praak pariksha prishikshan kendra patna aawedan shuru

फ्री में करें BPSC की तैयारी पटना में साथ ही पायें 3000 हजार रूपये भी। praak pariksha prishikshan kendra patna aawedan shuru

praak pariksha prishikshan kendra patna aawedan shuru फ्री में करें BPSC की तैयारी पटना में साथ ही पायें 3000 हजार रूपये भी। बिहार सरकार के द्वारा छात्रों को आगे की लिए पढ़ाई कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं पढ़ाई के लिए निर्धारित केंद्र बनायें जा रहे हैं जहाँ सभी स्टूडेंट अपने पढ़ाई पर फोकस कर पायें। इसी तरह बिहार सरकार प्राक परीक्षा चलायें जाते हैं आइये जानते हैं इसके बारे में।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, 

POST NAME PAARK PRIKSHA PRASHIKSHAN 
POST TYPE GOVMENT JOB preparation
APPLICATION START START NOW
APPLICATION MODEOFFLINE
APPLICATION FOR GRADUATE PASS OR APPEARING
APPLICATION FEE FREE 
APPLICATION FOR SCHEDULED CASTE
CLASS START JANUARY 2023

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र क्या है। PAARK PRIKSHA PRASHIKSHAN KENDRA KYA HAI ?

बिहार सरकार के द्वारा छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता की निः शुल्क तैयारी के लिए बिहार के कई कॉलेजों में प्राक प्रशिक्षण के लिए केंद्र बनाये गयें हैं ,इन केंद्रों पर छात्रों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के क्लास चलायें जाते हैं जिनमें रेलवे ,एसएससी ,BPSC ,UPSC और भी अन्य परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण पटना

पटना में रहने वाले या जो पटना में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं वैसे सभी अनुसूचित जाति छात्रों के लिए बिहार सरकार के द्वारा पटना विश्वविद्यालय में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र चलाये जा रहे हैं ,वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022 -23 में BPSC में 60 सीट आवेदन कराया जा रहा हैं। छात्रों की उपलब्धता के आधार पर महिलाओं के लिए 35% और दिव्यांग लिए 3 % वरीयता दी जायेगी।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए पात्रता

  • आवेदक बिहार राज्य के निवासी हो।
  • आवेदक अनुसूचित जाति के हों
  • आवेदक के परिवारिक वार्षिक आय 2 .50 से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन स्नातक पास हो या समक्षक हो

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए चयन

आवेदन जमा करने बाद छात्रों के लिए निर्धारित तिथि को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा प्रश्नों का प्रकार बहुवैकल्पीय MCQ होगा। लिखित परीक्षा के बाद मेधा सूचि तैयार किया जायेगा।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण छात्रवृति

सभी चयनित छात्रों को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिमाह स्थानीय छात्र /छात्राओं को 1500 रूपये और पटना जिला से बाहर के स्टूडेंट को 3000 रूपये दिये जायेंगे। हालाँकि इसके लिए सभी स्टूडेंट को 75 % उपस्थिति को पूरा करना अनिवार्य है।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए आवेदन कैसे करें।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए आवेदन ऑफलाइन जमा किये जायेंगे। सभी आवेदक को आवेदन पत्र पर अपने सभी शैक्षणिक योग्यता और अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के अलावे 3 पासपोर्ट साइज फोटो ,जाति प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र ,का फोटो कॉपी अवश्य लगायें।आवेदन को लिफाफ में भर कर 40 रूपये का डाक टिकट लगा कर आवेदक साधारण डाक /स्पीड पोस्ट या स्वयं निर्धारित पते पर जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने का पता निचे दिया जा रहा है।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए आवेदन का प्रारूप।

चूँकि आवेदन के लिए कोई भी फॉर्मेट उपलब्ध नहीं कराया गया है। आप लोगों की सुविधा के लिए निचे फॉर्मेट उपलब्ध कराया जा रहा है ,इसी के अनुसार आप आवेदन पत्र तैयार कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप

  • आवेदक का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • जन्म तिथि
  • कोटि
  • जाति
  • शैक्षणिक योग्यता
  • स्थाई पता
  • पत्राचार का पता
  • परिवार का वार्षिक आय (छः माह से अधिक पुराना नहीं हो )
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की तिथि

आवेदन प्रकाशित होने के 15 दिनों तक आवेदन जमा किया जा सकता है।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए संभावित परीक्षा की तिथि

आवेदन प्रकाशित होने के 30 वें दिन होगी।

प्रशिक्षण की तिथि जनवरी 2023 से शुरू किया जायेगा।

क्या प्राक परीक्षा प्रशिक्षण लिए दुबारा आवेदन किया जा सकता है

वैसे आवेदक जो लिखित परीक्षा पास नहीं कर पायें हैं वे अगले साल दुबारा आवेदन कर सकते हैं। परन्तु वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने एक बार क्लास कर लिया है वे दुबारा आवेदन नहीं कर सकते हैं।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण आवेदन करने का पता :

निदेशक,प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र ,प्रथम तल ,न्यू ब्लॉक ,स्नातकोत्तर ,रसायन विभाग ,साइंस कॉलेज परिसर पटना विश्वविद्यालय पटना -5

BPSC की पहली बार तैयारी कर रहे छात्रों इन किताबों को अवश्य पढ़ना चाहिए।

BEST BOOK FOR POLITY

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *