Poultry Farming business

Poultry Farming business मुर्गी पालन से करें लाखों की कमाई, सब्सिडी का भी फायदा मिलेगा Apply, Benefits, Eligibility, की पूरी जानकारी।

Poultry Farming business :- दोस्तों यदि आप बिहार में कोई बिज़नेस करना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज हैं की आखिर कम पैसों में कौन सा बिज़नेस किया जाय तो आप के लिए मुर्गी पालन साराँश सबसे बढ़ियाँ रहेगा। रिये आप गाँव /शहर में मुर्गी फार्म /पोल्ट्री फार्म खोल कर लाखों में कमाई कर सकते हैं साथ ही बेरोजगार युवक/युवती को Bihar Poultry Farm में जॉब पर भी रख सकते हैं। मुर्गी पालन पर सरकार आपको सब्सिडी भी दे रही है।

Poultry Farming business 2024 :- अभी के समय में मुर्गी पालन बिज़नेस बहुत अच्छा कमाई जरिया है। आप चाहे तो छोटे स्तर से शुरू करके इसे बहुत बड़े मुर्गी फार्म भी बना सकते हैं। आप पोल्ट्री फार्म खोलकर चूजे ,अंडे ,चिकेन बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

बिहार सरकार द्वारा पोल्ट्री फार्म सब्सिडी योजना

Bihar Poultry Farm Yojana : बिहार में अपना बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मुर्गी पालन योजना 2024 से जुड़ कर आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी का लाभ भी आपको मिलेगा। इस योजना के जरिये आवेदक को ब्रायलर/लेयर मुर्गी फार्म खोलने करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। Bihar Murgi Palan Yojana का लाभ बिहार सभी निवासी ले सकते हैं। योजना का लाभ लेने के ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। बिहार मुर्गी फार्म योजना की पूरी जानकारी निचे विस्तार से दी गई है।

Bihar Murgi Palan Yojana क्या है ?

बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना के जरिये ब्रायलर/लेयर मुर्गी पालन करने के लिए सब्सिडी जाती है। इस योजना को Bihar Murgi Palan Yojana के नाम से जाना जाता है। इस योजना का मुख्य उदेश्य बिहार में रोजगार को बढ़ावा देना।

Bihar Poultry Farm Yojana overview

Post NameBihar Poultry Farm Yojana 2024
Post TypeBihar govermnet scheme
Departmentपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग , बिहार सरकार
Apply modeOnline apply
Official websitehttps://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html
Subsidyअधिकतम 30 लाख

Bihar Poultry Farm Yojana Eligibility 2024

बिहार में मुर्गी फार्म योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवेदकों के पास एलिजिबिलिटी की जानकारी होनी चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे में।

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 से अधिक होनी चाहिए।
  • Poultry Farm चालने की जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास Poultry Farm खोलने के लिए आवश्यक भूमि होनी चाहिए। अथवा लीज़ पर होनी चाहिए।

Bihar Poultry Farm Yojana Documents 2024

Bihar Poultry Farm खोलने के लिए आप आप सभी आवेदकों पास आवश्यक डॉक्यूमेंट का होना बहुत आवश्यक है।

  • आवेदक के पास जमीन रसीद या एलपीसी होना अनिवार्य है।
  • किराये के जमीन होने पर आपके पास किराया नामा /लीज का पेपर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मुर्गी सरकारी संस्थानों से मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (कम से कम 5दिनों का होना चाहिए )।
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

Bihar Poultry Farm Yojana 2024 selection process

आप सभी को बिहार पोल्ट्री फार्म योजना 2024 में होने वाले चयन की प्रक्रिया जानकारी अवश्य होनी चाहिए। मुर्गी फार्म के लिए सबसे पहले वैसे सभी आवेदकों का चयन किया जायेगा। जिनके पास स्वलागत की राशि हो और मुर्गी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त हों। प्रशिक्षण किसी सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन का प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। साथ ही पहले आओ पहले पाओ के जरिये लाभुक का चयन किया जायेगा।

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2024

Bihar Poultry Farm Yojana subsidy 2024 में चयनित सभी लाभुक को दिया जायेगा। इस योजना के जरिये सरकार द्वारा मुर्गी फार्म बनाने पर लाभुक को प्रति इकाई अधिकतम 30% तक सब्सिडी दिया जाता है।

Poultry Farm benefits / पोल्ट्री फार्म के लाभ

  • बेहतरीन कमाई
  • सरकारी अनुदान
  • रोजगार बढ़ाने में सहायक
  • कम पानी आवश्यकता
  • कम से कम जगह की आवश्यकता
  • कम पूँजी शुरू किया जा सकता है।
  • मांस ,अंडा , चूजे से कमाई

मुर्गी के वैराइटी से कमाई

आप पोल्ट्री फार्म में कई प्रकार मुर्गियों का पालन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं जिनमें से कड़कनाथ, स्वरनाथ, ग्रामप्रिया, निर्भीक, केरी श्यामा,श्रीनिधि, वनराजा, कारी और कारी उज्जवल मुर्गियों से आप सालाना लाखों की कमाई कर सकते हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आया होगा। सरकारी योजना ,बिज़नेस ,रोजगार ,स्कॉलरशिप की जानकारी के लिए आप हमारे सोशल चैनल से अवश्य जुड़ें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *