gwan me business shuru karne ke idea

gwan me business shuru karne ke idea गाँव में बिज़नेस शुरू करने के 13 बेहतरीन आइडिया

gwan me business shuru karne ke idea गाँव में बिज़नेस शुरू करने के 13 बेहतरीन आइडिया भारत गाँवों क देश कहा जाता है। क्योंकि देश की कुल आबादी के लगभग 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग गाँव में रहते हैं। जिसके कारण गाँव और शहर के बीच में रिश्ता कटा सा रहता है।

गाँव के बहुत सारे लोगों को रोजगार ,नौकरी की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर , तथा एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं। यह स्थिति वैसे राज्यों में और गंभीर हो जाते है, जो राज्य पिछड़े ,जहाँ कोई बड़ी कंपनी ,उद्योग -धंधे न हो। जिसके कारण लोगों का पलायन होता है। और गाँव के गाँव सुने पड़ जाते हैं।

इस परिस्थिति में अगर लोग गाँव में ,बिजनेस स्वरोजगार ,छोटे उद्योग लगा कर अपना और गाँव की तरक्की कर सकते हैं।

आइये जाने गाँव में रहकर हम कौन -कौन सा बिजनेस कर सकते हैं।

1 पानी प्लांट

आजकल डब्बे वाले पानी का माँग बहुत जोर पकड़ा हुआ है। लोगों को डब्बे वाले पानी पिने की आदत लग गई है। जिसकी वजह से लोगों को गाँव में पानी की दिक्कत होने लगती। पानी प्लांट अभी के दौर में सबसे अच्छा बिजनेस है। एक पानी प्लांट से आप आस-पास के दो ,तीन गांव को पाने पहुँचा सकते हैं। एक पानी प्लांट से आप महीने के 20 के 25 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं। शादी ,पार्टी में भी पानी की माँग बढ़ जाती है।

2 परिवहन

गांव मे आने-जाने में सबसे ज्यादा होता है। अपना अपना खुद का ऑटो या छोटे बस, गांव में सामानो को ढोने के लिए ट्रक मिनी ट्रक ,ट्रेक्टर की जरुरत होती है। आप अपने पूंजी के हिसाब के इस बिजनेस को कर सकते हैं।

समय – समय पर सरकार भी ग्रामीण परिवहन योजना शुरू करती है। इसका आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। जिसमे सरकार आपको सब्सिडी देती है आप जिस भी वाहन को खरीदते हैं। इसका प्रचार-प्रसार सरकार पेपर में ,होडिंग लगा कर करती है।

3 सैलून

गांव में एक अच्छे सैलून पार्लर की कमी होती है। एक सैलून खोल के महीने में अच्छे पैसे कमाये जा सकते हैं।

4 कपड़े की दुकान

गांव में अच्छे दुकान की कमी के कारण लोगों को पर्व -त्यौहार पर शहर जाके कपडे खरीदने पड़ते है। एक बिजनेस में जितना लगत होता है। उस ज्यादा कमाई होती है। बहुत ही प्रॉफिट होता है कपड़े में।

5 ऑनलाइन सेंटर

अगर आपको कंप्यूटर चलना आता है और आपके पास एक प्रिंटर है तो आप अपना के ऑनलाइन सेंटर /साइबर कैफ़े खोल सकते है। अभी के टाइम गांव में सबसे ज्यादा कमाई का साधन है। क्योकि अब हर काम ऑनलाइन हो गया है। बच्चों का एग्जाम फॉर्म , बैंक में खाता खोलना , जन्म ,मिर्त्यु ,पैसा भेजना , फोटो बनाना ,खेती का बीज सबका आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। इस बिजनेस में आप अपने अनुसार बहुत कमा सकते है। वो भी बिना मेहनत ज्यादा किये हुये।

6 पोल्ट्री फार्म

आप खुद का एक पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं क्योंकि पोल्ट्री फार्म शहर दूर खोले जाते हैं , गांव में बहुत जगह होती है। और मार्केट में अंडे तथा मुर्गे के मांग बढ़ रहा है। सरकार के मत्स्य विभाग के द्वारा इसका ट्रेनिंग और खोलने के लिए सब्सिडी भी दिया जाता है। ये बिजनेस कम टाइम में अच्छा प्रॉफिट देने वाला है।

7 बकरी फार्म –

बकरी फार्म आज जोर पकड़ रहा है। जिसमे बकरी फार्म में अलग -अलग नस्ल की बकरी को पाला जाता है। ये बकरियाँ बहुत तेजी से बढ़ती है जिसके कारण मार्केट में इसके मीट का मांग बहुत है। इस बिजनेस में कोई ज्यादा ट्रेनिंग की जरुरत नहीं होती है।

सरकार के दवारा भी बकरी फार्म खोलने पर सब्सिडी या बकरी दिया जाता है।

8 मशरूम की खेती

मशरूम के बारे में लोगों की जागरूकता तथा खाने में रूचि बढ़ रही है। इसके बहुत सारे फायदें हैं ,इसका आचार, पावडर ,सूखा के , बहुत तरह के उत्पाद बनते हैं। इसकी खेती के लिए ज्यादा जमीन की जरुरत नहीं होती है। कम समय में अच्छा लाभ देने वाला बिजनेस है।

9 एम्बुलेंस सेवा –

गांव में अधिकतर रात में एम्बुलेंस की जरुरत पड़ जाती है। अस्पताल वाले एम्बुलेंस कभी-कभी रात में नहीं आ पाते हैं ,जिसके कारण रोगी को बहुत परेशानी होती है। खुद का भी एम्बुलेंस सेवा बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

सरकार के द्वारा ग्रामीण एम्बुलेंस योजना चालू की जा रही है। जिसमे सरकार के द्वारा एम्बुलेंस खरीदने वाले को सब्सिडी दी जाती है।

10 कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर –

इस बिजनेस अगर आपको कंप्यूटर का नॉलेज है तो खुद का कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोल के बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं। जिसमे टाइपिंग ,शॉर्टहैंड इत्यादि भी सीखा सकते हैं। काम फ़ीस पर भी अच्छा कमाई के साथ साथ समाज में इज्जत भी मिलती है।

11 हार्डवेयर ,खाद-बीज खेती के सामान –

हार्डवेयर ,खाद-बीज खेती के सामान का बिजनेस किया जा सकता है ,क्योंकि गांव में खेती उपकरण ,खाद -बीज ,इत्यादि की मांग हमेसा रहता है। इस बिजनेस में भी अच्छी कमाई हो जाती है।

12 सिलाई –

अगर आपको सिलाई आती है तो आप सिलाई का बिजनेस कर सकते हैं , जैसा की आप जानते हैं कोरोना आपदा के समय मास्क की मांग कितनी बढ़ गई थी। लोगों को मास्क की जरूरत पद गई। अभी भी कोरोना पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। खुद से मास्क ,बैग इत्यादि बना के मार्केट डायरेक्ट या दुकान के माध्यम से बेंच सकते हैं।

13 नास्ते की दुकान –

गांव के चौराहे पर नास्ते का बिज़नेस किया जा सकता है। अधितर लोग शाम के समय कुछ नमकीन खाना पसंद करते हैं चाउमीन ,पकोड़े आदि बिजनेस किया जा सकता है। एक अच्छा इनकम किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *