PM Krishi Sinchai Yojana

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024| PM Krishi Sinchai Yojana 2024 online apply in hindi.

PM Krishi Sinchai Yojana 2024 online apply in hindi :- खेतों सिचाई की समस्या का होगा निदान। प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को कम कीमत पर टपक सिंचाई / मिनी / माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबेल स्प्रिंकलर तथा अंत:क्षेप के तहत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के जरिये सिचाई के लिए निजी नलकूप उपलब्ध कराये जाते हैं। इस योजना को प्रधानमंत्री सिचाई योजना के नाम से जाना जाता है। प्रधानमंत्री सिचाई योजना का लाभ लेने के लिए किसानों ऑनलाइन आवेदन करना होगा। PM Krishi Sinchai Yojana 2024 से जुड़ी पूरी जानकारी ले इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

PM Krishi Sinchai Yojana 2024: किसान भाई भाई यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना की पूरी जानकारी होना चाहिए। जैस जैसे किन किन लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा ,आवश्यक डॉक्यूमेंट सम्बन्धी पूरी जानकारी आप लोगों को दी जायेगी।

PM Krishi Sinchai Yojana Kya Hai ?

PM Krishi Sinchai Yojana 2024: पानी के संरक्षण और खेतों में सिचाई की बेहतरीन व्यवस्था के लिए भारत सरकार किसानों के लिए सिंचाई से जुड़े उपकरण टपक सिंचाई / मिनी / माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबेल स्प्रिंकलर और निजी नलकूप पर जैसे उपकरणों पर 80% तक की सब्सिडी दे रही है। कृषि उपकरण महँगे होने के करना किसान उपकरणों की खरीदारी नहीं कर पाते थे। जिसकी वजह से पैदावार में परेशानी होती थी। किसानों की समस्या को ख़त्म करने के लिए प्रधानमंत्री सिचाई योजना की शुरुवात की गई है।

PM Krishi Sinchai Yojana 2024: इस योजना का मुख्य उदेश्य किसानों को कम कीमत पर उपकरण सिंचाई के उपकरण उपलब्ध कराने के साथ साथ हर खेत में पानी पहुँचाना है। जिससे आने वाले दिनों में पानी की बर्बादी को काम करके कम पानी में भी अच्छी पैदवार हासिल किया जा सके। खेतों में पानी उपलब्धता हमेशा बनी रहे।

PM Krishi Sinchai Yojana susidy

कृषकड्रिप सिंचाई पद्धतिपोर्टेबल स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति
केन्द्रांशमैचिंग राज्यांशअतिरिक्त टॉपअप (राज्यांश)कुल अनुदान प्रतिशतकेन्द्रांशमैचिंग राज्यांशकुल अनुदान प्रतिशत
लघु एवं सीमांत33%22%25%80%33%22%55%
अन्य27%18%25%70%27%18%45%

PM Krishi Sinchai Yojana 2024: Benefits (PM Krishi Sinchai Yojana ke fayden ?)

PM Krishi Sinchai Yojana 2024 के तहत किसानों को दो योजनाओं का लाभ मिलता है। सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अंतर्गत टपक सिंचाई/ मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर और पोर्टेबल स्प्रिंकलर पद्धति का लाभ सभी प्रकार के किसानों को मिलेगा। जिसमें किसानों को टपक सिचाई के लिए प्रति हेक्टेयर अनुमानित लागत राशि 1.61 लाख रूपये, और मिनी एवं माइक्रो स्प्रिंकलर का प्रति हे. अनुमानित सांकेतिक लागत राशि 1.20 लाख रूपये है ये सभी राशि उपकरण की अधिकतम राशि है। जिसपर किसानों को उनके केटेगरी के अनुसार अनुदान दिया जायेगा। साथ उपकरण की खरीदारी पर किसानों को GST अलग से देना होगा। PM Krishi Sinchai Yojana में लागत राशि पर श्रेणीवार किसानो को देय अनुदान का प्रतिशत निम्नलिखित है :-

PM Krishi Sinchai Yojana 2024: Eligibility

प्रधानमंत्री सिचाई योजना के लिए इच्छुक किसानों टपक (ड्रिप)/मिनी / माइक्रो स्प्रिंकलर के लिए कम से कम 0.5 एकड़ तथा अधिकतम 12.5 एकड़ (5 हेक्टेयर) तक पोर्टेबल स्प्रिंकलर पध्दति के लिए न्यूनतम 1 एकड़ तथा अधिकतम 5 एकड़ (2 हे.) तक लिए सहायतानुदान दी जा सकती है |

इस योजना के लिए सहकारी समिति/ किसान समूह / जीविका द्वारा गठित समूह / FPO/ SHG/ NGO/ Trust/ Govt. Organisation भी अप्लाई कर सकते हैं।
एक बार इस योजना का लाभ लेने के बाद किसान दुबारा 7 साल बाद ही उस भूमि लाभ दिया जायेगा।

PM Krishi Sinchai Yojana 2024 online process : ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस

यदि आप प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको हॉर्टिकल्चर के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा। वेबसाइट पर आपको लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) के लिए आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आप किसान रजिस्ट्रेशन DBT नंबर डाल कर आवेदन शुरू कर सकते हैं।आवेदन करते समय जमीन से जुड़ी सभी जानकारी अपने पास रखें। जिससे फॉर्म भरते समय आसानी हो।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आया होगा। खेती किसानी ,नौकरी, बिजेनस ,जॉब से जुडी जानकरी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।

Online ApplyClick Here
Check Application Status & Other DetailsClick Here
Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

ये भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *