pm svanidhi yojana in hindi

[2024] प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना pm svanidhi yojana in hindi : रेहड़ी-पटरी वालो को मिलेगा ₹10000 से 50000 तक का लोन बिना किसी गारेंटी के।

pm svanidhi yojana in hindi :- अब छोटे दुकान -रेहड़ी पटरी वालों को भी लोन मिलेगा। यदि आप कोई छोटा -मोटा करते हैं ,जैसे छोले -भटूरे ,मोची, नाई, चाय बेचना, फल / सब्जी बेचने या सड़क पर किसी भी प्रकार का काम करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। और आपको आपने बिज़नेस आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

लेकिन आप के पास पूँजी /पैसों की कमी है ,जिसकी वजह आप अपनी बिज़नेस को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जरिये आप भी लोन ले सकते हैं जिसमे आपको 10000 हजार रुपए से लेकर 50000 हजार रूपये का लोन मिल सकता है।

इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि या प्रधानमत्री स्वनिधि योजना के नाम से भी जानते हैं। pm street vendor loan in hindi में आवेदन करने ,आवश्यक दस्तावेजों ,की पूरी जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी। आप सभी से निवेदन है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

PM Svanidhi Yojana kya hai ?

pm स्वनिधि योजना की घोषणा प्रधानमंत्री जी के द्वारा 1 जून 2020 गई थी। इस योजना के जरिये देश के सभी छोटे कामगार ,रेहड़ी-पटरी के किनारे मोची का काम ,सब्जी बेचने का काम करने वाले को लोन दिया जाऐगा। वो भी बिना किसी गारेंटी के। इस योजना को लोग कई नाम से जानते हैं जिनमें पीएम स्वनिधि,pm street vendor loan,pm small लोन इत्यादि।

इस योजना के जरिये सभी रेहड़ी-पटरी वालों को रोजगार शुरू करने और विस्तार करने के लिए 10 हजार रूपये से लेकर 50000 हजार रूपये का लोन उपलब्ध कराया जाता है। लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार का गारेंटी की आवश्यकता नहीं होती है। साथ इस लाभ लेने वालों को सब्सिडी भी दिया जाता है।

pm svanidhi yojana in hindi

PM Svanidhi Yojana 2024 – Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना
योजना का प्रकारभारत सरकार
लाभार्थीरेहड़ी-पटरी वाले ,छोटे कामगार ,छोटे दुकानदार ,फल ,सब्जी विक्रेता
लोन की राशि10 हजार रूपये से लेकर 50 हजार तक।
सब्सिडी7% की दर से ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी

SVANidhi Yojana के अंतर्गत प्राप्त होने वाली लोन और सब्सिडी

pm svanidhi loan के जरिये देश के सभी छोटे दुकानदार जिसमें फुटकर दुकानदार ,सब्जी वाले ,सड़कों के किनारे छोटे दुकानदारों को बिज़नेस शुरू करने के लिए 10000 हजार रूपये का लोन बैंको के जरिये उपलब्ध कराया जाता है। ये लोन उन्हें बिना किसी गारेंटी के उपलब्ध कराया जाता है। लाभार्थी को लोन चुकाने के लिए किस्तों का निर्धारण किया गया है। इसके अलावा लाभार्थी को 7% की दर से ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सब्सिडी की राशि हरेक 3 महीने में आपके खाते भेजा जाता है।

PM SVANidhi Yojana के लाभ

आइये जानते हैं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लाभ के बारे में।

  • इस योजना का सभी छोटे दुकानदार ,सब्जी वाले ,मोची ,रेहड़ी पटरी वाले सकते हैं।
  • स्वनिधि योजना के जरिये शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले को इसमें लाभार्थी बनाया गया है।
  • बिज़नेस शुरू करने के लिए इन्हे 10000 हजार रूपये का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • लोन को को किस्तों में चुकाने की सुविधा भी दी गई है।
  • सरकार द्वारा लाभार्थी को 7% की दर से ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • किस्तों का समय से भुगतान करने पर 50000 रूपये तक लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • इस योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके आवेदन कर सकते हैं।

स्वनिधि योजना के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं।

  • सब्जी बेचने वाले
  • पान दुकानदार
  • फल विक्रेता
  • चाय का ठेला लगाने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • फेरीवाले
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले इत्यादि।

Required Documents For PM Svanidhi Yojana 2024?

pm स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी के आवश्यक डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है। आइये जानते हैं इन डॉक्यूमेंट के बारे में।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो इत्यादि

PM Svanidhi Yojana online aaply 2024 | pm svanidhi yojana online registration in hindi

pm svanidhi loan योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा। जोकि इस प्रकार होगा। pm svanidhi loan apply online.

यहाँ आपको 3 ऑप्शन मिलेगा Apply Loan 10k ,Apply Loan 20k ,Apply Loan 50k , आप अपने जरूरत के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।

  • सेलेक्ट करने के बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और GET OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा ,मोबाइल पर प्राप्त OTP को वेरिफ़िएड करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा।फॉर्म में माँगी गई जानकारी अच्छे से भरना होगा।
  • अगले स्टेप में आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा। प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

How to Check Online Application Status of PM Svanidhi Yojana? | PM Svanidhi Yojana status kaise chek karen ?

वैसे सभी आवेदक जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है और अपने फॉर्म का स्टेटस चेक करना चाहते हैं ,वे सभी pm svanidhi loan status check कर सकते हैं ,

  • स्टेटस चेक करने के लिए आपको pm स्वनिधि योजना के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा। होम पेज पर आपको Know Your Application Status क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया खुलेगा यहाँ आपको Application No, Mobile No और प्राप्त हुए OTP को डालना होगा। निचे सर्च बटन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको स्टेटस शो करने लगेगा।

PM Svanidhi Yojana ऑफलाइन अप्लाई | pm swanidhi loan nagar nigam

यदि आपको ऑनलाइन अप्लाई करने में कोई परेशानी हो रही तो आप PM Svanidhi Yojana PDF मे फॉर्म डाउनलोड करके उसे अच्छी तरह से भर कर नगर निगम कार्यालय में जमा कर सकते हैं। pm svanidhi loan application form को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप सीधे नगर निगम जाकर भी इस योजना की जानकारी पा सकते हैं,

नगर निगम मौजूद कर्मचारी और नगर निगम से जुड़े जीविका की महिलाओं को भी इस कार्य के लिए नियुक्त किया है।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आया होगा। सरकारी योजना ,स्कॉलरशिप ,नौकरी ,खेती -बड़ी से जुड़ी जानकारी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

PM Svanidhi YojanaClick here
whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here

FAQ

  1. pm svanidhi में कितने रूपये का लोन मिलता है।

    pm svanidhi में आपको फर्स्ट टाइम 10 हजार उसके बाद रूपये 20 हजार सबसे अंतिम 50K का लोन है।

  2. pm svanidhi loan apply online कैसे करें?

    pm svanidhi loan online apply करने के लिए pm स्वनिधि के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना। होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *