Chat GPT kya in hindi full detail और काम कैसे करता है | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? कैसा होता आपको अपने ऑफिस छुट्टी लेना होता और आपको अपना एप्लीकेशन एक दम बेहतरीन शब्दों मिल जाता बीना आपके लिखे हुये। आपको कोई कोड चाहिए और आपको कोड लिखना पड़े बस एक क्लिक में पूरा कोड डाउनलोड कर लेते ,आपको अपना यूट्यूब के लिए कंटेंट मिल जाय बस एक क्लिक में और भी ऐसे ढेरो काम जो सिर्फ कुछ क्लिक में हो जाय।
जी हाँ अगर आप भी लम्बे समय से गूगल पर अपना दिमाग खपा कर बैठ गए हैं तो आपको Chat GPT के बारे में अवश्य जानना चाहिए। आखिर क्या बला है Chat GPT कैसे use करें इससे जुड़े सारे सवालों का जवाब आपको निचे मिल जायेगा
इंटरनेट की क्रांति ने लोगों की दुनियाँ को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। मनुष्य हमेशा से खोजी परवर्ति का प्राणी है आज उसी का उदाहरण है की दुनिया में आदमी सबसे ज्यादा विकसित हुआ है। हमें जब किसी भी चीज के बारे में पता करना होता है तब हम से ज्यादातर लोग Google से प्रश्न पूछते हैं और गूगल हमें देर सारे पेज खोल के देता है और हमें उनमें से अपने लिए सबसे उचित चीजों /आंसर को ढूंढना पड़ता है।
परंतु कुछ लोगों को यहाँ पर भी चैन नहीं मिला। हम में से बहुत सारे लोग कई बार सोचते थे काश ऐसा होता खुद गूगल हमारे लिए हमारा reusme या छुट्टी का लेटर तैयार कर देता हमें फॉर्मेट डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती सीधे अपना रिज्यूमे या छुट्टी का लेटर डाउनलोड कर लेटें ,ऐसे ढेरों काम है जिनके लिए लोगों को गूगल पर बार बार सर्च करना पड़ता है और बारी -बारी से सभी पेजोँ को खंगालना पड़ता है ,इसी परेशानियों को कुछ लोगों ने पहले ही नोटिस कर लिया था और वे लग गए अपने काम Chat GPT बाना डाला।
Bihar rajy fasal bima payment status kaise chek karen?पेमेंट सम्बंधित समस्या खत्म तुरंत चेक करें।
जब से Chat GPT आया तब से लोगों के बिच तहलका मचा हुआ है लोग रोज इसके बारे में जानना चाह रहे हैं। सोशल मीडिया ,फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम ,pinterest ,सभी जगहों पर इसकी चर्चा हो रही है। आपको बारी बारी से पूरी जानकारी दी जायेगी। इसलिए पेज पर बने रहें।
चैट जीपीटी का इतिहास (History of Chat GPT)
जब लोगों को अहसास हुआ की अभी भी लोगों की परेशानियाँ खत्म नहीं हो रही है गूगल पर उन्हें वेवजह अधिक समय देना पड़ रहा है तब Sam Altman और एलन मस्क ने 2015 में अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिल Chat GPT पर काम करना शुरू कर दिया था। शुरुआत में इसे बनाने का उदेश्य सिर्फ नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन के तौर गया था। आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स OPEN AI की मदद से इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया था। परन्तु बिच में ही एलन मस्क (2017-18 ) ने इसे छोड़ दिया हालांकि वे इसके डोनर के रूप में जुड़े रहे ,इसी बिच माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स द्वारा इसमें अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया गया था।
चैट जीपीटी क्या है ? chat gpt kya hai in Hindi?
चैट जीपीटी क्या है chat gpt kya hai in Hindi | Chat GPT kya in hindi full detail : Chat GPT चैट जीपीटी यानी जेनेरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर (Generative Pretrained Transformer) आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स OPEN AI का उपयोग कर बनाया गया सॉफ्टवेयर टूल है Chat GPT की मदद से आप इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों का सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पर उपलब्ध चैटबॉट की मदद से आप अपने प्रश्नो को लिख कर बहुत ही कम समय में पूरी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। उधाहरण के तौर अगर आपको किसी को प्रेम पत्र लिखना है तो आपको चैटबॉट में टाइप करना पड़ेगा अपने प्रेमिका का नाम write a love letter for kajal जैसे आप इंटर का बटन क्लिक करेंगे ये आपके लिए बहुत ही बेहतरीन love letter तैयार कर देगा। आपकी प्रेमिका खुश ,
चैट जीपीटी Chat GPT के नाम का पूरा मीनिंग क्या है
Chat GPT चैट जीपीटी का पूरा नाम जेनेरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर है। चूँकि यह एक आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स OPEN AI पर आधारित है इसमें इसे पहले से ट्रेनेड किया जाता है।
चैट जीपीटी की फुल फॉर्म क्या है (Full Form of Chat GPT in Hindi)
Chat GPT चैट जीपीटी का फुल फॉर्म यानि की पूरा नाम जेनेरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर है।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works?)
आइये जानते हैं आखिर ये Chat GPT काम कैसे करता है। OPEN AI के वेबसाइट पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है ,जैसा की आप सभी जानते हैं ये आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स OPEN AI के आधार पर काम करता है ,अभी तक जितने भी डाटा इंटरनेट पर उपलब्ध है गूगल सफारी ,फ़ायरफ़ॉक्स, या किसी अन्य माध्यम से ये उन डाटा का उपयोग आपके प्रश्नो के ज़वाब के लिए उपयोग करता है ,जैसे ही आप chat gpt के चैटबॉट में अपना प्रश्न टाइप कर इंटर करते हैं यह इंटरनेट पर मौजूद सभी डाटा में आपके प्रश्नो पर आधारित डाटा का चयन कर आपके लिए आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स OPEN AI की मदद से जवाब तैयार कर आपको उपलब्ध करता है। मौजूदा समय में यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा पर काम करता है आप इंग्लिश में प्रश्न कर जवाब इंग्लिश में पा सकते हैं।
चैट जीपीटी क्या क्या काम कर सकता है?|Chat GPT Kya kya kam karta Hai?
आइये जानते चैट जीपीटी क्या क्या काम कर सकता है वैसे तो अभी Chat GPT पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है फिर भी अभी हम बहुत सारे काम कर सकते हैं
- आप निबंध लिख सकते हैं
- कोडिंग
- यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट
- बायोग्राफी
- छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं
- वेबसाइट डेवलपमेंट कर सकते हैं और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं
चैट जीपीटी की विशेषताएं (Special Features of Chat GPT)
चैट जीपीटी की विशेषताएं Special Features of Chat GPT :- आइये जानते हैं Chat GPT के विशेषताओं के बारे में
- आपके प्रश्नो की सटीक जानकारी आपको उपलब्ध करता है।
- रियल टाइम रेस्पॉन्स ,बहुत कम समय में जवाब तैयार
- user friendly इंटरफ़ेस सुविधाजनक डिज़ाइन
- फ्री है सभी यूजर के लिए
- बायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं।
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Chat GPT, Login, Sing Up in Hindi)
उम्मीद है आपको CHAT GPT की समझ हो गई होगी आइये जानते हैं इसका उपयोग कैसे किया जाऐगा जैसे Login, Sing up के बारे में ;
सबसे पहले आपको CHAT GPT के ऑफिसियल वेबसाइट जिसे जोकि https://chat.openai.com/ है पर जाना होगा। इसके लिए आपको गूगल या किसी भी सर्च इंजन में टाइप करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगा, यहाँ पर आपको Login और Signup का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको Sign Up वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
यहाँ पर आप ईमेल आईडी अथवा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट अथवा जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं।जीमेल आईडी से इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको जो कंटिन्यू विद गूगल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है। कंटिन्यू विद गूगल आपके लिए अच्छा रहेगा
Choose an account आने पर अपना जीमेल आईडी सेलेक्ट कर उस पर क्लिक कर देना है।
Tell us about you के निचे आपको अपना नाम दिखाई देगा। और कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा
अगले स्टेप में आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा। जिस पर आपको OTP भेजा जायेगा। उसी के निचे आपको
Do you have WhatsApp? के बगल में YES /NO भी लिखा हुआ दिखाई देगा आप OTP अपने व्हाट्सअप पर भी माँगा सकते हैं ,
OTP डालने के बाद आप में पेज आ जायेंगे।
चैट जीपीटी के क्या फायदे हैं ?| Benefits of Chat GPT in Hindi ?
चूँकि अभी कुछ ही महीने हुए हैं इसके लांच को इसलिए हर कोई चैट जीपीटी के फायदे के बारे में जानने में काफी रुचि रख रहा है। आइए नीचे आपको हम इसकी पूरी जानकारी भी प्रदान करेंगे। और जानते हैं कि आखिर चैट जीपीटी के लाभ क्या हैं।
- इसका सबसे बड़ा फायदा यूजर को यह मिलता है कि जब वह इस पर कुछ भी सर्च करता है तो उसको सीधे उस सवाल का जवाब बिल्कुल विस्तार से प्राप्त होता है। यानी कि उसे अपने सवाल की पूरी जानकारी हासिल हो जाती है।
- अगर आप अपने जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो Regenerate response बटन पर क्लिक कर आप फिर से अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं
- अगर आप सिर्फ 500 वर्ड में अपना जवाब चाहते हैं तो ये सिर्फ आपको 500 वर्ड में जवाब देगा।
- अगर आपके पास कोई कोड है उसे चेक करना चाहते हैं तो ये उसे आसानी से चेक कर बता देगा।
- जबतक आप अपने जवाब से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाते हैं ये आपको answer देता रहेगा।
- आपसे इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए एक रुपए नहीं लिए जा रहे हैं, यूजर फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकता है।
- आपको लाइक और dislike का बटन दिया जाता है।
चैट जीपीटी के क्या क्या नुकसान है(Cons of Chat GPT in Hindi)
- ऊपर हमने इसके फायदे के बारे में जाना, अब आइए हम चैट जीपीटी के डिसएडवांटेज क्या हैं अथवा चैट जीपीटी की हानि क्या है, इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं।
- जैसा की आपको पता है इसके पास अभी लिमिटेड डाटा है यानि की पहले से है उसी पर अपना रेस्पॉन्स करता है
- मौजूदा समय में चैट जीपीटी के द्वारा सिर्फ अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट किया जा रहा है। इसलिए वैसे लोग जिनको अंग्रेजी भाषा की समझ है उनके लिए ये पयोगी साबित होगा। उम्मीद है आने वाले भविष्य में अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा।
- चूँकि अभी यह पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है इसमें कुछ खामियाँ है कई आइसे प्रश्न भी है जिसका आंसर इसके पास नहीं है।
- यह अभी रिसर्च पीरियड है और फ्री भी है लोगो के यूज़ के लिए लेकिन आने वाले दिनों में इसका उपयोग करने के लिए लोगों को भुगतान करने की जरूरत हो सकती है।
क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा ?Will Chat GPT kill Google?
अभी के वर्तमान परिष्तिथि को देखें तो Chat GPT के पास लिमिटेड डाटा है जिसकी वजह से फ़िलहाल ये गूगल को पीछे नहीं छोड़ सकता है।
Chat GPT को पहले से ट्रेंनेड किया गया है इसे अभी एक लिमिट तक ही ट्रेंनेड किया गया है इसीलिए ये अभी सिर्फ सिमित जवाब दे सकता है.जबकि गूगल के पास ढेरों प्रकार से डाटा को स्टोर किया जाता है। जैसे ऑडियो, वीडियो, फोटो तथा शब्द फॉर्मेट में।
कई बार आपके सवालों के जवाब गलत भी मिल सकते हैं लेकिन दूसरी तरफ गूगल के पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला एल्गोरिथ्म मौजूद है, पहले गूगल https को इंडेक्स नहीं करता था। अभी गूगल सर्च कंसोल में https के लिए अलग कॉलम आता है।
इसीलिए अभी के समय को देखते हुए कहा जा सकता है कि गूगल को किसी भी प्रकार से चैट जीपीटी के द्वारा पछाड़ा नहीं सकता है। हालांकि चैट जीपीटी अगर लगातार अपने आपको बेहतरीन करने पर काम करता है तो गूगल को पीछे छोड़ा भी जा सकता है।
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमायें? How to Earn Money from Chat GPT?
आप सीधे तौर पर Chat GPT का आपको पैसे कमा के नहीं देगा परन्तु आप इसके टूल का सही से उपयोग कर पैसे कमा सकते हैं आइये जानते वैसे 6 तरीके जिसके माध्यम से हम पैसे कमा सकते हैं।
चैट जीपीटी से ऑनलाइन सर्विस बेचकर पैसा कमायें।
Chat GPT अभी मार्किट में बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म या वेबसाइट उपलब्ध है जिस पर आप एक फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं बस जरूरत है तो आपको अपने स्कील को डेवेलोप कर इसका यूज़ करने के तरीके के बारे में जानना। Artwork, people per hour, freelancer.com, truelancer.com इत्यादि पर फ्रीलांस की सर्विस बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इन वेबसाइट आप फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं यहाँ ढेरों काम मिलते हैं ट्रांसक्रिप्शन का काम, रिज्यूम लिखने का काम, ट्रांसलेशन का काम, प्रूफ रीडिंग का काम, एडिटिंग का काम इत्यादि। आपको बस इन कामों को Chat GPT के द्वारा करना होगा। आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।
चैट जीपीटी से ईमेल करके पैसे कमायें।
चैट जीपीटी से ईमेल :- अभी मार्केट में ईमेल मार्केटिंग बहुत चलन में है हमेशा आप ईमेल पर बेहतरीन ऑफर आते रहते हैं ,अगर आपके पास कोई बिजिनेस है और अपना कस्टमर बढ़ाना चाह रहे तो आपको ईमेल मार्कटिंग सीखना होगा ये बहुत ही आसान आप 1 घंटे से काम समय में यूट्यूब से सिख सकते हैं उसके बाद आप चैट GPT से फटाफट ईमेल टाइप कर सभी को भेज देना है। बहुत सारे लोगों को ईमेल लिखने में परेशानी होती है अब आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी चैट gpt उपयोग करने पर।
चैट जीपीटी से बिजनेस के लिए स्लोगन सर्च करके पैसे कमायें।
किसी भी राष्ट्रीय , राजकीय या किसी अन्य कार्यों में स्लोगन का बहुत बड़ा योगदान होता है। लोग हमेशा मोटीवेट करने वाले स्लोगन बनाते रहते हैं इस काम में आप चैट जीपीटी पर स्लोगन सर्च कर अपने वेबसाइट डाल सकते हैं। और अपनी कमाई कर सकते हैं
चैट जीपीटी से बिजनेस नेम सजेस्ट करके पैसे कमायें।
आज कल दुनियाँ बहुत एडवांस्ड हो गई है नये बच्चे होने माता पिता उनका नाम भी नेट पर ही सर्च करते हैं बेहतरीन नामो के लिए भी चैट gpt का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पैसे कमाने लोगों के लिए Namingforce.com वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं इस वेबसाइट पर लोग अपने कंपनी ,बिजनेस नाम की खोज के लिए आते हैं। इस वेबसाइट पर समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन होता रहता है जिसमें सिलेक्ट किए गए बिजनेस नेम को तकरीबन $300 का इनाम दिया जाता है। अगर आपके द्वारा दिया गया बिजनेस नेम प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट कर लिया जाता है, तो उसके बदले में आपको तकरीबन भारतीय रुपए में ₹21000 प्राप्त होते हैं। इस प्रकार से इस वेबसाइट पर बिजनेस नेम आईडियाज लिस्ट करने के लिए आप चैट जीपीटी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चैट जीपीटी से ब्लॉगिंग के लिए आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते हैं?
चैट जीपीटी ; अगर आपको अपने ब्लॉग से सम्बंधित किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना हो तो आप चैट Gpt का उसे कर सकते हैं आप अपने सुविधा अनुसार कितनी भी लम्बी आर्टिकल लिख सकते हैं जो भी आर्टिकल आपको चैट जीपीटी से मिलेगा उसमे आप अपने सुविधा अनुसार फेर बदल कर अपने वेबसाइट पर डाल दें। आपकी कमाई शुरू।
चैट जीपीटी से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कंटेंट क्रिएट करें
चैट जीपीटी से पैसा कमाने के लिए आप इस तरके को भी अपना सकते हैं। चैट जीपीटी से कंटेंट तैयार करना। इसके द्वारा अलग-अलग आर्टिकल को बेचना। इसके लिए आपको Listverse.com जैसी वेबसाइट पर जाना होगा। यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर टॉप 10 जैसे आर्टिकल शेयर किए जाते हैं और उसके बदले में पैसे कमाए जाते हैं। आपको करना यह है कि आपको चैट जीपीटी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टॉप 10 कंटेंट क्रिएट करना है। यह कंटेंट किसी भी चीज के ऊपर हो सकता है और उसे वेबसाइट पर लाकर अपलोड करना है। अगर आपका आर्टिकल स्वीकार किया जाता है तो आप यहां से एक ही आर्टिकल के बदले में ₹7000 तक की कमाई कर सकते हैं। बता दे कि Listverse.com वेबसाइट पर आप सामान्य आर्टिकल नहीं लिख सकते हैं। यहां पर आर्टिकल एक्सेप्ट होने के लिए आपका आर्टिकल हाई क्वालिटी में होना चाहिए और टॉप 10 से संबंधित कैटेगरी में ही होना चाहिए।
चैट जीपीटी क्या है?
चैट जीपीटी एक सॉफ्वटेर है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर काम करता है। यह आपके सवाल का बहुत सटीक और आसान भाषा में देता है। आपको बार -बार किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होती है।
चैट जीपीटी के फाउंडर कौन हैं ?
Sam Altman और एलन मस्क।
चैट जीपीटी कब लॉन्च किया गया?
चैट जीपीटी को 30 नवंबर 2022 को लॉच किया गया है।
ChatGPT का फुल फॉर्म क्या है?
ChatGPT- Generative Pretrained Transformer (जेनेरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर)
ChatGPT पर कैसे काम करते हैं ?
ChatGPT पर आप चैट सेक्शन में अपने प्रश्न को टाइप कर जवाब पा सकते हैं।
चैट जीपीटी कौन सी भाषा में लांच हुआ?
अंग्रेजी
चैट जीपीटी कौन सी भाषा काम करता है?
चैट जीपीटी अभी इंग्लिश /अंग्रेजी भाषा पर काम करता है।
Limitations ऑफ़
May occasionally generate incorrect information,May occasionally produce harmful instructions or biased content,Limited knowledge of world and events after 2021
आपको हमारा ये प्रयास कैसा लगा। कमेंट सेक्शन में आप इसे जुड़े कोई भी सवाल पूछ सकते हैं आप आंसर दिया जायेगा।