Motor vehicle Insurance Agent Kaise Bane

मोटर बीमा एजेंट बन पैसे कमायें। करें पार्ट टाइम और फुल टाइम जॉब Motor vehicle Insurance Agent Kaise Bane

Motor vehicle Insurance Agent Kaise Bane यदि आप एक स्टूडेंट हैं या कोई बेरोजगार युवक,युवती हैं जो पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं। साथ ही वैसे जॉब की तलाश में हैं जिसमें आप अपनी मर्जी से पार्ट टाइम या फुल टाइम काम कर सकते हैं। तब आपके लिए bike insurance agent या vehicle insurance agent का जॉब सबसे अच्छा होगा। आइये जानते हैं मोटर बाइक इंश्योरेंस के बारे में सभी जानकारी के बारे में। bike Insurance Agent Kaise Bane

भारत में जॉब कोई आदमी दो पहिया या चार पहिया किसी भी प्रकार का वाहन खरीदता है। तो उस व्यक्ति को ख़रीदे गए बाइक /मोटर का इंश्योरेंस करवाना बहुत जरुरी होता है।

motor bike व्हीकल इन्शुरन्स क्या है | What is Vehicle Insurance in Hindi

भारत में किसी भी motar vehicle को बिना insurance करवाए चलाना मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार एक दण्डनीय अपराध है| बाइक का इन्शुरन्स होने पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर vehicle insurance कंपनी नुकसान का भरपाई करती है। जब आप इन्शुरन्स करवाते हैं तो आपको एक इन्शुरन्स चार्ज कंपनी को देना पड़ता है। जिसके बदले कंपनी दुर्घटना के समय होने वाले क्षति का आकलन कर मुआवजा देती है। मोटर बाइक इंश्योरेंस का भरपाई उसके पॉलिसी के ऊपर निर्भर करता है। सही व्हीकल इन्शुरन्स के लिए insurance एजेंट की आवश्यकता होती है। बीमा एजेंट बनकर आप अपना एक बेहतर करयर बना सकते है| व्हीकल इंश्योरेंस (Vehicle Insurance) एजेंट कैसे बने, इसके बारें में आपको विस्तार से बता रहे है|

मोटर इंश्योरेंस एजेंट का क्या काम होता है?

मार्केट में बहुत तरह के इन्शुरन्स कम्पनियाँ हैं जो आपको vehicle insurance उपलब्ध करवाते हैं। अलग -अलग प्रीमियम के आधार पर मोटर इन्शुरन्स कवर में चेंज होता है। किसी इन्शुरन्स पॉलिसी में आपके बाइक समेत आपका भी इन्शुरन्स होता है। किसी में सिर्फ आपके बाइक का इन्शुरन्स होता है। इन सभी प्रकार के इन्शुरन्स की जानकारी एक आम आदमी को नहीं होता है। जिसके लिए उन्हें एक अनुभवी motor insurance agent की जरुरत है। vehicle एजेंट का काम होता है। कस्टमर को insurance से जुड़ी सभी जानकारी देना जैसे इन्शुरन्स पॉलिसी कितने दिनों का होगा। इसके क्या बेनिफिट्स मिलेंगे , इन्शुरन्स क्लेम कैसे करेंगे ,इत्यादि। आइये आगे जानते हैं vehicle insurance एजेंट कैसे बनते हैं इसके बारे में।

मोटर बीमा एजेंट कैसे बने? Motor Insurance Agent Kaise Bane

मोटर व्हीकल इन्शुरन्स एजेंट बनने की प्रक्रिया सामान्य इन्शुरन्स एजेंट बनने जैसा ही है। आप अपने सुविधानुसार किसी भी प्रकार के जनरल इन्शुरन्स कंपनी से जुड़ कर व्हीकल एजेंट बन सकते है। एजेंट बनने के लिए आपके कोई अधिक योग्यता की जरुरत नहीं है। लेकिन लोगों को समझाने का तरीका आपको आना चाहिए। आप कुछ स्टेटप फॉलो करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सही इन्शुरन्स कंपनी को चुनना।

जैसा की आपको मालूम है मार्केट में vehicle insurance की बहुत सारी कम्पनियाँ उपलब्ध है। लेकिन आपको हमेशा ऐसे कंपनी का सिलेक्शन करना है. जीस कंपनी का ग्राहक आपके एरिया में ज्यादा हो। और क्लेम सेटलमेंट बहुत ज्यादा हो। क्योकि कोई आदमी तभी इन्शुरन्स पॉलिसी लेगा। जिसका क्लैम सेटेलमेंट प्रोसेस बहुत आसान हो। लोगों को मुआवजे की राशि जल्द से जल्द मिल सके। इसके लिए आप अपने नजदीकी व्हीकल इन्शुरन्स कम्पनियों के अलग -अलग कस्टमर और एजेंट से बात कर सकते हैं।

इन्शुरन्स सेल्स मैनेजर से बात करना

एक बार इन्शुरन्स कंपनी के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद आपको उस कंपनी के ब्रांच में जाकर इन्शुरन्स सेल्स मैनेजर से बात करना होगा। फिर आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसमें आपको अपनी शैक्षणिक जानकारी के अलावा सभी आवश्यक दस्तावेज को संलन्ग करना होगा।

इंटरव्यू क्लियर करना

फॉर्म भरने के बाद आपका एक छोटा सा इंटरव्यू लिया जायेगा। जिसमे आपके बोलने के फ्लुएंसी को टेस्ट किया जायेगा। इसके अलावा आपसे कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे। जैसे कि आप एजेंट क्यों बनना चाहते हैं, आपकी योग्यता क्या है, आप हमारी ही कंपनी की पॉलिसी क्यों बेचना चाहते हैं इत्यादि।

insurance ट्रेनिंग

एक बार इंटरव्यू क्लियर होने आपको बीमा पॉलिसी से जुड़ी ट्रेनिंग दिया जायेगा। ट्रेनिंग की अवधि 25 से 50 घंटे के बीच की होती है। जिसमें आपको बीमा की सभी जानकारी दी जायेगी। जैसे पॉलिसी कितने प्रकार की होती है ? कौन सी पॉलिसी करनी चाहिए ? ,किस वाहन

आपको 25 से 50 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी आपको व्हीकल इंसुरंस पॉलिसी के बारे में बताया जाएगा! ऐसे बताया जाएगा कि पॉलिसी कितने प्रकार की होती है ? पॉलिसी क्या होती है? कौन सी पॉलिसी करनी चाहिए ? सब बातें बताई जाएगी बताई जाएगी पॉलिसी कैसे बेचनी 

आईआरडीएआई परीक्षा

ट्रेनिंग के बाद आपको एक परीक्षा देना होता है। आपको ट्रेनिंग के समय जो पढ़ाया गया है प्रश्न उसी से आता है। विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) संस्था एक सरकारी संस्था है। आपके लिए परीक्षा का आयोजन करता है। विनियामक और विकास प्राधिकरण भारतीय बीमा बाजार को नियंत्रण करती है। किसी कंपनी का बीमा एजेंट बनने के लिए इसके द्वारा ली जाने वाली IC 33 या IC 38 परीक्षा पास करना अनिवार्य है। परीक्षा पास करने पर आपको लाइसेंस मिलता है और आप insurance agent बनते हैं।

वाहन बीमा एजेंट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

आइये जानते हैं (Eligibility criteria For Vehicle Insurance Agent in Hindi) के बारे में। एजेंट बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य है। आपके पास लोगों को समझने की तकनीक होनी चाहिए। आप की आयु 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए।

वाहन बीमा एजेंट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

vehicle insurance agent बनने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मैट्रिक सर्टिफिकेट
  • ईमेल
  • मोबाइल
  • फोटो

वाहन बीमा एजेंट का वेतन (Vehicle Insurance Agent salary)

insurance कंपनी द्वारा किसी भी एजेंट को कोई सैलरी नहीं दी जाती है। एजेंट की कमाई कमीशन के आधार पर होता है। व्हीकल एजेंट जितने भी कस्टमर का बिमा करते हैं प्रीमियम के आधार पर 10% से लेकर 15% तक का कमीशन तय होता है। एजेंट जितना अधिक कस्टमर का इन्शुरन्स करेंगे। उन्हें उतना अधिक कमीशन मिलेगा। इसके अलावा कस्टमर जितने बार अपने पॉलिसी को renew करेगा। उतने बार उन्हें कमीशन मिलेगा। एक एजेंट अपने मेहनत पर लाखों रूपये की कमाई कर सकता है।

Vehicle Insurance Agent बनने के फायदे

vehicle insurance एजेंट बनने के बहुत फायदें हैं आइये जानते हैं बारी -बरी से

  • एजेंट का पर्सनल डेवलपमेंट पर बहुत ध्यान दिया जाता है।
  • आपको काम करने की आजादी होती है। आप इसे पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं।
  • ट्रेवल और टूर पैकेज उपलब्ध कराये जाते हैं।
  • एजेंट के फॅमिली और एजेंट का इन्शुरन्स किया जाता है।
  • आप एजेंट के अलावे दूसरे काम करके पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- LIC Agent Kaise Bane 2023

सारांश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आया होगा। आपसे निवेदन है हमारे पोस्ट को शेयर करें। और हमारे सोशल प्रोफाइल से अवश्य जुड़े।

whatsapp groupClick here
Home pageclick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
TelegramClick here
  1. व्हीकल इंश्योरेंस एजेंट का कमीशन कितना होता है

    व्हीकल इंश्योरेंस एजेंट का कमीशन 10% से लेकर 15% तक होता है।

  2. Bike / vehicle insurance agent kaise bane

    Bike / vehicle insurance agent की जानकरी के लिए वेबसाइट विजिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *