दोस्तों बिहार में लम्बे समय के बाद Beltron द्वारा प्रोग्रामर पद के लिए बहाली शुरू किया गया है। बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। यदि आप BTech (CS) , BE (CS) , MCA , B.Sc Engg. (CS) , M.Sc IT डिग्री धारक हैं। तो बिना किसी देरी के तुरंत फॉर्म भरें। दोस्तों यही सबसे बढियाँ मौका है अपने घर के नजदीक रहकर अच्छी सैलरी का जॉब पाने का।
- Bihar Beltron Programmer Recruitment 2023: short overview
- Bihar Beltron Programmer syllabus 2023 kya hai ?
- Bihar Beltron Programmer 2023 की तैयारी कैसे करें।
- बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर रजिस्ट्रेशन
- बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर सिलेबस की जानकारी
- ऑनलाइन और ऑफलाइन MCQ प्रैक्टिस
- बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर भर्ती 2023 रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
दोस्तों आपको बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर 2023 भर्ती की जानकारी के लिए किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं आपको इसी वेबसाइट पर beltron programmer vacancy की पूरी जानकारी मिलेगी।
आप सभी से निवेदन बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर सिलेबस की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें।
आज इस आर्टिकल हम जानेगे। बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर की तैयारी के बारे में। लेकिन उससे पहले कुछ ओवरव्यू जान लेते हैं।
Bihar Beltron Programmer Recruitment 2023: short overview
Post Name | Bihar Beltron programmer Vacancy 2023 |
Post Type | Job Vacancy |
Vacancy Post Name | Programmer |
Application mode | Online |
Exam Conduct By | beltron bihar |
Online registration start date | 12/06/2023 |
Online registration close date | 27/06/2023 |
Application fees | General/OBC :- 1000/- SC/ST/PWD/All category female :- 250/– |
Job location | bihar |
Official website | Click here |
Bihar Beltron Programmer syllabus 2023 kya hai ?
बिहार बेल्ट्रॉन द्वारा प्रोग्रामर पद के लिए सिलेबस का निर्धारण कर दिया गया है। आप सभी इग्नू विश्वविद्यालय में पढ़ाये जाने वाले MCA कोर्स के सिलेबस से तैयारी करना होगा। सिलेबस की पूरी जानकारी आप इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों आप सभी के लिए बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर सिलेबस की पूरी जानकारी हमारे द्वारा उपलब्ध करा दिया गया। है आप सभी हमारे (बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर रजिस्ट्रेशन और सिलेबस की पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा।) को जरूर पढ़ें।
Bihar Beltron Programmer 2023 की तैयारी कैसे करें।
दोस्तों यदि बिहार में प्रोग्रामर का जॉब लेना चाहते हैं लेकिन बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर के लिए तैयारी कैसे करें (Bihar Beltron Programmer 2023 ki taiyari kaise karen) ,इसके लिए कंफ्यूज हो रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। जैसा की आप को पता है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी प्रश्न का प्रकार मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन (MCQ ) पर आधारित होगा। और परीक्षा आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि (CBT) पर होगा। साथ किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग भी नहीं है इसीलिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है।
आइये जानते हैं बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर के लिए तैयारी कैसे की जाय। बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर की तैयारी हम सभी स्टेप वाइज कर सकते हैं।
- बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर रजिस्ट्रेशन
- सिलेबस की जानकारी
- ऑनलाइन और ऑफलाइन MCQ प्रैक्टिस
बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर रजिस्ट्रेशन
बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर के लिए सबसे पहला स्टेप beltron programmer 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना है। क्योकि बिना रजिस्ट्रेशन आप तैयारी नहीं कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह करने के बाद आप अगले चरण के लिए तैयार हो सकते हैं।
बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर सिलेबस की जानकारी
दोस्तों बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर रजिस्ट्रेशन के बाद आपका अगला काम है बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर सिलेबस की पूरी जानकारी होना चाहिए। क्योंकि बिना सिलेबस के किसी भी एग्जाम की तैयारी करना जैसे खुले समुंद्र में तैरने जैसा है। जिसका कोई लक्ष्य ना हो। इसीलिए आप सभी को अपने सिलेबस दिए गये सब्जेक्ट की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
आप अपनी सुविधा के लिए बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर 2023 के सिलेबस को कॉपी में लिख लेना चाहिए या प्रिंट और पीडीऍफ़ अपने पास जरूर रखना चाहिए। आप तैयारी के लिए कॉपी तैयार कर लें। उसमे सिलेबस जरूर लिख लें। उसे प्रत्येक दिन जरूर देखें।
एक बार सिलेबस को पूरी तरह से जानने के बाद आपको अपने सुविधानुसार सभी सब्जेक्ट को पढ़ना शुरू कर देना चाहिए। साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा। किस सब्जेक्ट से अधिक प्रश्न पूछे जाने की अधिक संभावना है जैसे बेसिक कंप्यूटर ,नेटवर्किंग ,कंप्यूटर जनरेशन ,और DBMS से अधिक प्रश्न पूछे जा सकते हैं इसके साथ ही C ,C ++और java से कुछ coding के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
एक बार सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आपको सभी सब्जेक्ट को बारी से पढ़ना चाहिए। साथ जिस सब्जेक्ट में आप कमजोर हैं उसी तैयारी आप अभी से शुरू कर दें। जिससे परीक्षा आने से पहले आपकी तैयारी सही से हो पायेगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन MCQ प्रैक्टिस
बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर की तैयारी आप घर बैठे ऑफलाइन बुक की मदद से भी कर सकते हैं। इसके अलावे आप ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से पढ़ाई भी कर सकते हैं. बेहतर तैयारी के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पढ़ाई करना चाहिए। साथ रेगुलर सभी सब्जेक्ट का MCQ प्रैक्टिस जरूर करना चाहिए। जितना ज्यादा आप MCQ का प्रैक्टिस करेंगे। उतना ज्यादा ही आपको बेनिफिट्स होगा। अब आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे ,पढ़ाई के लिए कौन बुक अच्छा रहेगा।
आप amazon से भी पढ़ाई का बुक माँगा सकते हैं। निचे कुछ बुक का नाम दिया जा रहा है। आप इनसे तैयारी कर सकते हैं।
दोस्तों प्रैक्टिस के लिए आपको कम से कम एक बुक जरूर फॉलो करना चाहिए। ये आप अपनी सुविधानुसार कोई भी बुक का सिलेक्शन कर सकते हैं।
बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर भर्ती 2023 रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
bihar beltron programmer registration 2023 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले बेल्ट्रॉन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। बेल्ट्रॉन में रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आपकी सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है। आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं |
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बेल्ट्रॉन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा |
- आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा |
- जानकारी भरने के बाद अब आपसे मांगे गए सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा |
- उसके बाद आपको अपने केटेगरी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट जमा कर देना है।
- निचे सबमिट के बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर देना हैं |
- भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले |
साराँश
उम्मीद आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। आपको बेल्ट्रॉन से जुडे सभी जानकारी हमारे वेबसाइट मिलेगा। आप सभी से निवेदन है इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों को जरूर शेयर करें।
आप लोगों के मन में बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर से जुड़े कुछ सवाल होंगे। उनका जवाब निचे दिया जा रहा है। यदि आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।
Beltron programmer registration fees kitna hai ?
beltron programmer ke liy registration fees General/OBC RS 1000/, SC/ST/PWD/All category female Rs250.
what is eligibility criteria for beltron programmer 2023.
Eligibility criteria for beltron programmer isTech (CS) , BE (CS) , MCA , B.Sc Engg. (CS) , M.Sc IT.
बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर 2023 की तैयारी घर बैठे कैसे करें।
बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर 2023 की बहाली आप घर बैठे कर सकते हैं.पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़ें।
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन