solar rooftop online apply bihar 2022

[Apply now]Solar Rooftop Online Application 2022| सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 | solar panel kaise lagwayen |solar rooftop subsidy bihar 2022

Solar Rooftop Online Application 2022| सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 | solar panel kaise lagwayen |solar rooftop subsidy bihar 2022 |solar panel kaese lagwayen, सोलर पैनल कैसे लगवायें। सोलर पैनल की पूरी जानकारी यहाँ आपको मिलेगी। बिहार सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ कैसे लें।

ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते बिजली की खपत आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा कोयला आधरित बिजली उत्पादन को कम करने और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। खेत हो या घर सबके लिए सस्ती और स्वच्छ बिजली उपलब्ध हो सके इसके लीये सरकार के दवारा सौलर पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं। शहरों में बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल घर की छतों पर लगाए जा रहे हैं। बिहार में बिहार सरकार के लोगों को सोलर से बिजली बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Table of Contents

Solar Rooftop Online Application 2022
short overview

Scheme name Solar Rooftop Online Application Bihar 2022
Scheme TypeBihar goverment scheme
Scheme running UNDER JAL JIVAN HARIYALI 
Department Bihar State Power Online Application Bihar

Solar Rooftop Online Application 2022 की जानकरी।

बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत सौलर से बिजली बनाने के लिए solar rooftop yojna चलाया जा रहा है। इस योजना के द्वारा लोगों को खुद का बिजली उत्पादन के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अनुदान पर सोलर पैनल उपलब्ध कराया जाता है। अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ से सके। इसके लिए सरकार के द्वारा लगभग 65 % तक अनुदान की राशि दी जाती है।

Solar Rooftop Online Application 2022 क्या है।

बिहार में बिजली बनने और कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए सरकार द्वारा आमजनों के हित में solar rooftop yojna 2022 चलाया जा रहा है। solar rooftop yojna 2022 ,बिहार सरकार के दवारा चलाये जा रहे बहुत ही महत्वपूर्ण योजना जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत इसकी शुरुआत की गई है।

Solar Rooftop Online Application 2022,घर के निजी छत के लिए

solar rooftop yojna 2022 के द्वारा उपभोग्ता अपने निजी मकान के छत पर अपने आवश्यकतानुसार 1 KW से लेकर 10 KW का सोलर पैनल लगवा सकते हैं। सरकार के द्वारा खर्च का 65 %राशि अनुदान के तौर पर दिया जायेगा।

Solar Rooftop Online Application 2022,हाऊसिंग सोसाइटी और आवास कल्याण सोसाईटी (अन्य)

solar rooftop yojna 2022 के अंतर्गत शहरों में निवास करने वाले हाउसिंग सोसाइटी और आवास कल्याण सोसाइटी के लिए भी यह योजना चलाई जा रही है। शहरो अधिकतर लोग हाउसिंग सोसाइटी यानि की एक बड़े बिल्डिंग में लगभग 10 से 30 परिवार रहते हैं। चूँकि इन सोसाइटी में रहने वाले परिवारों की सँख्या अधिक होती है। और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। इन हाउसिंग सोसाइटी के लिए सरकार के द्वारा solar rooftop पैनल लगाने के लिए अनुदान दिया जाता है। जिसमें कुल लगत का 45 % राशि सरकार के द्वारा अनुदान दिया जाता है हाउसिंग सोसाइटी एवं आवास कल्याण सोसाइटी (अन्य) अपने आवश्यतानुसार 10 KW प्रति घर के दर 500 किलोवॉट का सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं।Bihar solar panel yojna 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन हेतु sbpdcl.co.in/nbpdcl.co.in जाना होगा।

Solar Rooftop Online Application 2022

Scheme name Solar Rooftop Online Application Bihar 2022
Scheme TypeBihar goverment scheme
Scheme running UNDER JAL JIVAN HARIYALI 
Department Bihar State Power Online Application Bihar
Application feeling modeOnline 
Application fees 500/rupees
Application start date 22-07-2022 
Application last date Not available
Official websiteNBPDCL and SBPDCL
Subsidy45% to 65% according to power setup
Benifit government give subsidy on installation its reduce cost of applicant.
note:-अप्लाई करने से पूर्व इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लें। और ऑफिसियल वेबसाइट दिए गये जानकारी को जरूर पढ़ें। अप्लाई लिंक निचे  है  

Solar Rooftop Online Application 2022 लगाने हेतु योग्यता :-

  • आवेदक बिहार के स्थाई निवासी हो।
  • आवेदक के नाम से बिजली बिल आता हो।
  • आवेदक के पास सोलर पावर प्लांट लगवाने के लिए उचित लम्बाई ,चौड़ाई का छत हो।

Solar Rooftop Online Application 2022 के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल (पिछले माह का)
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन रसीद
  • बैंक पासबुक
  • फोटो

निजी मकान के छत पर सोलर पावर प्लांट के लिए 

सोलर बिजली प्लांट की क्षमता की क्षमता 
(किलोवाट में )
MNRE द्वारा निर्धारित बेंचमार्क लगत (घरेलू परिसर )(रूपये प्रति किलोवाट )सरकार द्वारा देय अनुदान (प्रतिशत में)
UP to 1 KW 46,923 65 
>1 KW up to 2 KW43,14065
>2 KW up to 3 KW42,02065
>>3KW up to 10 KW40,99145

हाऊसिंग सोसाइटी और आवास कल्याण सोसाईटी (अन्य) के लिए सोलर पावर प्लांट

सोलर बिजली प्लांट की क्षमता की क्षमता 
(किलोवाट में )
MNRE द्वारा निर्धारित बेंचमार्क लगत (घरेलू परिसर )(रूपये प्रति किलोवाट )सरकार द्वारा देय अनुदान (प्रतिशत में)
UP to 1 KW 46,923 45
>1 KW up to 2 KW43,14045
>2 KW up to 3 KW42,02045
>3KW up to 10 KW40,99145
>10KW up to 100 KW38,23645
>100KW up to 500 KW35,88645

solar rooftop yojna application 2022 :-बिजली कंपनी और सोलर कंपनी के कार्य

बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त आवेदकों के छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सोलर कंपनी /एजेंसी के द्वारा किया जायेगा। इन सोलर कंपनी का काम होगा। घरेलु और हाउसिंग सोसाइटी में सोलर पावर प्लांट लगाना। इनका 5 वर्षों तक रख रखाव करना। एक बार सोलर पैनल लगाने के बाद यह 25 वर्षों तक काम करता है।

ये भी जरूर पढ़ें।

ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पवार प्लांट क्या है

सोलर रूफटॉप मालिक और सोलर कम्पनी राशि की गणना

  • आवेदकों को अनुदान की राशि MNRE (Ministry of New and Renewable Energy ) द्वारा निर्धारित बेंचमार्क लागत या निविदा के माध्यम से डिस्कवर रेट में से जो न्यूनतम होगा। उस पर निर्धारित होगी।
  • उपभोगता को इस योजना अंतर्गत सोलर पावर प्लांट लगवाने हेतु अपने हिस्से की कुल देय राशि (डिस्कवर रेट -सरकार द्वारा अनुदान की राशि) को दो किस्तों में सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापना की प्रगति के अनुसार सीधे वेंडर के खाते में भुगतान करना होगा।
  • डिस्कवर रेट की जानकारी वेबसाइट पर sbpdcl.co.in/nbpdcl.co.in पर उपलब्ध है

solar rooftop yojna application 2022: आवेदक को राशि का भुगतान कैसे करना होगा।

  • आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के बाद सोलर एजेंसी को निर्धारित मूल्य का 80 % रूपये का भुगतान करना होगा।
  • शेष राशि का भुगतान सोलर पावर प्लांट के लगने के बाद करना होगा।

solar rooftop yojna application 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

solar rooftop yojna application 2022 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। उसके के बाद आवेदक को बिजली बिल नंबर यानि की consumer नंबर डालना होगा। consumer नंबर डालने के बाद आवेदक को फोटो और बिजली बिल अपलोड करना होगा। जिसके बाद आवेदक के मोबाइल पर otp आएगा। OTP डालने के बाद आगे का प्रोसेस करना होगा। OTP वेरिफिकेशन के बाद आवेदक को 500 रूपये ऑनलाइन पैमेंट करना होगा। आवेदक अपने बिजली के खपत अनुसार सोलर प्लांट का चयन करेंगे। धीरे -धीरे फॉर्म को भरना है। बिना पेमेंट किये हुए आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

क्लिक करने के बाद जानकारी को भरें।

solar rooftop yojna के क्या फायदें।

  • बिजली बिल में कमी आएगी।
  • ग्लोबल वार्निंग को कम करने में मदद मिलेगा।
  • अक्षय ऊर्जा से पर्यावरण संरक्षण में लाभ मिलेगा।
  • छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने से घर से तापमान में कमी आयेगी।
  • सरकार को कोयला आधारित पावर प्लांट में कोयला कम खर्च करना पड़ेगा।
  • धीरे -धीरे वातावरण स्वच्छ होगा।

नोट :- इसी प्रकार की जानकारी के आप हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *