BRAUNI REFINERY 2022-23

BRAUNI OIL REFINERY APPRENTICE RECURITMENT 2022-23,APPLY LAST DATE 23.10.2022|

BRAUNI OIL REFINERY APPRENTICE RECURITMENT 2022-23,APPLY LAST DATE 23.10.2022|,इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड के द्वारा देश युवाओं के कौशल निर्माण के लिए अपरेंटिस का आयोजन किया जाता है। देश में जितने भी रिफाइनरी हैं सभी में इसका आयोजन किया जाता है। रिफाइनरी के द्वारा प्रत्येक साल अपरेंटिस के लिए आवेदन कराया जाता है।

आज हम बात बरौनी रिफाइनरी अपरेंटिस के बारे में ,बरौनी रिफाइनरी बिहार के बेगूसराय जिले में है। अपरेंटिस के लिए बरौनी रिफाइनरी में कुल 11 पदों के लिए आवेदन लिए जायेंगे। आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता ,संभावित आरक्षण (बिहार राज्य के निर्धारित आरक्षण के अनुसार )भरे जायेंगे।

Short Brief:BRAUNI OIL REFINERY APPRENTICE RECURITMENT 2022-23,Advertisement No.- BR/HR/APPR/2022-23 

Post Name BRAUNI OIL REFINERY APPRENTICE RECURITMENT 2022-23
Post TypeApprentice
Application Online Begin24-09-2022
Application Close23-10-2022
Admit card 01-11-2022 To 05-11-2022.
Written Exam Date06-11.2022
Result 21-11-2022
Document Verification28-11-2022 To 07-12-2022

Stipend : stipend will be given according to the rule of apprentice act .

Age Limit:
  • Minimum 18 years and maximum age shall be 24 years as on 30-09-2022 for General/EWS candidates. Relaxation
    of upper age limit to SC/ST/OBC(NCL)/PwBD candidates shall be extended as per Govt. guidelines
  • Marksheet/Certificate issued by Board of Secondary Education for passing Matriculation (Class X) Examination
    shall be the only acceptable document in support of age.
QualificationXII /Graduation/Diploma/ITI according to trade and post.
Official website www.iocl.com    / www.iocrefrecruit.in
 

Qualification criteria: BRAUNI OIL REFINERY APPRENTICE RECURITMENT 2022-23

  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Class XII/Graduate / Diploma /ITI /B.A./B.Sc/B.Com पास होना चाहिए।
  • आवेदक का अपने विषय और ट्रेड में कम से 50 %अंक प्राप्त होना चाहिए। तथा SC/ST and PwBD को 45 % अंकों से पास होना चाहिए।
  • आईटीआई (ITI ) धारक को अपने ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान फुल टाइम और रेगुलर कोर्स की पढ़ाई होनी चाहिए।
  • ऑनलाइन और डिस्टेंस कोर्स प्राप्त आवेदक को मान्यता नहीं दिया जायेगा।
  • आवेदक को सिर्फ अपने कोर्स ,सब्जेक्ट से रिलेटेड कोर्स /ट्रेड में अप्लाई करना होगा।
  • लेटरल इंट्री वाले आवेदक जो डिप्लमा के 2 दूसरे वर्ष में हैं वो भी अप्लाई कर सकते हैं।

क्वालिफिकेशन सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें : – CLICK HERE

पदों के अनुसार सीटों की सँख्या।

कोड 

ट्रेड /अनुशासन 

कुल सीट 

101ट्रेड अप्रेंटिस / अटेंडेंट ऑपरेटर             (रसायनिक प्लांट) अनुशासन रसायनिक56
102ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) अनुशासन-यांत्रिक6
103ट्रेड अप्रेंटिस (बॉयलर) अनुशासन-यांत्रिक9
104तकनीशियन अप्रेंटिस अनुशासन-रसायनिक6
105तकनीशियन अप्रेंटिस अनुशासन यांत्रिक6
106तकनीशियन अप्रेंटिस अनुशासन विद्युत6
107तकनीशियन अप्रेंटिस अनुशासन यंत्र प्रयोग5
108ट्रेड अप्रेंटिस – सचिवीय सहायक6
109ट्रेड अप्रेंटिस – लेखाकार5
110ट्रेड अप्रेंटिस – डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस)3
111ट्रेड अप्रेंटिस – डाटा एंट्री ऑपरेटर (कौशल प्रमाण पत्र धारक)2
   

Document verification:

  • 10 दसवीं का अंक प्रमाण पत्र ,
  • जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर 10 दसवीं का मार्कशीट को मान्यता दिया जायेगा।
  • CGPA /OGPA गणना का प्रमाण पत्र
  • 12 वीं का अंक प्रमाण पत्र ,डिप्लोमा ,आईटीआई ,ग्रेजुएशन की मार्कशीट प्रत्येक सेमेस्टर / साल का मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज /यूनिवर्सिटी /कॉलेज से होना चाहिए।
  • OBC /SC /ST /दिव्यांग /EWS आवेदकों के लिए फॉर्मेट ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। CLICK HERE

नोट : अपरेंटिस आवेदन ऑनलाइन करने से पूर्व सारे डॉक्यूमेंट को दिए फॉर्मेट के अनुसार बनवा लें। तब ऑनलाइन करें। जल्दबाजी में ऑनलाइन आवेदन ना करें।

ये भी पढ़ें।

JOIN WHATSAAP GROUP

CLICK HERE

JOIN TELEGRAM

CLICK HERE

APPLY ONLINE

CLICK HERE 

DOWNLOAD NOTIFICATION

CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *