समग्र गव्य विकास योजना 2022 बिहार

SAMGRA GAVY VIKAS YOJNA 2022 |समग्र गव्य विकास योजना ऑनलाइन किसान गाय खरीदें, सब्सिडी की रकम खाते में भेजेगी सरकार

SAMGRA GAVY VIKAS YOJNA 2022|समग्र गव्य विकास योजना 2022: बिहार सरकार के द्वारा बेरोजगार युवक /युवतियों में रोजगार को बढ़ाव देने के लिए समग्र गव्य विकास योजना 2022 का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। बहुत सारे युवक /युवतियाँ अपने गाँव में रह कर स्वरोजगार करना चाहते हैं जिससे वे अपना और अपने गाँव का विकास कर सके।

SAMGRA GAVY VIKAS YOJNA 2022 ,समग्र गव्य विकास योजना 2022 2022 क्या है।

SAMGRA GAVY VIKAS YOJNA 2022| समग्र गव्य विकास योजना 2022: बिहार सरकार के द्वारा राज्य में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार के पशुपालन एवं मतस्य विभाग समग्र गव्य विकास योजना चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए 2 और 4 गाय /भैंस खरीद पर अनुदान दिया जायेगा।

समग्र गव्य विकास योजना 2022 उदेश्य क्या है।

बिहार मुख्यतः कृषि प्रधान राज्य है किसान मुख्य रूप से खेती या पशुपालन करके अपनी जीविका चलाते हैं परंतु अभी भी बहुत सारे बेरोजगार युवक /युवतियों को रोजगार की आवश्यकता है स्व रोजगार कर अपना और गाँव का विकास कर पायें। रोजगार को बढ़ावा देने के उदेश्य से इन्हें डेयरी इकाई स्थापित करने में मदद करती है।

समग्र गव्य विकास योजना 2022

योजना का नामसमग्र गव्य विकास योजना 2022
योजना का उद्देश्यबेरोजगार युवक-युवतियों के लिए स्व-रोजगार का अवसर
आवेदन करने की तिथि 01-10-2022 से 
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20-10 -2022 तक 
ऑफिसियल वेबसाइट www.dairy.ahdbihar.in

आवेदन के लिए योग्यता समग्र गव्य विकास योजना 2022

समग्र गव्य विकास योजना 2022 के लिए आवेदक पास

  • आवेदक बिहार निवासी हो।
  • आवेदकों की उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
  • भूमिहीन/ कृषकों/लघु कृषक/ सीमांत कृषक/गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले कृषक/शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को शामिल किया जायेगा ।

समग्र गव्य विकास योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 4 पशुओं जमीं का एलपीसी या जमीन रसीद
  • शपथ पत्र
  • परियोजना प्रतिवेदन (2 गायों के लिए) प्रपत्र
  • परियोजना प्रतिवेदन (4 गायों के लिए) प्रपत्र
  • दावा विपत्र (बैंक)
  • दावा विपत्र (स्वलागत)
  • क्रय प्रतिवेदन

बिहार समग्र गव्य विकास योजना 2022 के लिए सरकार के द्वारा दी जाने वाली अनुदान

क्रमांक योजना का अवयव लगत मूल्य (रु.में)विभाग के द्वारा अनुदान की राशि 
अत्यंत पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति शेष वर्गों के लिए 
2 दुधारू मवेशी 1,60,000/-1,20,000/-80,000/-
4  दुधारू मवेशी 3,38,400/-2,53,000/-1,69,200/-

योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा।

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को जरुरी कागजात के साथ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों पर जिले वार स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक की जायेगी। बैठक में वरीय पदाधिकारी के साथ बैंक के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्राप्त आवेदनों पर जाँच में सही पाये गये आवेदकों को ऋण उपलब्ध करने की अनुसंशा की जायेगी।

योजना का लाभ पहले आओ -पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। आवेदक बैठक के दिन पहले उपस्तिथ रहे छूट जाने पर लाभ से वंचित हो सकते हैं

नोट :- ऑनलाइन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेजों को वेबसाइट जरूर डाउनलोड करें।

शपथ पत्रडाउनलोड करें।
परियोजना प्रतिवेदन (2 गायों के लिए) प्रपत्रडाउनलोड करें।
परियोजना प्रतिवेदन (4 गायों के लिए) प्रपत्रडाउनलोड करें।
दावा विपत्र (बैंक)डाउनलोड करें।
दावा विपत्र (स्वलागत)डाउनलोड करें।
क्रय प्रतिवेदनडाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें।

JOIN TELEGRAMCLICK HERE
JOIN WHATSAAPCLICK HERE
ऑनलाइन आवेदन करेंक्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *