bihar fasal bima

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023 |बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी आवेदन शुरू

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023 |बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी आवेदन शुरू :- बिहार के सभी किसान भाइयों के लिए खुशखबरी आ गई है। बिहार के सभी ने रबी फसल की बुआई कर लिए होंगे। परन्तु उन्हें अपने फसल पर होने वाले प्राकृतिक आपदा की चिंता सताती रहती है। जैसा की आप सभी जानते हैं बिहार सरकार हमेशा से किसानों के प्रति सजग रहती है। bihar fasal bima

Sukanya Samriddhi Yojana kya hai in hindi puri jankari 2023?pdf account opening tax seving सब कामों को छोड़ पहले ये काम जरूर करें।

किसानों के फसलों की भरपाई के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। आप सभी किसान भाई बन्धुओं से आग्रह है अपने फसल की बुआई का ऑनलाइन निबंधन अवश्य करवा लें। आइये जानते हैं पूरी जानकरी के बारे में bihar fasal bima

Table of Contents

बिहार राज्य फसल सहायता योजना क्या है?

बिहार राज्य फसल सहायता योजना बिहार सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है ,इस योजना के अंतर्गत बिहार के किसानों को उनके फसल की किसी भी प्रकार से क्षति होने पर मुआवजा देने का प्रावधान है। इस योजना के द्वारा किसानों के फसलों का निः शुल्क बीमा किया जाता है फसल की हानि होने उन्हें सहयता दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को साल में दो बार ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है खरीफ में बिहार राज्य फसल सहायता खरीफ और रबी में बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी कहा जाता है।

Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana 2022 Inter Online Application Form | मुख्यमंत्री बालिका इंटर प्रोत्साहन योजना 2022-23

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana rabi 2023 ?

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2023 के अंतर्गत यदि आपकी किसी कारणवश फसल खराब हो जाती है तो प्रति हेक्टेयर आपको ₹7500 मिलेंगे 20% के नुकसान पर और यदि 20% से अधिक नुकसान होता है तो आपको प्रति हेक्टेयर ₹10000 दिए जाएंगे। बीमा की राशि सीधे आपके खाते में भेज दिया जाएगा

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana :- बिहार सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना संचालित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्राकृतिक आपदा में फसल की क्षति होने पर सरकार आपको मुआवजा देती है। इस योजना का लाभ किसान रबी और खरीफ दोनों में ले सकते हैं। इसे फसल बीमा के नाम से भी जाना जाता है। बिहार में पहले प्रधानमत्री फसल बीमा किया जाता था।

प्रधानमंत्री फसल बीमा में किसानों को प्रीमियम देना होता था और सही समय पर उन्हें मुआवजा भी नहीं मिलता था। इसी परेशानी को हल करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा फसल बीमा शुरू किया गया है। आप सभी किसान भाई निः शुल्क आवेदन कर सकते हैं।

BRFSY Rabi 2023 short detail

बिहार राज्य फसल को संक्षेप में BRFSY के नाम से भी जानते हैं। Short Details of Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023 बिहार राज्य फसल सहायता योजना की पूरी जानकारी पढ़ने से पहले उसके संक्षिप्त विवरणी को अवश्य जान लेना चाहिए।

Short Details of Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023

Post Name Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023
post TypeBihar Government Scheme
Scheme Run By Cooperative Department / सहकारिता विभाग 
Scheme Name Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana
Application modeOnline
Application start01-Jan-2023
Application close date 31-Mar-2023
Benefitsप्रति हेक्टेयर 10,000 रुपये की राशि का मिलेगी।
Fasal Name गेंहू, रबी मकई, ईख, मसूर, अरहर, चना, राइ-सरसों,आलू एवं प्याज
Official websiteClick Here
Home pageClick Here

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी में कौन -कौन से फसलों के लिए आवेदन किया जा सकता है?

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी योजना के अंतर्गत किसान भाई रबी मौसम में बोये जाने वाले सभी फसलों के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे गेंहू, रबी मकई, ईख, मसूर, अरहर, चना, राइ-सरसों,आलू एवं प्याज अगर एक से अधिक फसल की खेती कर रहे हैं तब ऑनलाइन आवेदन में फसल का नाम और बुआई का रकवा डालना होगा।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी में फसलों की सूची ?

लिस्टफसलों के नाम
गेंहू
2रबी मकई
3ईख
4मसूर
5अरहर
6चना
7राइ-सरसों
8आलू
9प्याज

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी में कौन से किसान आवेदन कर सकते हैं?

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi योजना में सभी प्रकार के छोटे -बड़े सभी किसान कर सकते हैं। वैसे किसान भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास अपनी बुआई की जमीन नहीं है वे दूसरे के जमीन पर खेती कर रहे हैं वे भी गैर रैयत किसान की श्रेणी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,इसके अलावे वैसे किसान भाई जिनके पास अपनी जमीन कम है वे दूसरे की जमीन पट्टे पर लेकर खेती कर रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। तीनो केटेगरी के किसान

  • रैयत किसान
  • गैर -रैयत किसान
  • रैयत +गैर रैयत किसान

बिहार राज्य फसल सहायता योजना क्षति किस प्रकार दी जाती है ?

Brfsy बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतगर्त मुआवजा /क्षति की राशि फसल में होने हानि के प्रतिशत पर दिया जाता है। यह दो तरके से दिया जा जाता है

  • अगर फसल की क्षति 20 % प्रतिशत है तब आवेदक को 7500 /रूपये प्रति हेक्टेयर सहायता राशि दी जाएगी।
  • अगर फसल की क्षति 20 % प्रतिशत से अधिक है तब आवेदक को 1000 /रूपये प्रति हेक्टेयर सहायता राशि दी जाएगी।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के लिए आवश्यक योग्यता क्या है ?

आइये जानते हैं बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए आवश्यक के बारे में।

  • किसान बिहार के निवासी होना चाहिए।
  • किसान बिहार में खेती कर रहे हों।
  • रैयत किसान ,गैर रैयत किसान एवं रैयत +गैर रैयत किसान आवेदन कर सकते हैं।
  • किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर की बुआई के लिए आवेदन कर सकते हैं ,
  • पंचायत ,नगर पंचायत ,तथा नगर परिषद के क्षेत्र में खेती करने वाले किसान भी आवेदन कर सकते हैं।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 रबी आवश्यक दस्तावेज ? Document for Brfsy rabi 2023?

प्यारे किसान भाई आइये जानते हैं बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 रबी में उपयोग होने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में।

   
रैयत किसानगैर रैयत किसानरैयत एवं गैर रैयत दोनों किसान
  • किसान पंजीकरण
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • अधतन जमीन रसीद का डेट खाता ,खेसरा (31 मार्च 2022 के पश्चात् निर्गत)
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • ईमेल 
  • किसान पंजीकरण
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • गैर रैयत घोषणा पत्र 
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • ईमेल 
  • किसान पंजीकरण
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • अधतन जमीन रसीद का डेट खाता ,खेसरा + घोषणा पत्र 
  • गैर रैयत घोषणा पत्र 
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • ईमेल 
नोट :- पहली बार रजिस्ट्रेशन करने में इन दस्तावेज उपयोग होगा। 

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 रबी में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023

बिहार राज्य फसल सहायता योजना Brfsy rabi 2023 apply online में आवेदन करना बहुत ही आसान है पहले दस्तावेजों को अपलोड करना पड़ता था ,परन्तु अब बिना किसी दस्तावेज को अपलोड किये ही ऑनलाइन किया जा सकता है।

यदि आप पहले ऑनलाइन आवेदन कर चुकें हैं और रबी योजना में आवेदन करना चाह रहे हैं तो आपके पास User id और पासवर्ड होगा। आपका यूजर id आपका मोबाइल नंबर होगा। इसके बाद सहकारिता विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आपको user id और पासवर्ड डालना होगा।

इसके बाद आपको माँगे गए जानकारी को सिर्फ भरना है किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं होगा। जमीन का रकवा डालना होगा। फसल का नाम ,गैर -रैयत ,रैयत ,एवं गैर -रैयत +रैयत को सेलेक्ट करना होगा।

  • आवेदन करने के बाद प्रिंट निकलेगा। रैयत किसान उस प्रिंट को अपने पास सुरक्षित रखेंगे ,
  • गैर -रैयत किसान प्रिंट को किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य से प्रमणित करा कर रखेंगे।
  • रैयत+ गैर -रैयत आवेदन के बाद प्राप्त प्रिंट को किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य से प्रमणित करा कर रखेंगे।
नोट:-आवेदन के समय किसानों को केवल फसलों का चयन एवं बुआई का रकवा अंकित करना है,निम्न स्व-प्रमाणित कागजात की प्रति निरीक्षण के समय निरक्षणकर्त्ता को उपलब्ध करानी होगी |
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023

बिहार राज्य फसल सहायता योजना का पैसा किस माध्यम से आता है।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना की राशि को किसानों के हित के लिए सीधे उनके खाते में DBT के माद्यम से भेजा जाता है। यह बहुत ही सुरक्षित और आसान माध्यम है राशि भेजने का,यदि आपका आधार बैंक खाते लिंक नहीं है तो अवश्य करायें। साथ ही SMS फैसिलिटी भी चालू करवा लें।

मात्र कुछ दिन बचे हैं जल्दी अप्लाई करें।

Apply onlineclick here
selected panchyat listclick here
payment statusclick here
join whatsapp groupClick here
join telegramClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *