Bpsc 67th PT Exam Date Announced 2022

Bpsc 67th PT Exam Date Announced 2022 |लंबे इंतजार के बाद बिहार BPSC 67 वीं पीटी परीक्षा की तारीख आ गई है। बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित होगी। 12 बजे से 2 बजे तक यह एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थी 11.00 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेंगे। इस परीक्षा का ई-प्रवेश पत्र (e- Admit Card) आयोग के वेबसाइट पर दिनांक 20 सितंबर को अपलोड कर दिया जाएगा।

उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in अथवा www.onlinebpsc.bih.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

Bihar Public Service Commission (BPSC)

BPSC 67th Combined Pre Exam Recruitment 2021

Important Dates

Application Begin : 30/09/2021Pay Exam Fee Last Date : 19/11/2021
Last Date for Apply Online :19/11/2021Correction Last Date : 29/11/2021
Re Exam Date Pre :30 September 2022Exam Date Pre : 08/05/2022

Admit Card Available Pre :20/09/2022

Download Admit Card

 Click Here

BPSC परीक्षा देने से पहले जरुरी सावधानियाँ

अधिकांश बार देखा जाता है की अभ्यर्थी की मामूली गलती के वजह से परीक्षा सेंटर पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइये जाने अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर जाने से पहले किन -किन सावधानियों को बरतना चाहिए।

  • परीक्षा सेंटर हमेशा 1 घंटे पहले पहुँचने की कोशिश करें।
  • एडमिट कार्ड पहले से प्रिंट करा कर दो कॉपी रख लें। खोने के स्तिथि में काम आयेगा।
  • परीक्षा सेंटर पर हाफ शर्ट और फुल पैंट में जायें। एक दम साधारण बन कर जायें। परेशानियाँ कम होगी।
  • जूते के जगह सैंडल या चप्पल पहन कर जायें।
  • ID कार्ड के लिए पैन कार्ड का अधिक उपयोग करें। कई बार देखा जाता है आधार कार्ड वाले अभ्यर्थी को कभी पूरा आधार कार्ड माँगा जाता है जिससे छात्रों को परेशानी होती है
  • हमेशा एक बैग रखें। उसमें अपना मोबाइल ऑफ करके रख दें।
  • बेल्ट को खोल कर बैग में रख लें।
  • घड़ी को खोल कर बैग में रख लें।
  • गले ,हाँथ या कमर में किसी भी प्रकार का कोई धागा ,कंगन आदि नहीं पहने।
  • पानी का बोतल साथ ले जायें। कई बार एग्जाम सेंटर पर पानी दूर में रखा रहता है।
  • एग्जाम सेंटर के अंदर जाने से पहले लघुशंका (पेशाब) पहले से कर लें।
  • कम से कम दो कलम अवश्य ले जायें।
  • कुछ रूपये हमेशा अपनी पॉकेट में जरूर रखें।

ये भी जरूर पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *