Top startup scheme in india in hindi.

जानिए भारत के बेहतरीन स्टार्टअप स्कीम के बारे में। Top startup scheme in india in hindi.

Top startup scheme in india in hindi. आज भारत में स्टार्टअप ही स्टार्टअप नजर आ रहा है। भारत में स्टार्टअप स्टार्टअप का ग्रोथ बहुत ही तेजी से हो रहा है। आज दुनियाँ में भारत के स्टार्टअप के चर्चे होते हैं। कोरोना जैसे कठिन समय में बहुत सारे स्टार्टअप उभर कर आये। जिन्होंने लोगों को कई तरह की सुविधा प्रदान की। भारत में स्टार्टअप के यूनिकॉर्न बनने संख्या बढ़ रही है।

देश के बहुत सारे युवा खुदका स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं लेकिन स्टार्टअप के लिए फण्ड और सही जानकारी नहीं होने की वजह से अपने स्टार्टअप आईडिया बिच में ही छोड़ देते हैं। यदि आप भी अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं या स्टार्टअप के स्कीम की जानकारी चाहते हैं। तो आज इस आर्टिकल में आपको भारत सरकार द्वारा संचालित 10 बेहतरीन स्टार्टअप स्कीम की जानकारी दी जायेगी।

ये भी पढ़ें स्टार्टअप इंडिया स्कीम क्या है। जानिए बेनिफिट्स startup india ,रजिस्ट्रेशन ,लाभ ,टैक्स में छूट की पूरी जानकरी

देश के युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ने और खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए सरकार के अलावा बहुत सारे संस्थान योजनाये चलाये जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे इन स्टार्टअप योजना में आपको स्टार्टअप आईडिया शुरू करने से लेकर स्टार्टअप को स्केल करने के सभी सुविधा उपलब्ध कराये जाते हैं।

Top 10 startup scheme in hindi

वैसे तो स्टार्टअप के लिए बहुत सारे स्कीम है लेकिन आज हम Top 10 startup scheme in hindi list के बारे में जानेंगे। निचे startup scheme in india दिया जा रहा है।

  • Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge
  • Atal Innovation Mission (AIM)
  • Startup India Seed Fund Scheme
  • Startup India Initiative
  • eBiz Portal
  • Software Technology Park (STP)
  • Dairy Processing and Infrastructure Development Fund (DIDF)
  • Pradhan Mantri Mudhra Yojna
  • Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises
  • मॉडिफाइड स्पेशल इंसेंटिव पैकेज स्कीम (M-SIPS)

#1 Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge

Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge का शुरुवात July 4th, 2020 का शुरुवात देश प्रधानमत्री श्री नरेंद मोदी जी के द्वारा किया गया था। जिसका मुख्य उदेश्य देश में स्वदेशी मोबाइल ऍप को बढ़ावा देना था। जिससे ना सिर्फ देश के लोगों बल्कि पुरे दुनियाँ के लोगों को भी लाभ मिल सके। इस योजना के अंतगर्त मोबाइल ऍप डेवलपमेंट चैलेंज चलाया गया था। देश के सभी स्टार्टअप और टेक कंपनियों को जुड़ने का निमंत्रण दिया गया था। विभिन्न केटेगरी के app को बनाना था। विजेता कंपनी/ऐप को ₹20 लाख मिले, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों ने क्रमशः ₹15 लाख और ₹10 लाख मिले। startup scheme

#2 Atal Innovation Mission (AIM)

भारत सरकार द्वारा देश के इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए अटल इनोवेशन मिशन अटल इनोवेशन मिशन (AIM) की शुरुवात 26 अप्रैल, 2018 में की गई है। आने वाले दिनों में नये इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े स्टार्टअप को एक समुचित सेटअप मिले, इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) के द्वारा व्यवस्था की गई है।

Atal Innovation Mission (AIM) (startup scheme) के जरिये देश में युवाओं , नौजवानों और स्कूल के छात्रों में साइंस और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं ,जिससे सभी में टेक्नोलॉजी सम्बंधित जानकारी और खुद से साइंस के प्रोजेक्ट के अलावे नए इन्वेंशन करने की क्षमता विकसित हो सके। वे नए -नए आईडिया को सोचे और उसे विकसित करें।

AIM मुख्य काम सभी प्रकार स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए एक ecosystem बनाना है जिसके अंतर्गत स्कूल, यूनिवर्सिटी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूशंस पर देश भर में इनोवेशन फॉर एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम की स्थापना की जायेगी। साथ ही AIM स्कीम के जरिये स्टार्टअप , SME और माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लघु व्यवसाय नवाचार अनुसंधान और विकास (SBIR)  केंद्र की बनाने की योजना बनाई जा रही है।

  • स्कूल के छात्रों के अलावे नये युवाओं को स्टार्टअप के प्रति बढ़ावा देना। उनमें क्रिएटिव क्षमता पैदा करना। साथ उनके आईडिया को सपोर्ट व मार्गदर्शन वास्तिविकता में बदलना।
  • एक ऐसा enviroment बनाना। जहाँ आईडिया को रियलिटी में बदला जा सके।

और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट जो जरूर विजिट करें। – https://aim.gov.in/

#3 Startup India Seed Fund Scheme

यदि आपके पास कोई स्टार्टअप आईडिया या स्टार्टअप प्रोटोटाइप तैयार है। स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आपको फण्ड की आवश्यकता है तो आप स्टार्टअप सीड फण्ड स्कीम का लाभ ले सकते हैं। Startup India Seed Fund Scheme के अंतर्गत आपके स्टार्टअप आईडिया के प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट, प्रोटोटाइप डेवलपमेंट, प्रोडक्ट ट्रायल, मार्केट एंट्री और व्यावसायीकरण के आधार स्टार्टअप आगे बढ़ाने के लिए सीड फण्ड उपलब्ध कराया जाता है।

भारत सरकार द्वारा निर्धारित इन्क्यूबेटर्स द्वारा आपको स्टार्टअप को शुरू करने लिए सीड फण्ड दिया जायेगा। इन इनक्यूबेटर से जुड़ने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इनक्यूबेटर सेण्टर में आपके स्टार्टअप को स्केल करने के लिए सभी सुविधा उपलब्ध होती है।

स्टार्टअप इंडिया सीड फंडिग के लिए चयनित स्टार्टअप को 10 लाख रूपये राशि दी जायेगी। प्रत्येक स्टार्टअप एक साथ तीन इनक्यूबेटर्स पर आवेदन कर सकता है।

स्टार्टअप इंडिया सीड फंडिंग की अधिक जानकारी और अप्लाई करने के लिए – क्लिक करें

# Startup India Initiative

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए Startup India Initiative स्कीम को 16 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था। किसी भी स्टार्टअप को ग्रोथ करने के लिए एक सही गाइड की आवश्यकता होती है। स्टार्टअप इंडिया इनिशिएटिव प्रोग्राम के जरिये स्टार्टअप को सपोर्ट करने और एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिससे आने वाले दिनों में भारत के युवा नौकरी की तलाश छोड़ कर एक नौकरी देने वाले स्टार्टअप का निर्माण कर सके।

स्टार्टअप प्रोग्राम का पूरा मैनेजमेंट एक डेडिकेटेड स्टार्टअप इंडिया टीम के द्वारा किया जाता है। जिनका काम स्टार्टअप से सभी जानकारी को डिपार्टमेंट फॉर इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (DPIIT) को रिपोर्ट करना है।

स्टार्टअप इंडिया इनिशिएटिव प्रोग्राम से जुड़े अधिक जानकरी के लिए क्लिक करें

#5 eBiz Portal

पहले किसी स्टार्टअप शुरू करना एक जंग जितने के बराबर होता था। क्योंकि अलग सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाना बहुत मुश्किल होता था। हरेक जगह से NOC लेना। रजिस्ट्रेशन के लिए लम्बी प्रक्रिया से गुजरना बहुत मुश्किल होता था। अधिक कागजी कार्यवाही, क्लीयरेंस और लाइसेंस स्टार्टअप को अपने निवेशकों से पैसा लेने में बहुत परेशानी होती है साथ इसीलिए विदेशी निवेशक पैसा देने में कतराते थे।

इसी समस्या के समाधान के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं इसका एक उदाहरण eBiz Portal भी है। eBiz Portal भारत पहला government-to-business collaboration (G2B) शुरुवाती की गई। इस पोर्टल पर सभी विभाग के साथ -साथ इन्वेस्टर और entrepreneurs को एक ही प्लेटफार्म पर लाया जायेगा। इस प्लेटफार्म पर आपको 29 से ज्यादा सर्विस उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

eBiz Porta sevice

  • All Type Filling the forms online
  • Making payments online
  • Submission of forms for processing by the department
  • Tracking the status of the form
  • Obtaining license /permit
  • Receiving SMS alert on important notification

#6 Software Technology Park (STP)

वैसे स्टार्टअप जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के फील्ड में काम कर रहे हैं या करना चाह रहे हैं उनके लिए Software Technology Park (STP) की स्थापना की गई है। वैसे तो Software Technology Park (STP) के बहुत सारे कार्य हैं लेकिन नए स्टार्टअप के ग्रोथ के लिए Software Technology Park (STP) के द्वारा इन्क्यूबेशन सेण्टर बनाया जा रहा है। जहाँ पर सभी स्टार्टअप अपने प्रोडक्ट को टेस्ट और डेवलप्ड कर सकेंगे। साथ ही इन्हें सीड फंडिंग भी उपलब्ध कराई जायेगी। Software Technology Park (STP) को पूरी तरह सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। Software Technology Park (STP) का मुख्य उदेश देश में सॉफ्टवेयर स्टार्टअप को बढ़ावा देना और सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करें। क्लिक करें

#7 Pradhan Mantri Mudhra Yojna

नए स्टार्टअप प्रधानमंत्री मंत्री मुद्रा योजना के जरिये भी स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए लोन ले सकते हैं। भारत सरकार की यह स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन स्कीम स्टार्टअप /बिज़नेस को 3 तरह के लोन ऑफर करती है। जैसे शिशु मुद्रा लोन ,किशोर मुद्रा लोन ,और तरुण मुद्रा लोन उपलब्ध कराये जाते हैं। मुद्रा लोन के जरिये अधिकतम 10 लाख रूपये तक के लोन लिए जा सकते हैं। इसके स्टार्टअप को बैंक में किसी भी प्रकार सिक्योरिटी जमा करने की जरुरत नहीं होती है। स्टार्टअप इस लोन का भुगतान 5 साल तक में कर सकते हैं।

अप्लाई करने के लिए यहाँ पढ़ें – क्लिक करें।

ये भी पढ़े पटना IIT से मिलेगा 10 लाख रूपये का स्टार्टअप फंड, अपने स्टार्टअप आईडिया को तुरंत सबमिट करें।

#8 Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises

यदि आपको अपने स्टार्टअप के लिए लोन की आवश्यकता है। और बिना कोई सिक्योरिटी डिपोसिट के आप लोन लेना चाह रहे हैं तो आप क्रेडिट गारंटी फंड्स फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) , के जरिये लोन के अप्लाई कर सकते हैं। लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के सहयोग से आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।

(CGTMSE) एक तरह से यहाँ पर एक गारंटर guarantor की तरह आपके लिए काम करता है। इस योजना के तहत नए स्टार्टअप और मौजूदा छोटे और बहुँत छोटे, दोनों व्यवसाय को अधिकतम 2 करोड़ रु. तक का लोन मिल सकता है।

ये भी पढ़ें स्टार्टअप फंडिंग के 10 सबसे आसान उपाय।

#9 मॉडिफाइड स्पेशल इंसेंटिव पैकेज स्कीम (M-SIPS)

यदि आपका स्टार्टअप इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग से रिलेटेड है। और आप अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाना चाहते हैं। तो आपके पास सुनहरा अवसर है। भारत सरकार आपके स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए MSIP योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। योजना के तहत प्रोत्साहन पूंजीगत व्यय के लिए सब्सिडी (Funding) भी उपलब्ध है। विशेष आर्थिक क्षेत्रों सेज (SEZ) में निवेश के लिए सब्सिडी 20% है और गैर सेज (SEZ) मे 25% है।

अप्लाई करने के लिए क्लिक करें

#10  डेयरी प्रोसेसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड ( DIDF )

यदि आपका स्टार्टअप डेयरी उद्योग से जुड़ा हुआ है। और आप अपने स्टार्टअप के लिए फण्ड की तलाश में हैं तो डेयरी प्रोसेसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड ( DIDF ) जरिये आप अपने स्टार्टअप फंडिंग प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आपके स्टार्टअप के लिए बुनियादी सुविधा प्रदान की जाएगी। भारत सरकार द्वारा 3004 करोड़ रूपये इस प्रोजेक्ट के लिए उपलब्ध है। इस फंडिंग के जरिये आप प्रोजेक्ट मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट्स और मशीनरी को आधुनिकीकरण करने और अधिक दूध उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्लिक करें

साराँश

उम्मीद है आप सभी को स्टार्टअप से रिलेटेड यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अधिक जानकरी के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहे हैं। यहाँ आपको स्टार्टअप से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।

whatsapp groupClick here
Home pageclick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
TelegramClick here
  1. Top startup scheme kon sa hai?

    startup ke liy top startup scheme ki janakari ke liy website visit karen.

  2. MUDRA loan kya hai ?

    MUDRA loan ke jariye small business ke liy loan uplabdh kraya jata hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *