Best AI logo generator

Best AI logo generator :- लोगो बनाने का टेंशन खत्म। खुद से बनाएं बेहतरीन लोगो एकदम फ्री में।

Best AI logo generator in hindi :- दोस्तों आज के समय में किसी भी कंपनी के ब्रांडिंग के लिए Logo का होना बहुत जरुरी है। नाम के बाद Logo ही किसी कंपनी /प्रोडक्ट पहचान होता है। अधिकाँश लोगों को किसी कंपनी का नाम याद हो या ना हो। लेकिन Logo याद रहता है। Logo ब्रांड का पहचान होता है। जिसमें कंपनी /संस्था के बारे में लोग बिना अधिक जानकारी के भी जान पायें।

जब पिज़्जा के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले आपको डोमिनोज़ का Logo ही याद आता है। इसी तरह जब आप स्टारबक्स कॉफी का नाम सुनते हैं तो तब आपको ताज पहनी हुई महारानी की तस्वीर याद आती है।

इसीलिए लोगो काफी महत्वपूर्ण होता है। कंपनी/संस्थान के लिए। लोगो को हमेशा अट्रैक्टिव बनाया जाता है। जिससे प्रोडक्ट का मीनिंग लोगों को आसानी से समझ में आयें।

logo designer salary

बात करें लोगो डिज़ाइनर के सैलरी की तो आज के समय में एक full time लोगो डिज़ाइनर की सैलरी कम से कम 40 हजार से लेकर 50 हजार तक हो सकता है। वहीँ बात करें part time लोगो डिज़ाइनर की तो इनकी सैलरी इनके काम के अनुसार होता है। लेकिन ये भी महीने के 20 हजार तक आसानी से कमा लेते हैं।

ऑनलाइन Logo कैसे बनायें।

आज के समय में मार्केट में कई प्रकार के के ऑनलाइन टूल वेबसाइट उपलब्ध है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन लोगो बना सकते हैं , टूल वेबसाइट ai की मदद से 1 मिनट से भी कम समय में लोगो तैयार हो जायेगा। बिना किसी किसी परेशानी के आप इस अपने लिए लोगो तैयार कर पायेंगे। आइये जानते हैं कुछ टूल वेबसाइट के बारे में जिससे आप सभी अपने लिए लोगो बना सकते हैं। ये टूल वेबसाइट फ्री और पेड दोनों होते हैं।

Best AI logo generator | Best AI logo generator for office.

Wix Logo Maker kya hai?

Wix अपने कस्टमर को वेबसाइट डेवलपमेंट, एप्प डेवलपमेंट ,प्रोफेशनल वेबसाइट ,logo जैसी ढ़ेरों फैसिलिटीज उपलब्ध करता है। यदि आप एक फ्री logo maker वेबसाइट की तलाश में हैं, जिसकी मदद से आप फ्री में अपना लोगो बना सकें तो। Wix logo maker आपके लिए सबसे बेस्ट है आप इसकी मदद से कई प्रकार के लोगो डिज़ाइन कर सकते हैं। जैसे-

  • Construction Logo
  • fashion logo
  • Fitness logo
  • food logo
  • Gaming Logo.
  • Abstract Logos
  • Circle Logos
  • Elegant Logos
  • Minimalist Logos
  • Modern Logos
  • Retro Logos
  • Text Logos
Best AI logo generator

लोगो बनाने के लिए Wix Logo Maker गूगल में टाइप करना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद आपको Get My Logo पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप Create a logo yourself के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपना लोगो तैयार कर सकते हैं।

Wix Logo Maker पर आपको पहले से बने बनायें logo भी उपलब्ध है। आप अपने जरुरत के अनुसार सेलेक्ट कर तुरंत edit भी कर सकते हैं।

Logomaster.ai kya hai ?

Logomaster.ai पॉवरफुल logo डिजाइनिंग वेबसाइट है। इस वेबसाइट की मदद से आप कोई भी प्रोफेशनल लोगो डिज़ाइन कर सकते हैं। और 100 से भी अधिक टेमपलेट उपलब्ध है। जहाँ आपको स्टार्टअप ,पर्सनल ब्रांडिंग ,इंटरप्राइजेज के अलावा और भी कई प्रकार के केटेगरी के लोगो का डिज़ाइन मिलेगा। आप इसे भी एडिट करके अपने लिए लोगो बना सकते हैं। इसके अलावे आप खुद से भी लोगो कस्टम क्रिएट कर सकते हैं।

Best AI logo generator

Logomaster benefits

आइये जानते हैं logomaster ai टूल्स के बेनिफिट्स के बारे में।

  • 5 मिनट से भी कम समय में आप बेहतरीन लोगो डिज़ाइन कर सकते हैं।
  • किसी भी केटेगरी स्टार्टअप ,बिज़नेस ,ब्रांड के लिए लोगो टेमपलेट बने बनाये।
  • आप खुद से भी लोगो डिज़ाइन कर सकते हैं।
  • लोगो को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

नोट :- Logomaster से लोगो बनाना फ्री है लेकिन डाउनलोड करने के लिए आपको पेड सर्विस लेना होगा।

Looka tool kya hai?

क्या होगा जब आप लोगो बनाये और आपको ये पता चल जाये किसी कलर पर आपका लोगो कैसा दिखेगा। तब आपको Looka फ्री लोगो मेकर वेबसाइट को आप जरूर विजिट करें। टी-शर्ट पर , बुक पर ,बैग पर या किसी भी वस्तु पर आपका लोगो कितना अट्रैक्टिव दिखेगा। क्योंकि लोगो जितना ज्यादा अट्रैक्टिव होगा। लोग उसे बार-बार देखेंगे।Logo का preview आप सभी चीजों पर ऑनलाइन देख पायेंगे ।

Looka benefits in hindi

  • फास्ट लोगो मेकर वेबसाइट
  • ऑनलाइन लोगो preview के जरिये आप सभी प्रोडक्ट पर चेक कर सकते हैं।
  • लोगो को आप घर बैठे मँगवा सकते हैं।
  • 1 मिनट से भी कम में लोगो बन जाता है।

brandmark ai kya hai

brandmark एक बेहतरीन डिजाइनिंग टूल वेबसाइट है। इस वेबसाइट की मदद आप अपने बिज़नेस के लिए बेहतरीन Logo design,Social profile icons,Business card designs,Animated designs,Letterhead templates,Social media designs,Presentation templates,Brand guide, खुद से डिज़ाइन कर सकते हैं। आप पहले से बनाये हुए टेमपलेट की मदद ले हैं।

brandmark benefits

brandmark डिजाइनिंग टूल वेबसाइट बेनिफिट्स के बारे में आप लोगों जरूर जानना चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे में।

  • किसी भी केटेगरी के लोगो के आप आसानी से बना सकते हैं।
  • brandmark के जरिये आप बेहतरीन लोगो डिज़ाइन कर सकते हैं।
  • इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
Best AI logo generator

designs.ai kya hai?

designs.ai एक बहुत ही पावर फूल ai designing tool है। यहाँ आप डिजाइनिंग के सभी काम कर सकते हैं लोगो बनाने से लेकर इमेज क्रिएशन ,voice ओवर ,FACE SWAPPER जैसे सभी काम मात्र 1 मिनट से कम समय में कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। बिना किसी मदद के आप सभी काम कर हैं।

Best AI logo generator

designs.ai benefits

आइये जानते हैं designs.ai benefits के बारे में।

  • इस्तेमाल करने में बहुत आसान है।
  • Auto-generates thousands of project variations
  • Analyzes your data to suggest the best content
  • Includes auto-resizing and content replacement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *