SBI Kisan Credit Card in hindi 2023 भारत एक कृषि प्रधान देश हैं। आज भी देश की तरक्की में किसानो का बहुत बड़ा योगदान है। देश के लोगों के पेट भरने वाले किसानों को फसल उत्पादन और इमरजेंसी खर्च के लिए कई बार मजबूरन उन्हें साहूकारों से लोन लेने की जरुरत पड़ जाती थी। जिसका फायदा साहूकार अधिक ब्याज लगा कर वसूलते थे। इन्ही सारी परेशानियों को देखते हुये सरकार किसानों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अलावे बहुत सारे योजनायें चला रही है। जानते किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में
ISRO free course in hindi | इसरो से करें फ्री ट्रैनिंग और पायें सर्टिफिकेट भी बिल्कुल मुफ्त में
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? | SBI Kisan Credit Card in hindi 2023 ?
kisna credit cared in hindi किसान क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का कृषि लोन है जिसके माध्यम से किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर पर खेती से सम्बंधित बीज ,उपकरण ,इमरजेंसी खर्च के लिए लोन दिया जाता है। इसके अंतर्गत किसानों को 3 तक का कृषि लोन दिया जाता है। विशेष परिस्तिथि में बढ़ाया जा सकता है।
Agriculture drone loan apply | कृषि ड्रोन खरीदने के लिए, बैंक से मिलेगा सस्ता लोन ,पूरी जानकारी।
किसान क्रेडिट कार्ड क्या फायदें हैं? | Benefits of SBI kisan credit card in hindi?
किसान क्रेडिट कार्ड छोटे तथा मंझले सभी किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। बिना किसी परेशानी के किसानों भाइयों को यह लोन उनके सभी नजदीकी बैंक में उपलब्ध है। आइये और फायदे के बारे में।
- किसान को साहूकारों से अधिक ब्याज पर लोन लेने की आवश्यकता नहीं होती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड निः शुल्क या बहुत ही कम शुल्क पर खोला जाता है।
- SBI किसान क्रेडिट कार्ड से किसान का बिमा भी किया जाता है।
- 3.00 लाख रुपये तक के लोन पर किसानों को ब्याज दर पर प्रति वर्ष 2.00% की दर से छूट मिलती है। तथा शीघ्र भुगतान पर ब्याज पर अतिरिक्त 3.00% प्रति वर्ष की दर से छूट मिलती है। (बैंक आवश्यकतानुसार)
- किसानों को रुपे कार्ड दिया जाता है। यह एटीएम कार्ड जैसा होता है। एक लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जाता है।
- यदि किसान की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को बिमा की राशि दी जाती है।
- फसलों का बीमा भी किया जाता है।
- पहले वर्ष के बाद, लोन राशि फाइनेस के पैमाने में वृद्धि के आधार पर तय की जाती है।
- किसान भाइयों को 1.60 लाख रुपये तक के लोन के लिए गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- SBI किसान क्रेडिट कार्ड एक वर्ष के लिए 7.00% प्रति वर्ष या साधारण देय तिथि पर साधारण ब्याज किसानो को दिया जाता है।
- अगर किसान तय तिथि पर लोन की राशि बैंक में जमा कर देता है तो अगले दिन फिर उतनी राशि का लोन ले सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता क्या है। Eligibility criteria for sbi kisan credit card in hindi?
आइये जानते हैं किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक पात्रता के बारे में विस्तार से।
- किसान के अपनी खेती की जमीन होनी चाहिए।
- वैसे किसान जो बटाईदारी पर खेती करते हैं खेत मालिक से सत्यापित करना होगा। किसानों के संयुक्त देयता समूह जिनमें SHG / JLG काश्तकार किसान, मौखिक पट्टेदार, बटाईदार आदि लोन दिया जा सकता है।
- राजस्व पदाधिकारी द्वारा जोट भूमि का प्रमाण पत्र बनवाना होगा। एलपीसी बनवाना होगा।
- किसान किसी अन्य बैंक से डिफाल्टर नहीं हों।
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट / दस्तावेज लगते हैं।
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड (sbi kisan credit card document ) के लिए आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी के बारे में जानते हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें कोई
- फोटो -2
- जमीन का एलपीसी ,LPC
- बैंक एप्लीकेशन फॉर्म /आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरा होना चाहिए।
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड लेने वाले को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड लेने वालों किसानों निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।
- एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को लोन का भुगतान सही समय पर करने से ब्याज दर में कमी की जा सकती है।
- एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान अगर सही समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें पेनाल्टी लग सकती है
- बैंक को हमेश सही जानकारी उपलब्ध करायें। गलत जानकारी देने पर आपके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें। sbi credit card apply offline ?
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी जमा कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी SBI बैंक में जाना होगा।बैंक शाखा में आपको लोन सेक्शन में जाना होगा। वहां से आप किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म माँग कर सभी जानकारी को अच्छी तरह से भर। बैंक कर्मचारी से जाँच करवाकर बैंक में जमा कर दें। आप किसान क्रेडिट कार्ड SBI के वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | apply sbi kisan credit card online.
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके मोबाइल में SBI yono app भी मोबाइल में डाउनलोड होना चाहिए। ऍप खुलने के बाद आपको निचे योनो कृषि सेक्शन में जाना होगा। यहाँ आपको कृषि लोन आवेदन प्लेटफॉर्म पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड की अनुसार बैंक 1 एकड़ पर 30000 हजार रूपये तक लोन दे सकती है।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2023?
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। सभी डॉक्यूमेंट और फॉर्म को भर कर जमा करना होगा।
एसबीआई किसान कार्ड क्या है?
एसबीआई किसान कार्ड के माध्यम से किसानों को लोन मुहैया कराया जाता है ,इसके साथ फसल बिमा ,किसान का बीमा ,बच्चो की शादी ,पढ़ाई के लिए उपयोगी है।
SBI KCC लोन न चुकाने पर क्या होता है?
SBI kcc लोन नहीं चुकाने पर आपके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाई हो सकती है साथ ही आपको ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा।
केसीसी लोन के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?
kcc लोन के लिए वर्तमान में सबसे अच्छा बैंक sbi है इसकी शाखा हर जगह है।
मैं एसबीआई किसान क्रेडिट (SBI Kisan Credit Card) कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?
आप sbi के वेबसाइट से किसान क्रडिट कार्ड डाउनलोड कर ,सभी डॉक्यूमेंट को बैंक में जमा कर किसान पा सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड में क्या क्या कागज लगते हैं?
किसान क्रेडिट कार्ड में जमीन का रसीद /एलपीसी (खसरा, खतौनी व हिस्सा प्रमाण पत्र),आधार कार्ड ,पैन कार्ड , इत्यादि ,
केसीसी का ब्याज कैसे निकाले?
किसान क्रेडिट कार्ड (kcc ) का ब्याज आमतौर पर 9% है जिसमें सरकार के द्वारा 2% की छूट दी जाती है। समय से पहले राशि का भुगतान करने पर आपको 3 % की छूट मिलती है।
मैं किसान कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?
यदि आप किसान हैं अपनी या बटाई की जमीन पर खेती करते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक से सभी दस्तावेजों के सत्यापन पर किसान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड कौन बनवा सकता है?
वैसे सभी किसान जो खेती करते हैं जैसे किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार किसान बनवा सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता क्या है ?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता है आप स्वयं किसान हों ,किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार किसान हों।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन पात्र है?
वैसे सभी किसान जिनके पास अपनी जमीन है ,या बटाईदारी ,किराये पर ,सएचजी या किसानों का संयुक्त देयता समूह में शामिल हैं वे सभी पात्र हैं।
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको sbi बैंक में आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,जमीन का हिस्सा / एलपीसी ,आवेदन फॉर्म भर कर जमा करना होगा ,सभी कागजों के सत्यापन के बाद आपको sbi किसान क्रेडिट कार्ड मिलेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बनता है?
सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है आवेदन फॉर्म जमा करने के 15 वें दिन तक यानि की 2 सप्ताह के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी कर देना चाहिए।
किसान मृत्यु के बाद के सीसी लोन का क्या होता है?
किसान की मृत्यु के बाद KCC लोन को बंद कर दिया जाता है। साथ ही बीमा की राशि नॉमनी को दिया जाता है।
किसान क्रेडिट लोन माफ कैसे होता है?
किसान क्रेडिट लोन आश्मिक मौत या बाढ़ आने से फसल बर्बाद होने ,या सूखा पड़ने पर किसान क्रेडिट लोन माफ किया जा सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर मुझे कितना लोन मिल सकता है?
किसान क्रेडिट कार्ड लोन आपके जोत के जमीन के आधार पर किया जाता है।
मैं अपना केसीसी कार्ड ऑनलाइन कैसे बना सकता हूं?
केसीसी कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपके मोबाइल में sbi yono app इनस्टॉल करके बना सकते हैं।
Join whatsaap group | Click here |
Join telegram group | Click here |
Join pinterest | Click here |
Join facebook page | Click here |
HOME PAGE | CLICK HERE |