bpsc tre 2nd phase class 6 to 8 result 2023

बिहार टीचर 6 और 8 क्लास मैथ और साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। bpsc tre 2nd phase class 6 to 8 result 2023 , इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

bpsc teacher 2nd phase 6 to 8 class result | bpsc tre 2nd phase class 6 to 8 result 2023

BPSC TRE 2 .0 Result 2023 out :- बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 6 और 8 का रिजल्ट जारी कर। BSPC ने सभी को चौंका दिया है। मात्र 15 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करना बहुत ही आश्चर्य की बात है। 1 लाख 22 हजार पदों के लिए आयोजित हुई शिक्षक बहाली फेज-2 परीक्षा का परिणाम bpsc की वेबसाइट पर देख पाएंगे।

BPSC TRE Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, दिनांक 09 .12.2023 को आयोजित इस परीक्षा का रिजल्ट आने से दोनों विषयों के कैंडिडेट बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

आप कैंडिडेट BPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर अपलोड कर दी गई है।

शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय (कक्षा छह से आठ) के स्कूलों में गणित व विज्ञान विषय के लिए 11 हजार 359 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग की वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों का रोल नंबर, नाम, रैंक व लिंग अपलोड कर दिया गया है।

गणित व विज्ञान में सामान्य का कटऑफ 80

मध्य विद्यालय के गणित व विज्ञान विषय में सामान्य श्रेणी का पुरुष कटआफ 80 व महिला का 69 अंक है। मेधा सूची में संयुक्त कटआफ के साथ-साथ प्रश्न पत्र के तीनों भाग का कटआफ जारी किया गया है। मेधा सूची प्रश्न पत्र के भाग दो सामान्य ज्ञान और तीन संबंधित विषय में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार किया गया है। भाग एक भाषा से संबंधित है। आयोग सूत्रों के अनुसार 26 दिसंबर तक सभी श्रेणी के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

आगे क्या होगा ? परिणाम औबंधिक, सत्यापन बाद होगा कंफर्म

अभी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम औपबंधिक जारी किया गया है। कुछ ही दिनों में शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग का आयोजन किया जाना है, ध्यान रहे इसमें आनलाइन आवेदन के समय समर्पित शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक अहर्ता संबंधि प्रमाण पत्रों की जांच मूल प्रति से की जाएगी। इसीलिए अपलोड किये गए सभी डॉक्यूमेंट साथ लाएं। दोनों में किसी भी प्रकार का अंतर पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की पात्रता एवं परीक्षाफल स्वत: रद समझा जाएगा।

अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेज डाउनलोड करने पर उसमें स्वत: रजिस्ट्रेशन सहित वाटरमार्क अंकित रहेगा जो पूर्व के वाटरमार्क से भिन्न है। वाटर मार्क के बिना कोई प्रमाण पत्र मान्य एवं स्वीकार्य नहीं होगा। कोई नया प्रमाण पत्र अपलोड कर डाउनलोड कर जमा करने कि व्यवस्था शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर ही अब मान्य होगी।

BPSC 6 to 8 th result रिजल्ट कैसे चेक करें

रिजल्ट चेक करने के लिए आप सभी BPSC के वेबसाइट को विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको 22/12/2023 Results: School Teacher Competitive Examination. (Advt. No. 27/2023) पर क्लिक करना होगा। https://www.bpsc.bih.nic.in/

download resultClick here
Official website Click here
whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *