startup bihar post seed fund scheme 2023.

आईडिया लाओ 10 लाख पाओ ,स्टार्टअप बिहार startup bihar post seed fund scheme 2023.

दुबारा मत कहना पता नहीं था। अब बिहार सरकार आपको 10 लाख से अधिक रूपये दे रही है बिना किसी गार्रेंटी के आईडिया लाओ और स्टार्टअप सीड फंड पाओ।

एक समय था जब बिहार में जब लोगों पता नहीं था। स्टार्टअप किस चिड़ियाँ का नाम है और क्या होता है। आज समय एकदम बदल गया है। बिहार सरकार बिहार के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप पॉलिसी के जरिये सिर्फ उनके आईडिया पर 10 लाख रूपये दे रही है। साथ मेंटरशिप ओर guidance के लिए ट्रेनिंग साथ – साथ सभी फैसिलिटीज दे रही है।

बिहार सरकार आज के समय में स्टार्टअप को बढ़वा देने के लिए फंड की बारिश कर रहा है। यदि आपके पास भी कोई बेहतरीन आईडिया है। और आप भी बिहार स्टार्टअप के बारे में जनंना चाहते हैं। तो घबराने की कोई बात नहीं है। यहाँ आपको बिहार स्टार्टअप की पूरी जानकारी दी जायेगी। साथ स्टार्टअप बिहार से सीड फण्ड पा चुके स्टार्टअप को सीड फण्ड के 2nd फेज startup bihar post seed fund scheme 2023 की पूरी जानकारी दी जायेगी।

bihar startup yojana kya hai ? | Bihar Startup Policy kya hai ? | startup bihar yojana kya hai ?

Bihar Startup Policy जिसे हम सभी बिहार स्टार्टअप योजना के नाम से भी जानते हैं। बिहार सरकार द्वारा बिहार में स्टार्टअप को बढ़ावा देने और बिहार को एक स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने के लिए बिहार स्टार्टअप योजना की शुरुवात की गयी है। इस योजना के जरिये बिहार के युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए बिहार सरकार द्वारा सिर्फ उनके आईडिया पर ही 10 लाख रूपये का सीड फंड दिया जाता है। वो भी 10 दस साल तक बिना किसी ब्याज पर।

startup bihar post seed fund scheme 2023

स्टार्टअप बिहार के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है.

यदि आप बिहार के निवासी हैं। और अपने यूनिक आईडिया को स्टार्टअप में बदलना चाहते हैं ,जिससे भविष्य में लोगों को रोजगार मिल सके , तो आप बिहार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत सीड फण्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस स्टार्टअप योजना में सिलेक्शन होने के बाद सरकार आपको 10 लाख रूपये देती है जिससे आप अपने स्टार्टअप को शुरू कर सकते हैं। बिहार स्टार्टअप में कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं यानि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की पूरी जानकारी आप लोगों को निचे उपलब्ध कराई जा रही है।

eligibility criteria for bihar startup in hindi.

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए।
  • स्टार्टअप को बिहार में रेजिस्ट्रेड करना होगा।
  • आपका आईडिया यूनिक होना चाहिए। किसी का कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए।
  • आपका आईडिया स्केलेबल होना चाहिए। साथ इससे लोगों को रोजगार भी मिल सके।

Important Documents startup bihar

स्टार्टअप बिहार में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है। जिससे आपको ऑनलाइन करने में सुविधा होगी।

  • ईमेल आईडी
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • स्कैन किया गया आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • जाति प्रमाणपत्र (आम वर्ग के लिए आवश्यक नहीं)
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र
  • साथ ही आपको अपने आईडिया पर एक 2 मिनट का pitch deck/ (pitch deck for startups) वीडियो बनना होगा।
  • इसके अलावा आपके पास आपके आईडिया रिलेटेड एक PPT भी होना चाहिए। जिसमें आपके आईडिया की पूरी जानकारी हो।

स्टार्टअप बिहार लिए अप्लाई कैसे करें ? | startup bihar registration process?

स्टार्टअप बिहार के लिए अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। सबसे पहले आपको स्टार्टअप बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा। उसके बाद आपको https://startup.bihar.gov.in/ दाहिने साइड ऊपर में रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा।

ऊपर आपको स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। रजिस्ट्रेशन जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

startup bihar post seed fund scheme 2023 kya hai kaise milega .

startup bihar post seed fund scheme 2023 बिहार के उन सभी स्टार्टअप के लिए शुरू की गई है। जिन्होंने स्टार्टअप बिहार के जरिये अपने स्टार्टअप के लिए सीड फण्ड 10 लाख प्राप्त कर चुकें हैं। स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में उन 10 लाख रुपयों का उपयोग हो चूका है। अब इन्हे अपने स्टार्टअप और स्केल करना है जिससे ये अधिक -अधिक सेवाएँ लोगों को दे पायेंगे। लेकिन उनके पास अब फण्ड नहीं बचा है। इस परिस्तिथि में बिहार सरकार उनके स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए startup bihar post seed fund scheme की शुरुवात की है। इस स्कीम के जरिये उन्हें 15 लाख रूपये loan के रूप में उपलब्ध कराये जाते हैं। प्राप्त राशि को स्टार्टअप को Equated Monthly Instalment (EMI) के जरिये चुकाना होता है।

Eligibility for Early Stage Funding Support- Post SeedFund

Sl.No.EligibilityCriteria Particulars
Time LineAt least 3 months have passed fromthedateof
receiving of whole INR 10 Lakhs of seedfundunder Bihar Startup Policy.
2TurnoverStartup must have earned the turnover of Rs. 25Lakhs in case of Products related entity or Rs. 20Lakhs in case of Service-related entity. For this entity has to submit the AuditedBalanceSheet/ GST (output) Return/ CACertifiedTurnover Certificate (for newly formed businessentity only, created in the current Financial year
and has not taken GST registration)
3EmploymentStartup has given the employment (permanent or
as on consultant basis) to 5-10 employeesworking continuously for atleast 3 months. (BankStatement/ Salary Slip highlighting the payment toemployees must be submitted)
4TeamEither of the founder or employee holdtheeducation or technical knowledge of knowhow/
know about of the business idea/ Testing report or
Certificate by any incubation centre in caseof
tech-based startups
5FeasibilityStartup must have shown the growth of at least
20% since previous Financial Year will bepreferable (for old companies, not registeredincurrent Financial Year) or must have earnedtheturnover of Rs. 25 Lakhs in case of Productsrelated entity or Rs. 20 Lakhs in case of Servicerelated entity (for newly formed businessentityonly, created in the current Financial year)
For this copy of GST Returns of current Financial
Year need to be submitted or CACertifiedTurnover Certificate (for newly formed business entity only, created in the current financial year
and has not taken GST registration).
6Business plan and
Utilization
Certificate
Startups has to submit the Project Report of their
future plan and the CA certified UtilizationCertificate for Rs. 10 Lakhs as Seed Fundtakenunder Bihar Startup Policy

Documents required for Disbursement of Early-Stage Funding Support – Post Seed Fund to Startup.

पोस्ट सीड फंड पाने के लिए आप सभी स्टार्टअप के पास आवश्यक डॉक्यूमेंट होनी चाहिए। जिससे आपको सीड फण्ड मिलने में आसानी होगी।

  • Audited Balance Sheet of Previous Financial Year and GSTreturn of current Financial Year or CA Certified Turnover Certificate.
  • Bank Statement/ Salary Slip highlighting the payment to employees.
  • Proof relating to education or technical knowledge of knowhow/ knowabout of the business idea/ Testing report or Certificate by any incubationcentre in case of tech-based startups.
  • Project Report with milestone and time frame.
  • Undertaking format given in annexure-I

conclusion

उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। बिहार स्टार्टअप ,स्टार्टअप ,सरकारी योजना ,बिहार सरकार योजना से जुड़ी तमाम जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी।

Post Seed Fund to Startup PDF क्लिक करें
Official websiteClick here
whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here

FAQ

  1. बिहार स्टार्टअप पोस्ट सीड फंड में कितना रुपया मिलता है।

    बिहार स्टार्टअप पोस्ट सीड फंड योजना के जरिये स्टार्टअप को 15 लाख रुपया मिलता हैं।

  2. bihar startup loan kaise milta hai?

    बिहार स्टार्टअप लोन के लिए आपको केटेगरी के अनुसार आपको 10 लाख से लेकर 13 लाख तक का लोन मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *