टी वाले घर वालों से संपर्क करके।

पानीपुरी की कटोरी ,या चाट प्लेट बना कर पानीपुरी या चाट वाले को बेंच सकते हैं।

नोट :- ऊपर की सारी बातों से आप एक अच्छे बिजनेस कर सकते हैं। किसी भी बिजनेस के सक्सेस होने का राज है,धैर्य ,लगन,मार्केट में अपडेट रहना। अगर इन बातों को फॉलो करते हैं तो धीरे-धीरे आप सफलता पा सकते हैं।

2 thoughts on “gharelu घरेलु महिलाओं के लिए 5 बिजनेस आईडिया”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *