PM Free solar yojna

PM Free Solar Panel 2023 |सरकार दे रही है फ्री सोलर पैनल |प्रधानमंत्री (कुसुम) सोलर पैनल पात्रता, जाने योजना का लाभ कैसे लें?

PM Free Solar Panel 2023 |सरकार दे रही है फ्री सोलर पैनल |प्रधानमंत्री (कुसुम) सोलर पैनल पात्रता, जाने योजना का लाभ :- जैसा की आप सभी को मालूम है अपना देश तररकी कर रहा है शायद ही कोई ऐसा घर या गाँव हैं जहाँ आज बिजली नहीं है परन्तु देश की तरक्की के पीछे जो ऊर्जा खर्च हो रही है उसकी आधी से ज्यादा ऊर्जा का उत्पादन कोयले से होता है कोयले का भंडार सिमित है।साथ बढ़ती ऊर्जा की खपत को पूरी करने के लिए कोयला काफी नहीं है। इसके अलावा कोयले की वजह से वायुमंडल के साथ हमारे जीवन पर बहुत ही बुरा असर होता है। इसिलए देश की बहुत कपनियां आज अक्षय ऊर्जा पर जोर दे रही है। इस कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार धीरे-धीरे अक्षय ऊर्जा की ओर बढ़ रही हैं। इसके लिए केंद्र सरकार देशभर के नागरिकों को फ्री या सब्सिडी पर सोलर पैनल मुहैया करा रही है इसके अलावे उनसे बिजली भी खरीदी जा रही हैं।

PM Free Solar Panel 2023 भारत सरकार द्वारा जीवाश्म ईंधन की उपयोगिता की पूरी तरह से खत्म करने का विचार कर रही ,हालाँकि अभी यह सम्भव नहीं है ,फिर भी सरकार ने तय किया है अगले 2030 वर्ष में स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा को 40 % से अधिक करना है। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार बहुत सारी योजना ला रही है।

PM Solar Panel Yojana Short Overview

PM Solar Panel Yojana Short Overview :- पी एम सोलर पैनल योजना की विस्तृत जानकारी से पहले योजना से जुडी सभी जानकारियों को संक्षेप में जानना जरुरी है आइये जानते हैं जानकारी के बारे में PM Free Solar Panel 2023

योजना का नाम प्रधानमंत्री (कुसुम) सोलर पैनल योजना ,PM Free Solar Panel 2023
योजना का प्रकारभारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी किसान
योजना का लाभसोलर पंप की कुल लागत पर 60% सब्सिडी का लाभ
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें

JN Tata Endowment Loan Scholarship In Hindi 2023-24 | अब विदेश में पढ़ने का सपना पूरा होगा

PM Solar Panel Yojana kya hai ? | प्रधानमंत्री (कुसुम) सोलर पैनल योजना

प्रधानमंत्री (कुसुम) सोलर पैनल योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत देश के सभी किसानों को सब्सिडी पर सोलर पैनल उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और इसके अलावे किसान अधिक बिजली को सरकार को बेच पाएंगे। इसे फ्री सोलर योजना या प्रधानमंत्री सोलर योजना ,या pm kusum solar योजना भी कहा जाता है।

Axis Bank Loan Apply घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें?Axis Bank के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना योजना अंतगर्त देश के सभी किसानों सोलर पैनल उपलब्ध करना है। किसानो को सोलर पैनल के साथ सोलर पम्प सेट भी उपलब्ध कराया जायेगा। किसान खुद की बिजली से अपने खेतों की सिचाई कर पाएंगे। उन्हें डीजल से चलने वाले पम्प सेट पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा। किसान अपनी जरूरत के मुताबिक सिंचाई कर पायेंग। इसके अलावे वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना लाभ कैसे लिया जा सकता। है

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ किसान भाई दो तरीके तरह से ले सकते हैं पहला अपनी की सिचाई के लिए दूसरा एक से अधिक किसान भाई मिलकर अपना सोलर पैनल ग्रिड सेटअप कर किसी भी बिजली कम्पनी को उपयोग के बाद बची हुई बिजली बेच कर। अगर आपके पास बंजर भूमि है जिस पर आप खेती नहीं कर पाते हैं तब भी आप इस योजना का ले सकते हैं।

किसान भाई बिजली कंपनी को जितना बिजली बेचेंगे उनको एक यूनिट का 30 पैसे प्राप्त होंगे जो उनके खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

500 Rupye Ki SIP आपको करोड़पति बना सकता है आइसे करें शुरुवात,पूरी जानकारी।

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2023 | PM Free Solar Panel 2023

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2023 :- सरकार के लक्ष्य के मुताबिक देश के सभी किसानों को फ्री सोलर पैनल जल्द जल्द से उपलब्ध हो सके ऑनलाइन आवेदन कराया जा रहा है। वर्ष 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आप सभी किसान भाई से निवेदन है समय रहते pm solar panel योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर लें।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2021-22 |स्नातक पास स्टूडेंट को मिलेगा 50000 रूपये आवेदन शुरू है

Free Solar Panel 2023 | प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना | pm solar yojna के लिए पात्रता मापदंड

Free Solar Panel 2023 | प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना | pm solar yojna के लिए पात्रता मापदंड : आइये जानते हैं प्रधानमंत्री सोलर योजना के लिए आवश्यक मापदंड क्या है।

  • आवेदक भारत का नागरिक
  • आवेदक किसी भी राज्य से अप्लाई कर सकते हैं
  • किसान पास बिजली बिल उपलब्ध हो।
  • किसान की पास खेती की जमीन का रसीद या उससे जुड़े दस्तावेज उपलब्ध हो।
  • किसान के पास सोलर पैनल इंस्टालेशन के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध होना चाहिए।
  • किसी भी प्रकार का बैंक डिफॉलटर नहीं होना चाहिए।

Free Solar Panel 2023 | प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना | pm solar yojna के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

Free Solar Panel 2023 | प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना | pm solar yojna के लिए आवश्यक दस्तावेज किसान के पास अवश्य उपलब्ध होना चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड (आवश्यतानुसार )
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट का पासबुक
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल (कंस्यूमर नंबर अंकित )

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। pm solar yojna online in hindi ?

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान भाइयों को केंद्र सरकार अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।

  • होम पेज पर आने के बाद आपको रजिस्टर्ड हियर का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा ,
  • यहाँ आपको अपना राज्य ,आपके क्षेत्र में बिजली डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी का नाम डालना होगा।
  • उसके बाद आपको बिजली का नंबर ,यानि की consumer नंबर डालना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • एक नया विंडो खुलेगा। जहाँ आपको सारी जानकारी भर कर फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा।
Apply OnlineCLICK HERE
Join whatsaap groupClick here
Join telegram groupClick here
Join pinterestClick here
Join facebook pageClick here
HOME PAGECLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *