Plastic /PVC Aadhar Card Online Apply Only In 50 Rupees 2023: आधार कार्ड आज के दौर का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. लगभग सभी जरूरी काम चाहे वे प्राइवेट सेक्टर से जुड़े हों या फिर सरकारी काम हों आधार के बिना नहीं हो सकते हैं. यह जरूरी है कि आधार कार्ड हमेशा आपके पास रहे. यही वजह है कि लोग अब बड़ी संख्या में पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card Online Apply) बनवा रहे हैं. हालांकि बहुत से लोग इसे ऑनलाइन अप्लाई न कर खुले बाजार से बनवा लेते हैं. इसे लेकर UIDAI ने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है.प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनवायें ,PVC आधार कार्ड 50 रूपये में घर पर पायें। जी हाँ अगर आप भी लम्बे समय से कागज वाले आधार कार्ड की जगह प्लास्टिक वाले आधार लेने की सोच रहे हैं तो खबर आपके लिए हैं। अब आप भी घर बैठे अपने मोबाइल ,लैपटॉप ,टेबलेट किसी से भी ऑनलाइन मात्र 50 रूपये में घर पर बैठे आधार कार्ड पा सकते हैं।
PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card kya hai? | पी वी सी आधार कार्ड क्या है।
PVC AADHAR CARD : full form Poly Vinyl Chloride ,जिसका पूरा नाम कहें तो पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स के नाम से भी जाना जाता है। इस कार्ड पर आधार के सारे डिटेल मौजूद रहते हैं।
PVC Aadhaar Card kyo jaruri hai ? | पी वी सी आधार कार्ड क्यों जरुरी है।
PVC Aadhaar Card /plastic aadhar card : वर्तमान में अधिकांश लोगों से पास अभी कागज वाले आधार कार्ड हैं जिसका उपयोग लोग कर रहे हैं परन्तु उन्हें इस आधार कार्ड से कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। pvc आधार कार्ड मजबूत और टिकाऊ होता है। आइये जानते हैं कागज वाले आधार के खामियों के बारे में।
LNMU BA Part 3 Result 2019-22 declared download pdf now | कला संकाय का रिजल्ट आ गया तुरंत देखें।
कागज वाले आधार कार्ड की खामियाँ क्या है।
अगर आप भी अभी तक कागज वाले आधार कार्ड का उपयोग कर रहे हैं तो इसकी खामियों के बारे में आपको भी पता चल रहा होगा। आइये आज बात करते हैं कागज वाले आधार कार्ड जुडी कुछ खामियों और परशानियों के बारे में।
- कागज वाले आधार कुछ दिनों में पुराने हो जाते हैं।
- कागज वाले आधार कार्ड का रंग उड़ जाता है
- आधार कार्ड पुराने होने पर मुलायम हो जाने पर मूढ़ जाते हैं।
- बार -बार पानी से बचने की समस्या होती है
- पुराने आधार कार्ड पर स्टूडेंट को एग्जाम सेण्टर पर बेवजह परेशान होना पड़ता है।
- उन्हें कुछ ही दिनों पर नया आधार कार्ड डाउनलोड करना पड़ता है।
- कागज वाले आधार कार्ड को लेमिनेशन करने की मनाही है।
PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card Ka Kya Fayeda hai? | पी वी सी आधार कार्ड क्या फायदें हैं ?
PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card Ka Kya Fayeda : अभी भी बहुत सारे जगहों पर खास कर एग्जाम सेण्टर पर स्टूडेंट को कागज वाले आधार होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है आइये जानते हैं PVC वाले आधार कार्ड के फायदे के बारे में।
- PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card आधार कार्ड मजबूत होता है।
- PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card आधार कार्ड प्लास्टिक का बना होता है इसीलिए ये वाटरप्रूफ होता है।
- Plastic Aadhar Card/PVC Aadhaar इसे पॉकेट /पर्स में रखना आसान होता है।
- PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card जल्दी टूटता नहीं है।
- Plastic Aadhar Card/PVC Aadhaar का रंग बरकार रहता है।
- PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card हर जगह मान्य है।
PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card Safety Features?
PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card Safety Features : लोगों के बीच pvc वाले आधार के सेफ्टी के बारे जानने की इच्छा थी। आइये जानते हैं इस कार्ड के सुरक्षा के बारे में।
- PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card Safety Feature वाले आधार कार्ड पर सारी जानकारी उपलब्ध होती है।
- PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card Safety Feature आधार कार्ड में सिक्योर QR कोड प्रिंट होते हैं।
- PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card Safety होलोग्राम भी लगा होता है।
- इसके अलावे pvc aadhar पर बहुत ही छोटे यानि माइक्रो टेक्स्ट भी लिखे होते हैं।
- PVC aadhar कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं.
Kya Bazar Me PVC aadhar card banwa skate han?
PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card : आजकल दुकानदार बाजार में धड़ल्ले से प्लास्टिक वाले आधार कार्ड बना कर लोगों से मोटा रुपया कमा रहे हैं। UIDAI यानि की यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है। की ऐसा करना कानूनन अपराध है। और ये आधार कार्ड किसी भी रूप से स्वीकार नहीं है तथा इसका उपयोग कहीं भी नहीं किया जा सकता है। जितने रूपये लोग दुकान दार को देते हैं उस से भी कम रुपयों में आधार कार्ड बन कर आपके घर तक आ जायेगा।
PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card Online Apply kaise karen /kaise mangwayen?
PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card Online Apply kaise karen /kaise mangwayen,प्लास्टिक आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान और सरल है आप किसी मोबाइल ,लैपटॉप ,टेबलेट डेस्कटॉप से अप्लाई कर सकते हैं बस जरुरत आधार से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास जरूर होना चाहिए। आइये जानते हैं ऑनलाइन अप्लाई के बारे में।
- आपको सबसे पहले UIDAI यानि की यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप गूगल पर Order Aadhaar PVC Card बोल कर भी सर्च कर सकते हैं।
- PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card आधार कार्ड बनवाने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- वेबसाइट खुलने पर आप ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। अब आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा.
- इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा को अच्छी तरह से देख कर भरना होगा.
- फिर निचे ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा जिसे खाली जगह में भरें और सबमिट करें. नोट SMS बॉक्स में पहले से पड़े पुराने कुछ SMS पहले डिलीट कर लें।
- OTP सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- पेमेंट ऑप्शन में आप क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,नेटबैंकिंग और सबसे आसान UPI स्कैन कर भी पैमेंट कर सकते हैं।
- पेमेंट ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा. आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी.
- पेमेंट करते ही आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- इसके बाद UIDAI 5से 7 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा.
- डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए पीवीसी आधार कार्ड को आपके घर तक पहुँच जायेगा।
नोट :- अगर आपने PVC आधार पेमेंट कर दिया है तो रेगुलर स्टेटस चेक करते रहिये। अपने डाकिया से संपर्क में रहें। कभी -कभी आपके मोबाइल नहीं लगने पर या डाकिया द्वारा नहीं भी पहुँचाया जाता है।
PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card /Check Aadhaar PVC Card Status Check Kaise Karen ?
PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card :- आधार कार्ड अप्लाई करने के बाद अधिकांश लोग अपना आधार स्टेटस चेक नहीं करते हैं ,जिसकी वजह से कभी -कभी उन्हें आधार कार्ड नहीं मिलता है किसी गड़बड़ी की वजह से ,जिसके बाद से लोगों के मन में गलत भावनाये आ जाती है। इसीलिए सभी को अपना आधार स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए। आइये जानते हैं आधार स्टेटस के बारे में।
- आधार स्टेटस चेक करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
- निचे साइड order aadhar pvc के बगल में Check Aadhaar PVC Card स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा। इसी तरह के इन्फॉर्मेशनल आर्टिकल जैसे स्कॉलरशिप की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें।
Apply PVC Aadhaar/Plastic Aadhar Card | Click Here |
Check Aadhaar PVC Card Status | Click Here |
Join whatsaap group | Click Here |
Join telegram | Click Here |
Join pinterest | Click Here |
Join facebook page | Click Here |