12th ke bad share market me career kaise banayen

[2024] 12th के बाद शेयर मार्केट में करियर बनायें। जॉब,सैलरी की पूरी जानकारी।

12th ke bad share market me career kaise banayen अगर आप भी बारहवीं पास हैं इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावे अलग फील्ड में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं पैसों की कमी के कारण भी दूसरे फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है शेयर मार्केट में करियर बनाना।

आपने बहुत बार सुना होगा लोग शेयर मार्केट पैसा लगाते हैं और करोड़ो रुपया कमाते हैं लेकिन इसी के साथ ये भी सुनने को मिलता है की लोगों के पैसे डूब गये। आखिर ऐसा क्यों होता है। देखिए अगर आप शेयर मार्केट की पढ़ाई करके पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो करोड़ों कमा सकते हैं बिना किसी जानकारी के पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो लाखों रुपया डूबा सकते हैं। इस ब्लाॅग में आप Share Market career Course in Hindi विस्तृत जानकारी के बारे जानेंगे कि आप कौन से ऐसे कोर्स कर सकते हैं, जिसके बाद आपको शेयर बाजार की नाॅलेज हो जाएगी और अच्छी जाॅब्स भी पा सकेंगे।

शेयर मार्केट ही एक ऐसा फील्ड है जिसमें आपको ज्यादा पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं होती है वैसे अगर आपके पास पैसे हैं तो किसी अच्छे संस्थान से डिप्लोमा कोर्स जरूर करना चाहिए ।

HCL Techbee kya hai ,इंजीनियर बने मात्र एक में ये भी पढ़ें

12th ke bad share market me career kaise banayen

12th के बाद आप शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं , भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान के द्वारा कोर्स कराये जाते हैं इसके अलावे NIFM [नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मार्केट] ,BSE academy जैसी सरकारी संस्थान भी शेयर मार्केट के कोर्स संचालित करते हैं इन संस्थान में एडमिशन के पहले एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। जिसके बाद स्टूडेंट को एडमिशन मिलता है। यहां शेयर बाजार से जुड़े कई कोर्स कराये जाते हैं इसमें बेसिक से लेकर एडवांस्ड तक शामिल है। शेयर मार्केट से जुड़े सभी जानकारियों के लिए आप हमारे आर्टिकल पूरा पढ़े।

highlights for the Certificate Course in Stock Market in hindi ?

कोर्स नामशेयर मार्केट
कोर्स प्रकारडिप्लोमा, बैचलर
कोर्स अवधि2 से 3 साल
योग्यता12वीं पास या ग्रेजुएशन
संस्थानIFMC,NSE academy,BSE academy,Nifty Trading Academy,NIFM
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स Stock Broker, Equity Dealer, Stock Market Analyst, Relationship Manager, Terminal Operator etc

Share Market क्या है

वैसी सभी कम्पनियाँ के शेयर जिन्हें लोग आसानी से खरीद और बेच सकते हैं ये सभी कम्पनियाँ अपने शेयर के मार्केटिंग लिए भारत सरकार के NSE और BSE एक्सचेंज पर लिस्ट होती है। लोगों के द्वारा इन्हीं दो एक्सचेंज पर कंपनियों के शेयर को ख़रीदा और बेचा जा सकता है। इसी प्लेटफॉर्म को शेयर मार्केट कहा जाता है। उदहारण के तौर पर आप सब्जी मंडी से सब्जी विक्रेता से सब्जी खरीदते हैं बदले में उसे पैसे देते हैं लगभग ऐसा ही कांसेप्ट है।

Share Market Course क्या है?

शेयर मार्केट कोर्स के पढ़ाई के दौरान आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताया जाता है। शेयर मार्केट कोर्स के दौरान आपको शेयर मार्केट के सभी बेसिक से लेकर एडवांस्ड जानकारी जैसे इन्क्लूजन थ्योरी, फंडामेंटल, कैंडल चार्ट पैटर्न और टेक्निकल एनालिसिस इत्यादि के बारे में बताया जाता है।

share market course kaise sikhen

शेयर मार्केट का कोर्स 6 महीने ,2 साल और 3 साल के भी होते हैं। आप सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर सकते हैं। इस दौरान आपको कैपिटल मार्केट, कमोडिटी मार्केट, डेरिवेटिव मार्केट और फॉरेक्स मार्केट जैसे मार्केट की पूरी जानकारी मिलती है। इनमें से किसी भी कोर्स को करने के बाद आपने करियर फाइनेंस सेक्टर बना सकते हैं।

Share Market Course क्यों करना चाहिए।

वर्तमान में करियर बनाने के लिए ढेरों ऑप्शन मौजूद है लेकिन इन सबों के बाबजूद जब कमाई की बात आती है तब कोई भी ऐसा करियर नहीं है जो कम खर्च पर आपको को एक बेहतरीन कमाई का जरिया देता है। शेयर मार्किट आपको बहुत सारे ऑप्शन देता है।

  • अच्छी नौकरी :- शेयर मार्केट के किसी भी कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं होती है। आपके लिए बहुत सारे फाइनेंस कंपनियों में नौकरी के दरवाजे खुले रहते हैं।
  • आकर्षक सैलरी :- शेयर मार्केट कोर्स करने के बाद आपको आकर्षक सैलरी ऑफर की जाती है।
  • खुद का कंसल्टेंसी सर्विस :- शेयर मार्केट कोर्स के बाद आप अपना खुदका कंसल्टेंसी सर्विस सेंटर खोल सकते हैं।
  • यूट्यूब वीडियो :- आप शेयर मार्केट से जुड़े यूट्यूब वीडियो बना कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Share Market Course कितने दिनों का होता है?

Share Market Course 6 महीने से लेकर 3 साल तक का हो सकता है ये आपके कोर्स पर निर्भर करता है

डिप्लोमा6 महीने से 1 साल तक का
ग्रेजुएशन3 साल तक
पोस्ट ग्रेजुएशन5 साल तक

Share Market Course short term

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का SBI कोर्स

इस कोर्स को खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल बैंकिंग पेमेंट सिस्टम के बारे में बेसिक जानकारी देने के लिए तैयार किया गया है। यह एक सर्टिफिकेशन कोर्स है.इस कोर्स की अवधि 6 घंटे का है. इस कोर्स पैकेज में 10 वीडियो, सप्लीमेंट्री स्टडी मैटेरियल और चैप्टर बेस्ड फुल लेंथ टेस्ट दिया गया है।

NIFM सर्टिफाइड स्मार्ट इनवेस्टर कोर्स

शेयर मार्केट का यह कोर्स मात्र 6 महीने का है. कोर्स के दौरान आपको फाइनेंसियल मार्केट, स्टॉक में ट्रेड, फ्यूचर और कमोडिटी मार्केट के फंडामेंटल्स बेसिक से पूरी जानकारीदी जायेगी। इस कोर्स को करने के बाद आप सर्टिफाइड स्मार्ट इवेस्टर बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं सबसे खास बात हिंदी मीडियम के स्टूडेंट को ध्यान में रख कर बनाया गया है यह कोर्स पूरी तरह से हिंदी में उपलब्ध है। कोर्स का फीस मात्र 7500 रूपये हैं।

एडवांस टेक्निकल एनालिसिस सर्टिफिकेट कोर्स

एडवांस टेक्निकल एनालिसिस सर्टिफिकेट का यह कोर्स लगभग एक साल का है. कोर्स के दौरान आपको ट्रेडिंग स्ट्रेटजी और रिस्क मैनेजमेंट ,टेक्निकल एनालिसिस आदि की पूरी की जानकारी दी जाएगी. कोर्स का फीस मात्र 7500 रूपये हैं।

फाइनेंसियल मार्केट मैनेजमेंट में डिप्लोमा

फाइनेंसियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा का कोर्स मात्र छह महीने का है. यह कोर्स खास कर वैसे युवाओं के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है जल्द से जल्द अपना करियर फाइनेंसियल मार्केट और स्टॉक मार्केट में बनाना चाहते हैं.

फाइनेंसियल मार्केट एमजीटी में सर्टिफिकेट कोर्स

इस सर्टिफिकेट कोर्स में चार मॉड्यूल होंगे- जैसे कैपिटल मार्केट, डेरिवेटिव मार्केट, कमोडिटी मार्केट और फॉरेक्स मार्केट।वैसे सभी स्टूडेंट और सब ब्रोकर जो इस कोर्स को करना चाहते हैं। वे इस सर्टिफिकेट कोर्स के बाद एनआईएसएम जैसे सर्टिफिकेशन एग्जाम्स दे सकते हैं।

स्टूडेंट को शेयर मार्केट का कौन सा कोर्स आपको करना चाहिए।

शेयर मार्केट का कोर्स स्टूडेंट के फाइनेंसियल कंडीशन पर निर्भर करता है। यदि आपके पास पैसा और समय दोनों है तब आपको शेयर मार्केट का ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स जरूर करना चाहिए।

वैसे स्टूडेंट जिनके पास पैसा और समय दोनों की कमी है जिन्हें नौकरी की बहुत ही सख्त जरूरत है वे शेयर मार्केट से रिलेटेड डिप्लोमा या शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स करके नौकरी पा सकते हैं।

Share Market Course के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की सूची

  • निफ्टी ट्रेडिंग अकादमी, सूरत
  • BSE अकादमी, मुंबई
  • NSE अकादमी
  • IFMC नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनेंशियल मार्केट, नई दिल्ली
  • श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कोयंबटूर
  • जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • रेवा यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कैपिटल मार्केट्स, मुंबई
  • इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली
  • जे.डी.सी. बिटको, नासिक
  • एनसीएफएम अकादमी, हैदराबाद आदि।

share market / Stock Market Training Online Courses list

  • Option Greeks Trading Course
  • Fundamental Analysis Crash Course
  • Elliott Wave Theory Certificate Course
  • Currency Analysis for Intraday Trading Certificate Course
  • Crude Oil Analysis for Intraday Trading Certificate Course
  • Advanced Level Fundamental Analysis Certificate Course
  • Advance Diploma in Financial Market Management
  • Advance Level Course in Stock Market for Investing and Trading
  • Power of Numbers Theory for Equity and Commodity Trading
  • Trading Rules and Strategies for Stock and Commodity Market
  • Data Analysis for Trading in Shares and Commodity Market
  • Fundamental Analysis for Trading in Equity and Commodity
  • How to use ODIN Software for Trading in Stock Market Online
  • Stock Market Trading Beginners Course for Investors and Traders
  • Risk Management in Stock Broking House Certification Course
  • Pivot Point in Stock Trading Certificate Course
  • Diploma in Financial Market Management
  • Certificate Course in Financial Market Mgt
  • Research Analyst Certificate Course
  • Technical Analysis Crash Course
  • Advanced Technical Analysis Cert Course
  • NIFM Certified Smart Investor Course

NSE NCFM Certification Preparation Modules

  • Financial Market Advanced Module
  • Wealth Management Certificate Course
  • Equity Research Certification Course
  • Investment Analysis and Portfolio Mgmt Certificate Course
  • Technical Analysis Certification online course
  • Mutual Fund Advanced Module
  • Mutual Funds Beginners Module
  • Financial Market Beginners Module
  • Fundamental Analysis Certificate Course
  • Commodity Market Dealers Module
  • Capital Market Dealers Module
  • Option Trading strategies Module
  • Derivative Market Dealers Modul

SEBI NISM Certification Preparation Modules

  • Mutual Fund Distributors NISM Series VA Certification
  • Research Analyst SEBI NISM Series XV Certification Course
  • Investment Adviser Level 2 SEBI NISM Series XB Certification
  • Research Analyst SEBI NISM Series XV Certification Course
  • Equity Derivative NISM Series VIII SEBI Certification course
  • Investment Adviser Level 1 SEBI NISM Series XA Certification
  • Securities Operations and Risk Management NISM Series VII Cert
  • Interest Rate Derivatives NISM Series IV Certification
  • Merchant Banking NISM Series IX Certification
  • Currency Derivatives Market NISM Series 1 SEBI Certification

Share Market Course के लिए योग्यता

Share Market Course in Hindi की जानकरी के बाद आइये जानते हैं शेयर मार्केट कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए। अलग -अलग कोर्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

  • यदि आप शेयर मार्केट में सर्टिफिकेट / बैचलर की डिग्री कोर्स करना चाह रहे हैं तो आपको किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास होना चाहिए।
  • शेयर मार्केट में डिग्री कोर्स करने के लिए आपके पास प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना इसके अलावा कुछ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना होगा।
  • पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास मास्टर डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए NET एग्जाम क्लियर होना चाहिए।

Share Market Course करने के बाद कौन -कौन से जॉब मिलेंगे

Share Market Course करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में अच्छे जॉब के ऑफर मिलते हैं सरकारी जॉब में जैसे बैंक , स्टॉक एक्सचेंज ,इन्सुरेंस इत्यादि। प्राइवेट सेक्टर में इन पदों इन्वेस्टमेंट एडवाइजर,पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज,स्टॉक ब्रोकर,फाइनेंशियल एडवाइजर,रिसर्च एनालिस्ट,ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग,फाइनेंसियल एनालिस्ट,इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट,म्यूचुअल फंड मैनेजर,मार्केट रिसर्चर पर जॉब कर सकते हैं।

Share Market Course करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है।

Share Market Course करने के बाद आपको शुरुवाती सैलरी की तौर पर 20,000 हजार से लेकर लगभग 50,000 हजार रूपये की सैलरी आपको मिल सकती है। आपके अनुभव के आधार आपका सैलरी धीरे-धीरे लाखों रूपये हो सकती है।

सारांश

उम्मीद है आप सभी को ये जानकरी पसंद आया होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो उसे आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आपके प्रश्नो का जवाब दिया जायेगा।

whatsapp groupClick here
Home pageclick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
TelegramClick here
  1. शेयर मार्केट के कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?

    शेयर मार्केट के कोर्स करने के लिए आपके पास कम से कम 12 वीं पास योग्यता होनी चाहिए।

  2. शेयर मार्केट के कोर्स की अवधि क्या है?

    शेयर मार्केट कोर्सेज में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा कोर्स 6 माह से 1 साल , ग्रेजुएशन 2 साल या फिर 3 साल की अवधि होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *