8 Free AI Voice Generators

8 Free AI Voice Generators :- ये आवाजें यूट्यूब ,रील्स और वीडियो में लगायें। बम्फर पैसा कमायें।

8 Free AI Voice Generators दोस्तों आजकल हर जगह AI Tool छाये हुए हैं। वीडियो एडटिंग,मार्केटिंग ,आर्टिकल राइटिंग हर जगह AI tool का खूब यूज किया जा रहा है। लोगो AI tools earning की मदद से पैसे कमा रहे हैं।

इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,यूट्यूब ,आपको ढेरों रील ,पोस्ट स्टोरी में आपको AI image ,AI video,और AI voice देखने को मिल जायेंगे। इन सभी AI टूल्स की मदद से लोग अपना बिज़नेस ग्रो कर रहे हैं। आपको AI voice जनरेटर की आवाज पर कई रील्स मिले होंगे। आज कल AI voice generator बहुत यूज किया जा रहा है।

किसी भी टोन में आपको आवाज मिल जायेगा। ये उन क्रिएटर के लिए वरदान है। जिन्हे अपनी आवाज वीडियो में देना पसंद नहीं या या उनकी आवाज अच्छी नहीं है।

मार्केट में ढेरो AI tools उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ फ्री और पेड है। आइये जानते free ai voice generator tools के बारे में।

8 Free AI Voice Generators in hindi.

आप के लिए नीचे कुछ ai voice generator free tools in hindi उपलब्ध कराये जा रहे हैं। आप इन ai voice tool की मदद से अपने वीडियो ,रील्स ,ऑडियो में इस्तेमाल करके बेहतरीन आवाज का उपयोग कर सकते हैं।

8 Free AI Voice Generators list

  1. Murf.AI
  2. Audiosonic
  3. Speechify
  4. LOVO
  5. Resemble.AI
  6. Synthesys
  7. ElevenLabs
  8. PlayHT

Murf.AI

Murf.AI एक बहुत बेहतरीन AI tool है जिसकी मदद से आप कई सारे काम कर सकते हैं। चाहे वीडियो एडटिंग और voice जनरेशन करना इसकी मदद से आप चुटकी में कर सकते हैं। इसके बहुत सारे फीचर है जिनका उपयोग करके आप अपने बुसिनेस में कर सकते हैं। murf .ai के text to voice generator फीचर बहुत ही कमाल का है।

Murf.ai text to voice generator के जरिये आप फ्री में voice जेनेरेट कर सकते हैं। इसके अलावे आप E-Learning Module,Audio Ad,IVR System,Audiobook,Public Announcement,Podcast,Personal Listening,Presentation,Article & Blog के लिए भी audio और video तैयार कर सकते हैं।

murf ai hindi :- murf ai voice makerके जरिये आप हिंदी सहित 50 से अधिक भाषा में आवाज बना सकते हैं। murf ai free है आप बहुत ही आसानी से ऑडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Audiosonic voice generators kya hai?

Audiosonic voice generators :- यदि आप एक बेहतरीन AI voice tools की खोज में हैं तो आपके लिए Writesonic ने Audiosonic voice ai tool बनाया है इस टूल की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट को ऑडियो में बदल सकते हैं ,आवाज को मेल और फीमेल दोनों तरह के टोन में ऑडियो जेनरेट कर सकते हैं।

Audiosonic ai टूल एक TTS मॉडल पर काम करता है। Text to sound के जरिये आप जो सुनना चाहते हैं उसे लिखना होगा। उसके बाद ये आपके सेलेक्ट किये वौइस् के अनुसार audio जेनेरेट कर देगा।

Speechify

Speechify एक बहुत ही बेहतरीन टूल वेबसाइट इस वेबसाइट के जरिए आप voice maker ,Voice Cloning,AI Voice Studio जैसे फैसिलिटीज का फायदा आसानी से ले सकते हैं। speechify के text to speech फीचर के जरिये आप टेक्स्ट लिख कर आवाज create कर सकते हैं।

Voice Cloning :- specechify के इस बेहतरीन फीचर के में आपको आवश्य जानना चाहिए। कई बार ऐसा होता है हमें दूसरे की आवाज अच्छी है। और आप उन्हीं के आवाज जैसा ऑडियो अपने वीडियो में लगाना चाहते हैं तो ये आपके काम का है। इस टूल की मदद से आप वौइस् क्लोनिंग कर सकते हैं।

speechify google extension के जरिये आप google docs ,पीडीऍफ़ को आसानी से सुन सकते हैं। Speechify एक उपयोग आप एंड्राइड ,IOS ,MAC जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से कर सकते हैं।

LOVO

lovo वेबसाइट के जरिये आप बहुत सारे काम सकते हैं। बहुत ही आसानी से कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के। आइये जानते lovo वेबसाइट के बारे में।

LOVO Text to Speech के जरिये आप टेक्स्ट लिख कर ऑडियो बना सकते हैं इसे आप mp3 फॉर्मेट में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। कितने भी लम्बे टेक्स्ट हो ये आसानी ऑडियो में कन्वर्ट कर देता है।

lovo AI Writer की सहायता से आप बहुत ही आसानी से किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं। आर्टिकल पूरी तरह से seo फ्रेंडली होता है।

Lovo Online Video Editor के जरिए आप ऑनलाइन वीडियो एडिट कर सकते हैं। आप पहले से बने बनाये टेमपलेट भी use कर सकते हैं।

8 Free AI Voice Generators

Lovo ai art generator :– इस की जरिये आप टेक्स्ट /प्रोम्पट लिख कर इमेज बना सकते हैं। इमेज पसंद नहीं दुबारा भी जेनेरेट कर सकते हैं।

आप Lovo का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं इसके बाद आपको paid प्लान की आवश्यकता होगी।

Resemble.AI

Resemble.AI एक मल्टीटास्किंग वेबसाइट है। इस वेबसाइट की मदद से आप बिज़नेस को आगे ले जा सकते हैं। आप अपने बिज़नेस के ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए Speech Localization,Speech to Speech,Text Generation,AI Voice Cloning,Speech Enhancement, टूल का उपयोग कर सकते हैं। इस बेहतरीन टूल की मदद से आप प्रोफेशनल ऑडियो तैयार कर सकते हैं।

साथ ही मार्केटिंग के लिए वौइस् क्लोनिंग और टेक्स्ट जनरेशन टूल के जरिये अपने कस्टमर को प्रोडक्ट की आकर्षित कर सकते हैं। स्पीच टू स्पीच टूल के जरिये लाइव ऑडियो generate कर सकते हैं।

आपकी की आवाज और टेक्स्ट 100 से भी भाषा में बदल सकता है। यूजर की बात करें तो अभी तक लाखों यूजर इसका उपयोग कर रहे हैं।

Synthesys

Synthesys AI कमाल का वेबसाइट है इस वेबसाइट की मदद से आप अपने बुसिनेस को बहुत अच्छे से चला सकते हैं। आपको मार्कटिंग से लेकर ब्रांडिंग तक यह वेबसाइट काम आयेगा। इस वेबसाइट में ढेरों फीचर हैं , ये आपके लाखों के रुपयों की बचत कर सकता है।

मार्केटिंग के प्रोफेशनल voice की आवश्यकता होने पर यहाँ 100 अधिक भाषा और टोन में ऑडियो मिलेगा। जिसकी मदद से आप ऑडियो प्रचार कर सकते हैं। वेबसाइट /बिज़नेस प्रमोशन के लिए वीडियो बनाना हो। आपको कई प्रोफेशनल वीडियो टेमपलेट मिलेगा। जिसकी मदद आप एक मार्केटिंग के लिए वीडियो बना सकते हैं।

Synthesys text to voice के जरिये आप टेक्स्ट लिख कर ऑडियो जेनेरेट कर सकते हैं आप अपनी पसंद के अनुसार मेल /फीमेल दोनों वॉइस टोन का सिलेक्शन कर सकते हैं।

ElevenLabs

ElevenLabs voice generator बहुत ही बढियाँ टूल है। इंस्टाग्राम रील्स ,स्टोरी ,यूट्यूब स्टोरी हर जगह पर इसके वॉइस का बहुत ही उपयोग किया जा रहा है। आप अपने वीडियो आवाज के लिए इस टूल की मदद ले हैं।

ElevenLabs पर 150+ ai वॉइस अलग वॉइस टोन और भाषा में मिल जायेगा। इस AI टूल्स की मदद लोग लाखों कमाई कर रहे हैं। आप भी इसका फ्री में यूज़ कर सकते हैं।

ElevenLabs के जरिये आप हिंदी में वॉइस जेनेरेट कर सकते हैं।

PlayHT

PlayHT वेबसाइट इस्तेमाल आप अपने बिज़नेस /मार्केटिंग /वीडियो मैकिंग इत्यादि कहीं भी कर सकते हैं। आपको एक बार इस बेहतरीन वेबसाइट का यूज़ जरूर करना चाहिए।

AI Voiceovers for Videos,Audio Publishing,Audio Storytelling,Conversational AI,Custom Voice Creation,E-Learning,Podcasts,Gaming,IVR Systems,Translation & Dubbing,Voice Accessibility,Voice API,इत्यादि प्रोडक्ट आपको playHT वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *