Top 5 Side Business Idea 2024 दोस्तों आज समय आप घर अंदर बैठे कर भी लाखों रुपयों की कमाई सकते हैं बिना पूँजी लगायें। यदि आप भी किसी ऐसे बिज़नेस की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए 5 साइड बिज़नेस आईडिया की जानकारी लेकर आये हैं।
1. डिजिटल मार्केटिंग | Digital marketing
यदि आप एक बेहतरीन साइड बिज़नेस की तलाश में हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। किसी भी प्रोडक्ट को मार्किट में लॉन्च करने के लिए उसकी मार्केटिंग करनी होती है। अभी के समय में डिजिटल मार्केटिंग सबसे बढियाँ टूल है अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुँचाने के लिए।
डिजिटल मार्कटिंग को आप एक साइड बिज़नेस के रूप में आसानी से कर सकते हैं। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको अधिक जगह और इक्विपमेंट की आवश्यकता नहीं होगी। आप इस बिज़नेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं। शुरुवात में इसे आप मात्र एक लैपटॉप से भी शुरू कर सकते हैं।
2 फेसबुक मार्केटिंग
अभी के समय में अधिकांश लोग अपने खाली समय में फेसबुक का इस्तेमाल अधिक करते हैं। भारत में लगभग 30 करोड़ से अधिक फेसबुक के यूजर हैं। फेसबुक पर शहर और गांव दोनों जगह यूजर होते हैं।यदि आप फेसबुक मार्कटिंग सिख लेते हैं तो आप महीने के 20 से 30 हजार रूपये की कमाई आसानी से कर सकते है। फेसबुक के मेटा ads लाइब्रेरी के जरिये आप कंपनी /एजेंसी के प्रोडक्ट के लिए ऑनलाइन फेसबुक मार्केटिंग कर सकते हैं।और आप अपनी सुविधानुसार एक निश्चित एरिया के लोगों को टारगेट करके फेसबुक मार्केटिंग के जरिये अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं। साथ ही लाखों की कमाई कर सकते हैं।
फेसबुक मार्केटिंग आप घर बैठे यूट्यूब के जरिये फ्री सीख सकते हैं। मात्र एक लैपटॉप के जरिये भी आप facebook मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं।
3 कंटेंट राइटिंग Side Business Ideas
कंटेंट राइटिंग बिज़नेस अभी के समय साइड इनकम के लिए सबसे बेहतरीन बिजनेस तरीका है। मार्केट में बहुत सारी कंपनी है और एजेंसी हैं जिन्हें अपने कंपनी और अपने कस्टमर के लिए कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है। इसके अलावे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं। कंटेंट राइटिंग के जरिये आप महीने के हजारों रुपयों की कमाई सकते हैं। कंटेंट राइटिंग ,स्टार्टअप ,बिज़नेस ,सर्विस ,ब्लॉग ,वेबसाइट ,सरकारी स्कीम के अलावा और भी कई तरह के कंपनियों के लिए किया जाता है। आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग के लिए भी कंटेंट राइटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
4 इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Business Ideas
सोशल मीडिया के दौर में एक नया बिज़नेस उभर के आया है। जी हाँ इंस्टाग्राम इन्फुलेंसर बिज़नेस के जरिये आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आपके इंस्टाग्राम पर अधिक संख्या में फॉलोवर हैं तो आप को कई सारी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए अच्छे खासे पैसे ऑफर करते हैं। बदले में आपको 20 से 30 सेकंड के लिए उनके प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है।इसके अलावा आप दूसरे तरीके से भी कमाई कर सकते हैं। आप कई छोटे -छोटे इन्फ्लुएंसर से जुड़ कर कस्टमर के प्रोडक्ट का प्रमोशन करवा सकते हैं। वैसे इंस्टाग्राम यूजर जिनके पास मिलियन में यूजर हैं। ब्रांड स्पॉन्सर्ड पोस्ट और प्रमोशनल वीडियो के माध्यम से लाखों कमाते हैं।
इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार करके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आज बहुत सारे इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर इसी तरह कमाई कर रहे हैं।
5 ऑनलाइन वीडियो एडटिंग | Earn money from video editing .
Earn money from video editing :- वीडियो एडिटिंग के जरिये आज लोग घर बैठे लाखों की कमाई कर रहे हैं। जी हाँ आज के समय में सोशल मीडिया ,यूट्यूब ,इंस्टाग्राम ,फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए एक्सपेरिएंस्ड वीडियो एडिटर की माँग बढ़ती जा रही है। बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हे एक्टिंग करनी आती है लेकिन वीडियो एडिटिंग करने नहीं आता है। ऐसे में उन्हें एक वीडियो एडिटर की आवश्यकता होती है जो उनके अनुसार वीडियो को एडिट कर सके।
यदि आपको भी वीडियो एडिटिंग आती है तो आसानी से क्लांइंट मिल जायेगा। यदि आप ज्यादा एक्सपर्ट वीडियो एडिटिंग में नहीं हैं तब भी आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप छोटे यूट्यूब चैनल से जुड़ कर उनके लिए वीडियो एडिट करके पैसा कमा सकते हैं। जैसे- जैसे आप स्किल बढ़ेगा। आप बड़े -बड़े यूट्यूब चैनल से संपर्क कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल वालों से संपर्क करने के लिए आप उनके मेल भी कर सकते हैं। जिससे आप आसानी से क्लाइंट मिल जायेगा। मार्केट एडिटिंग एडवांस्ड सॉफ्टवेयर आ चुकें हैं जिनसे आप कहीं से भी वीडियो को एडिट करके अपने क्लाइंट को भेज सकते हैं।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आया होगा। स्कॉलरशिप ,बिज़नेस आईडिया ,नौकरी जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहें।
Home Page | Click Here |
Telegram | Click here |
whatsapp group | Click here |
click here |
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- 10 लाख की सब्सिडी मिलेगा। गोदाम निर्माण पर ऑनलाइन आवेदन शुरू है।Bihar Godam Nirman Yojana 2024 apply .
- इस फल की खेती कीजिये सरकार देगी। 3 लाख की सब्सिडी जल्दी करें। Dragon Fruit subsidy in bihar 2024
- Bihar Diesel Anudan Scheme Apply 2024-25: बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 ऑनलाइन शुरू
- भारत में आने वाले हैं ये Top 5 Up Coming Electric Scooters.
- Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में | Top Electric Scooter Under 1 Lakh Rupees
- Bihar Niji Nalkup Yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन करें फटाफट। मोटर पम्प सेट बोरिंग पर 80% तक सब्सिडी
- {2024}आप भी बन सकते हैं prompt engineer kaise bane और लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं।