Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 | 2 लाख रुपये का स्कॉलरशिप पायें। फटाफट आवेदन करें।

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 यदि आप भी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं या आगे ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं परन्तु पैसों की कमी आपके के पढ़ाई में बाधा बन रही है तो आपको रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2022 -23 के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे में।

Nikon Scholarship Program 2022-23 Apply now |फोटोग्राफी के शौक़ीन छात्रों को मिलेगा 1 लाख का स्कॉलरशिप ,जल्दी करें।

रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2022 -23 रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा 5000 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है रिलायंस फाउंडेशन अपने Corporate Social Responsibility कार्यकम के तहत मेधावी छात्रों का चयन किया जाता है।

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 का उद्देश्य

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 का उद्देश्य हमेशा से छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद करना है। फाउंडेशन के द्वारा वैसे सभी स्टूडेंट जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा पाने में अब मुश्किल का सामना कर रहे हैं या उन्हें पढ़ाई छोड़ने की नौबत आ गई है। उन्हें merit-cum-means स्कॉलशिप दिया जाता है। स्कॉलरशिप की मदद से स्टूडेंट अपने आगे की पढ़ाई को करने में और पढ़ाई से जुड़े जैसे कॉलेज फीस ,स्टेशनरी ,नेट ,हॉस्टल फीस इत्यादि में उपयोग कर पाते हैं।

Bihar Free Laptop yojna 2023 | बिहार फ्री लैपटॉप योजना 2023 : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व चयन प्रक्रिया,दस्तावेज ,पूरी जानकारी प्राप्त करें।

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 overview

LNMU BA Part 3 Result 2019-22 declared download pdf now | कला संकाय का रिजल्ट आ गया तुरंत देखें।

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022 -23 आप सभी की सुविधा के लिए नीच टेबल में स्कॉलरशिप से सम्बंधित संक्षिप्त विवरण दिया जा रहा है।

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 short Detail 

Post NameReliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022 -23
Post TypePrivate Scholarship
Application modeOnline
Application Start date Start now
Application Close date 14 Feb 2023
Eligibility CriteriaUndergraduate
Benefits20,00,00

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 Eligibility Criteria

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 जैसा की आप सभी को पता है रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा 5000 हजार छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। आइये जानते है स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रों के लिए पात्रता क्या है।

  • आवेदक भारत के नागरिक हों।
  • किसी भी विषय से मान्यताप्रात कॉलेज से ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे हों।
  • आवेदक किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की पढाई कर रहे हों।
  • बारहवीं में 12 में कम से कम 60 % अंक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के परिवार का वार्षिक आय 15,00,00 से कम हो। (वैसे छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका वार्षिक आय 2,50,00 से कम हो।
  • दिव्यांग छात्रों को भी प्राथमिकता दी जायेगी।
  • वैसे छात्र जिनके परिवार के कमाऊ सदस्य (माता /पिता ) की मृत्यु हो गई है। उन्हें भी प्राथमिकता दी जायेगी।

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 Document

Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 आप सभी ने स्कॉलरशिप से सम्बंधित प्रात्रता के बारे में पढ़ा होगा। आइये जानते आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जिन्हें आवेदन करते समय अपलोड करना जरुरी होता है।

    • आधार कार्ड
    • बारहवीं का मार्कशीट
    • दसवीं का मार्कशीट
    • कॉलेज एडमिशन जुड़े दस्तावेज (Bonafide Student Certificate of current college/institution of enrollment, or Student ID Card)
    • आय प्रमाण पत्र
    • आवसीय प्रमाण पत्र
    • विकलांग छात्रों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र
    • फोटो

    Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 Selection Process

    Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2022-23 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस को चरणबद्ध तरीके से किया जाता है सबसे पहले सभी स्टूडेंट को ऑनलाइन अप्लाई करना होता है।

    ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान अगर elibibility क्राइटेरिया को पास करते हैं तो आगे आपको ऑनलाइन करने लिए लिंक आपके ईमेल पर भेजा जायेगा। साथ ही यूजर id और पासवर्ड भी भेज जायेगा। उसके बाद आपको लॉगिन कर अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करते हुए आवेदन को पूर्ण करना होगा।

    सभी आवेदक को apptitude टेस्ट देना होगा। छात्रों को फाइनल एग्जाम से पहले उनके ईमेल पर प्रैक्टिस के लिए लिंक भेजा जायेगा। इस लिंक पर सभी आवेदक अपने परीक्षा से पहले तैयारी कर सकते हैं और उन्हें परीक्षा का पैटर्न पता चल जायेगा।

    प्रैक्टिस एग्जाम के बाद आवेदकों को फाइनल परीक्षा का लिंक भेजा जायेगा।

    HDFC Badhte Kadam Scholarship for Professional Graduation Students 2022-23|BTech,MBBS, B.Arch, Nursing, BA-LLB, Fashion, BBA, BCA वाले पायें 1 लाख का स्कॉलरशिप

    Reliance Foundation Undergraduate Scholarships

    1. Reliance Foundation Undergraduate Scholarship की राशि कैसे प्राप्त होगी?

      Reliance Foundation Undergraduate Scholarships के अंतर्गत चयनित छात्रों को प्रत्येक साल स्कॉलरशिप की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जायेगी।

    2. Reliance Foundation Undergraduate Scholarships परीक्षा का पैटर्न क्या है।

      परीक्षा का पैटर्न 3 स्तर का होगा। जिसमें Verbal Ability,Analytical and Logical Ability,Numerical Ability से सम्बंधित प्रश्न होंगे।

    3. Reliance Foundation Undergraduate Scholarships परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे ,कितने नंबर के होंगे।

      Reliance Foundation Undergraduate Scholarships के अंतर्गत कुल 60 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमें से प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट और 1 नंबर निर्धारित है।

    परीक्षा से सम्बंधित ऊपर कुछ प्रशनो के उतर दिए गए हैं। किसी भी प्रकार के प्रश्न पूछने के लिए निचे कमेंट में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

    अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो इसी प्रकार के अन्य स्कॉलरशिप के नोटिफिकेशन पाने के लिए हमसे अवश्य जुड़ें।

    Apply for Scholarship OnlineClick Here
    Join TelegramClick Here
    Join WhatsappClick Here
    Join facebookClick Here
    Join pinterestClick Here

    जहाँ चाह वहाँ राह खुद पर विश्वास करें ,सही सोचें रास्ता जरूर मिलेगा।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *