Cheapest business to start from home in hindi

कम पूँजी में इन बिज़नेस को स्टार्ट करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। Cheapest business to start from home in hindi.

दोस्तों आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस करना चाहता है। नौकरी से ज्यादा पैसा बिज़नेस में है। लेकिन बिज़नेस की सबसे बड़ी बात है इसे करने में पैसा लगता है। बहुत सारे बिज़नेस ऐसे भी हैं जिसे शुरू करने में लाखों रूपये लगते हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे। सबसे कम पूँजी में बेहतरीन बिज़नेस आईडिया के बारे में। जिसे करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। और इन बिज़नेस को करने में आपको लॉस लगने का बहुत कम चांस है। आइये जानते हैं Cheapest business to start from home in hindi के बारे में।

20+Cheapest business to start from home in hindi

दोस्तों आप सभी के लिए निचे 20 सबसे बेहतरीन बिज़नेस आईडिया दिए जा रहे हैं। जिसे आप शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन बिज़नेस को शुरू करने में आपको बहुत ही कम पूँजी की आवश्यकता होगी।

agroranto.com

मशरूम की खेती Village Business Ideas mashroom farming

मशरूम की खेती Village Business Ideas mashroom farming :- दोस्तों यदि आपका गाँव ,शहर से नजदीक है तब आपको मशरूम की खेती करना चाहिए। अभी के समय में मशरूम शहरों और गाँव में लोग अधिक खाते हैं ताजे मशरूम की माँग मार्केट में बहुत अधिक है। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के लोग इसे खाना पसंद करते हैं। मशरूम की खेती के लिए आपको खेत की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए आपको एक छायादार शेड की आवश्यकता होती है। जहाँ पर्याप्त रौशनी, हवा और उपयुक्त मात्रा में नमी हो। ठंड के दिनों में आप मशरूम की खेती झोपडी में भी कर सकते हैं। लेकिन सालों भर मशरूम की खेती के लिए आपको मशरूम प्लांट की आवश्यकता होगी।
button mashroom farming :- वैसे तो मार्केट में कई तरह के मशरूम मिलते हैं लेकिन खाने के मामले में सबसे ज्यादा बटन मशरूम खाया जाता है। इसीलिए आपको बटन मशरूम की खेती अवश्य करनी चाहिए।
सरकार द्वारा मशरूम की खेती के लिए अनुदान दिए जाते हैं। आप बिहार हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा किसानों को मशरूम की खेती पर सब्सिडी भी दिया जरा रहा है। आप बिहार हॉर्टिकल्चर वेबसाइट से भी ऑनलाइन अप्लाई करके सब्सिडी पा सकते हैं। और कम लागत में मशरूम बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
मशरूम खेती के आपको किसी विशेष ट्रेनिंग के आवश्यकता नहीं होती है। मात्र 1 सप्ताह की ट्रेनिंग में भी आप मशरूम की खेती करना सीख सकते हैं। मशरूम की खेती करके आप महीने के हजारों रुपयों की कमाई कर सकते हैं।

स्वदेशी उत्पादों के विक्रेता

Village Business Ideas in Hindi– मार्केट में गाँव में बनाये जाने वाले स्वदेशी उत्पादों की अधिक कीमत मिलती है। गाँव के लोग अपने कलाकारी और गाँव में मिलने वाले चीजों से अच्छी कई तरह के प्रोडक्ट बनाते हैं इन प्रोडक्ट की मार्केट में अधिक माँग होती है

गाँव में मिलने वाले स्वदेशी प्रोडक्ट की क्वालिटी मार्केट में मिलने वाले से अधिक होती है। हरेक शहर में अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट का उपयोग लोग करते हैं। राजस्थान में लोग पानी को ठंडा रखने के लिए एक झोला बनाते हैं जिससे पानी गर्मी में ठंडा रहता है। बिहार के मधुबनी में लोग मखाने से कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाते हैं।

सब्जी की खेती

Village Business Ideas in Hindi- गाँव में सबसे कम पूँजी में किया जाने वाला बिज़नेस है फल और सब्जी। वैसे किसान जिनका गाँव शहर से नजदीक है वे सब्जी का खेती करना पसंद करते हैं। सब्जी की खेती से किसान रोज की कमाई करते हैं।सब्जी की खेती से किसान अच्छी कमाई करते हैं। सब्जी को अधिक दिन तक स्टोर करने की जरूरत नहीं होती है। इसीलिए लोग सब्जी की खेती करते हैं उसे रोज अपने नजदीक के मार्केट में आसानी से बेच कर अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

यदि आप भी सब्जी उत्पादन करना चाहते हैं और सरकार के योजना लेना चाहते हैं तो आपको बिहार सरकार हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के सब्जी योजना का लाभ मिल सकता है। बिहार सरकार सब्जी उत्पादक किसानों को सब्जी की खेती के लिए सब्सिडी देते है।

कम पूँजी में इन बिज़नेस को स्टार्ट करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।Cheapest business to start from home in hindi.

घरेलू खाद बनाना

आज लोग घर में ही खाद बना कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। घरों से भी खाद के बिजेनस को शुरू किया जा सकता है। लोग अपने किचन गार्डन ,और बागवानी के लिए खाद का उपयोग करते हैं।घरेलू खाद बिज़नेस कोई भी बहुत ही कम पूँजी में शुरू कर सकता है। इसके लिए किसी खास ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होती है। घरेलु खाद बनाने के लिए अधिक सामानों की आवश्यकता नहीं होती है।

घरेलु खाद बनाना बहुत ही आसान है। घरों में जो भी फल,फूल सब्जियों के के छिलके बचते हैं उन्ही से घरेलु खाद बनाये जाते हैं। आज मार्केट में कई तरह के घरेलु खाद बनाने की मशीन भी आ गई है। जिससे लोग आसानी से खाद बना कर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके सकते हैं।

पशु आहार के उत्पाद

गाँव में अधिकाँश लोग कोई ना कोई पशु को अवश्य पालते हैं। जिसमें गाय ,भैस ,बकरी प्रमुख पशु हैं जिसे अधिकाँश घरों में पाला जाता है। पशु आहार बिजनेस से लोग आज के समय में अच्छी कमाई कर रहे हैं। पहले की तुलना में अब लोग खेतों में पशुओं को चराना कम दिए हैं। अब पशुओं के लिए बने बनाये आहार मिलते हैं जिसे लोगसीधे अपने पशुओं को खिलाते हैं।पशु आहार बिज़नेस आज के समय में गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है लोग आज पशु आहार दुकान खोल कर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

सीमेंट खिड़की ,चौखट , निर्माण का व्यवसाय

गाँव और शहर में सीमेंट से बने सामानों की माँग दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। लोग सीमेंट से बने चौखट ,वेंटीलेटर ,खेतों के लिए खंभे का उपयोग कर रहे हैं। सीमित से बने ये सभी सामान बहुत अधिक मजबूत और टिकाऊ होते हैं। शहरों में सीमेन्ट के ईटों की बिक्री अधिक है। सीमेंट के ईटों का उपयोग घरेलु काम के साथ सड़क बनाने के काम में आता है।
सीमेंट से बने सामानों का बिजनेस करके आज लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। आप भी बहुत ही कम लागत में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।

लकड़ी के उत्पाद :-

लकड़ी के बिजेस आज जोरों पर है इसके बिज़नेस से लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। लकड़ी बने बर्तन ,फर्नीचर, डोर, खिड़कियाँ, फ्रेम, कवरिंग, चौखट का उपयोग सदियों से हमारे घरों में किया जा रहा है। आज भी लोग लड़कियों समानों की खरीदारी करना पसंद करते हैं।
यदि आप भी लकड़ी का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इसके कई उत्पाद बना कर ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकते हैं।
लकड़ी से बने पूजाघर ,दीप ,बर्तन ऑनलाइन खूब बिक रहे हैं और लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। आप भी इस बिज़नेस को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। गाँव में सीमेंट के बने खम्बे से लोग पशुओं के शेड का निर्माण करते हैं। सीमेंट से बने ईट सड़क और घर बनाने के काम में आते हैं।

फल का बिज़नेस

फल का बिजेनस गांव में शुरू करके भी अच्छी कमाई की जा सकती है। शहर के लोग फ्रेश और आर्गेनिक फलों के लिए अधिक पैसे देने को भी तैयार रहते हैं। यदि आप भी फल उत्पादन करने वाले किसान हैं तो आप अपने में बिकने वलए फलों की खेती कर सकते हैं।
अभी के समय में लोग strawberry , ड्रैगन फ्रूट की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। फलों के अच्छी क्वालिटी के लिए आप पाली हाउस में खेती कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप बिहार से हैं तो आपको बिहार सरकार के द्वारा फलों के उत्पादन करने के लिए सब्सिडी भी दिया जा रहा है। बिहार सरकार के बागवानी मिशन योजना इस योजना के जरिये किसान कई तरह के फसलों उपजा सकते हैं। सरकार द्वारा अमरूद, आँवला, नींबू, बेल, लेमनग्रास, पपीता, गेंदा फूल, ड्रैगन फ्रूट एवं स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है।

डेयरी फार्मिंग

दूध और दूध से बने प्रोडक्ट की माँग मार्केट में हमेशा बनी रहती है। गाँव में दूध का बिज़नेस कई सालों से चलता आ रहा है। आज भी बहुत सारे लोग दूध का बिज़नेस कर रहे हैं। आप भी दूध का बिज़नेस करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज के समय में लोग दूध से बने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। डेयरी फार्म खोलने के लिए भी सरकार आपको अनुदान देती है। आप 10 लाख रूपये तक का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।डेयरी फ़ार्मिंग करके लोग दूध ,दही ,घी बेच कर कमाई कर रहे हैं। मार्केट में A2 नाम से घी बेचे जा रहे हैं। जिससे लोगों की अच्छी कमाई हो रही है।

पोल्ट्री फार्मिंग:-

गाँव में पोल्ट्री फार्मिंग भी एक बेहतरीन बिज़नेस के रूप में उभर रहा है। आज लोग पोल्ट्री फार्मिंग करके लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं, पोल्ट्री फार्मिंग बिज़नेस में लोग मुर्गा ,मुर्गी ,भेड़ ,बतख का पालन करते हैं। मार्केट में देशी अंडे और फार्म के अंडे की माँग हमेशा रहती है।
बिहार सरकार पोल्ट्री फार्मिंग फार्म खोलने के लिए 10 लाख रूपये से लेकर 20 लाख रूपये तक का अनुदान रही है। आज बिहार में लोग पोल्ट्री फार्मिंग फार्म खोल कर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

आटा चक्की

गाँव में बहुत ही काम पूँजी में सबसे अच्छा बिज़नेस आटा चक्की का है। एक आटा चक्की के जरिये आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज के समय में आटा चक्की को सोलर से भी चलाया जा रहा है। सोलर से चलने वाले आटा चक्की से अधिक बचत होती है। साथ ही बिजली की भी बचत होती है। आप छोटे से आटा चक्की से भी इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते हैं।
आटा चक्की में आप कई तरह के अनाजों का आटा बना कर उसे मार्केट में भी बेच सकते हैं। आटा चक्की व्यवसाय से आप महीने के लिए करीब 30,000 रुपये से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोल कर लोग गाँव में भी महीने के 25 हजार रूपये से लेकर 30 हजार रूपये तक की कमाई कर रहे हैं। आज हरेक घर में इलेक्ट्रिक समानों का उपयोग होता है। आयरन ,कूलर ,AC ,पखें ,गीजर ,मोबाइल और भी कई प्रकार के यन्त्र हैं जिससे ठीक करके लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं।

इसके अलावे इलेक्ट्रिक सामानों को भी बेचा जाता है। जिससे कमाई होती है। गर्मी के दिनों में पंखे और ठण्ड के दिनों में गीजर ,हीटर बिकने वाले प्रमुख उपकरण होते हैं।

दवाई दुकान

दवाई दुकान का बिजनेस बहुत है अच्छा बिज़नेस है। लोगों के लिए दवाई बहुत ही जरुरी है। गाँव में दवाई दुकान खोल कर भी लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं।
बहुत सारे लोग डॉक्टर से सलाह लेने के बाद अपने गाँव में दवाई लेना पसंद करते हैं. जनऔषधि दवाई दुकान भारत सरकार हरेक प्रखड में खोल रही है। यदि आपके पास भी B फार्मा की डिग्री है तब आप भी अपने गाँव में जान औषधि केंद्र खोल सकते हैं।
दवाई दुकान खोलने से पहले आप लाइसेंस लेना अनिवार्य है साथ ही सही जगह भी होना चाहिए। दवाई दुकान को हमेशा गाँव के चौक चौराहे पर खोलना चाहिए।

कार/बाइक सर्विसिंग

कार /बाइक सर्विसिंग व्यवसाय बहुत लोकप्रिय है क्योंकि आजकल सभी लोग कार या बाइक का उपयोग करते हैं और इन वाहनों को नियमित रूप से रखभाल की आवश्यकता होती है।आज के समय में घर बैठे बाइक की पूरी सर्विसिंग हो जाती है। और कस्टमर को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। आप भी बाइक सर्विस बिज़नेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक बाइक सर्विस का लोग 200 से 300 रूपये चार्ज करते हैं। आप दिन के 4 बाइक सर्विस भी करते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं।

हर्बल खेती का बिजनेस

हर्बल खेती के जरिये आज किसान लखपति बन रहे हैं वैसे किसान जिनके पास अच्छी मात्रा में जमीन है वे आज हर्बल खेती खेती करके सालाना लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। हर्बल खेती में हर्बल खेती में, जड़ी-बूटियों, वनस्पतियों और अन्य प्राकृतिक उत्पादों की खेती की जाती है। जिसका उपयोग दवाई बनने के काम में आता है। आयुर्वेदिक ,सौंदर्य उत्पादों के लिए हर्बल खेती की जाती है। हर्बल खेती के लिए किसानों को दवाई कम्पनियाँ खुद संपर्क करती है। साथ एडवांस्ड पेमेंट भी करती है। जिससे किसान की कमाई होती है।

लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस

लेबर कंट्रैक्टिंग बिजनेस एक ऐसा व्यवसाय है जिसे गाँव से आसानी से चलाया जा सकता है। गाँव में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें नौकरी के लिए दूसरे शहर और दूसरे राज्य में जाना होता है। लेकिन वहाँ जाने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिलती है। यही पर लेबर कांट्रेक्टर का काम शुरू होता है। लेबर कांट्रेक्टर अपने पास सभी प्रकार के मजदूरों को रखता है। उन्हें काम दिलवाता है। लेबर कांट्रेक्टर बड़े बड़े बिल्डर से कॉन्ट्रैक्ट करता है और लेबर की पूर्ति करता है। यदि आपके पास भी एक फील्ड का जानकारी है तो आप लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं। और महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं।

प्याज स्टोरेज करने का बिजनेस

प्याज स्टोरेज करने का बिजनेस के जरिये आज किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। यदि आपके पास गाँव में जमीन है तो आप अपने जमीन पर प्याज स्टोरेज का गोदाम बना कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। अधिकाँश किसान अपने प्याज को स्टोर करने के लिए गाँव से दूर जाना होता है। जिससे किसान की लगत बाढ़ जाती है। यदि किसान को उनके नजदीक में ही प्याज स्टोर की करने जगह मिल जाय तो उनका काम आसान हो जायेगा।
किसानों के साथ -साथ आप की कमाई हो जायेगी। मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो प्याज स्टोर बनाने का काम करती है।

आचार का बिजनेस

आचार के बिना भारत के लोगों का पेट नहीं भरता है। भारत के हरेक राज्य में अलग-अलग प्रकार के अचार बनते हैं। और सभी लोग खाने में हमेशा अँचार खाना पसंद करते हैं। आचार का बिजनेस करके आज लोग लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। आचार का मार्केट करोड़ों का है। आप छोटे स्तर से भी अँचार का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।आचार का बेचने के लिए आप दुकान -दुकान सम्पर्क भी कर सकते हैं। खुद का भी दुकान खोल कर महीने के 40 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये बिज़नेस आईडिया पसंद आये होंगे। आप अपने पूंजी के अनुसार किसी भी बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *