madhumakhi palan online registration bihar

बिहार में मधुमक्खी पालन के लिए सरकार दे रही है 90 प्रतिशत तक का सब्सिडी , अभी करें आवेदन | madhumakhi palan online registration bihar

beekeeping subsidy apply :- देश में किसानों के आय में चौतरफा वृद्धि हो इसके लिए सरकार कई तरह की योजना किसानों के लिए चला रही है। इन योजना के जरिये किसानों को सब्सिडी भी दिया जाता है। सब्सिडी की वजह से किसान आगे बढ़ते हैं। बिहार सरकार मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन करने वाले अनुदान पर सामग्री उपलब्ध करा रही है। bee farmer in hindi,beekeeping subsidy apply online now, madhumakhi palan online registration bihar.

Beekeeping subsidy yojna 2023

किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार खेती के साथ-साथ मधुमक्खी पालन और मधु उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। साथ योजना का लाभ लेने पर किसानों को 90% से अधिक का अनुदान भी दिया जायेगा। सरकार के द्वारा चतुर्थ कृषि रोड मैप के अन्तर्गत बागवानी विकास कार्यक्रम के लिए राज्य स्कीम के जरिये योजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 24 करोड़ 46 लाख 92 हजार रुपये की योजना को मंजूरी दी है।

मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना क्या है | madhumakkhi palan yojna kya hai ?

बिहार सरकार द्वारा राज्य के मधुमक्खी पालक एवं मधु उत्पादन करने वालों किसानों के आय को बढ़ाने के साथ -साथ नए किसानों को मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन के जरिये उनके आर्थिक स्तिथि को सुधारने के लिए मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना की शुरुवात की गई है। इस योजना के जरिये पूर्व से मधुमक्खी पालन कर रहे किसान या नए किसानों को मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन के लिए आवश्यक सामाग्री ,मधुमक्खी बक्सा, मधुमक्खी छत्ता, मधु निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर आदि किसानों को 90 % सब्सिडी की पर उपलब्ध करायी जाएगी।

कितना सब्सिडी दिया जायेगा मधुमक्खी बक्सा Honey Bee Colony ?

इस योजना के तहत किसानों को मधुमक्खी का बक्सा सब्सिडी पर दिया जायेगा। वर्तमान में उद्यानिकी विभाग की ओर से एक मधुमक्खी छत्ता की इकाई लागत 2,000 रूपये है। इन बक्सों पर किसानों के केटेगरी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिया जायेगा। आइये जानते हैं सब्सिडी के बारे में।

  • सामान्य कोटि के किसानों को 75 प्रतिशत यानि की अधिकतम 1500 रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों 90 % यानि की अधिकतम 1800 रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
  • एक किसान न्यूनतम 10 बक्सा एवं अधिकतम 50 बक्से पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मधुमक्खी छत्ता Honey Bee Hive पर कितना Subsidy दिया जायेगा।

इस योजना के जरिये किसानों को मधुमक्खी का छत्ता/Honey Bee Hive पर भी सब्सिडी दिया जायेगा। विभाग द्वारा मधुमक्खी के छत्ते कीमत 2000 रूपये है। किसानों के केटेगरी के अनुसार छत्तों पर अलग -अलग सब्सिडी दिया जायेगा।

  • मधुमक्खी के छत्ते पर सामान्य कोटि के किसानों को 75 प्रतिशत यानि की अधिकतम 1500 रूपये का सब्सिडी दिया जायेगा।
  • वहीँ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों 90 % यानि की अधिकतम 1800 रूपये का सब्सिडी दिया जायेगा।
  • एक किसान न्यूनतम 10 छत्ता एवं अधिकतम 50 छत्तों परसब्सिडी के लिए आवेदन कर सकता है।
  • विभाग के द्वारा किसानों को रानी, ड्रोन और वर्कर्स के साथ 8 फ्रेम दिया जाएगा। सभी आठ फ्रेमों की भीतरी दीवार मधुमक्खियों और ब्रूड्स से पूरी तरह से ढकी होगी। साथ ही मोम 1 किलोग्राम, बक्से के लिए स्टैंड 4 इंच ऊँचा, अन्य आवश्यक उपकरणों भी शामिल होगा।

मधु निकालने वाले यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर पर कितना सब्सिडी दिया जाएगा?

विभाग द्वारा किसानों को मधु निकलने वाले यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर पर भी सब्सिडी दिया जा रहा है। विभाग द्वारा इकाई लागत की कीमत 20000 रूपये निर्धारित की गई है।

  • सामान्य वर्ग के किसानों को 75 % तक का सब्सिडी यानि 15000 रूपये दिया जायेगा।
  • वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 90 %, यानि की 18,000 रुपये कासब्सिडी दिया जायेगा।

मधु निकलने का यंत्र स्टेनलेस स्टील से बना तथा चार मैनुअल रूप से संचालित होने वाला होगा। लम्बाई 36 इंच और चौड़ाई 30 इंच,इसके साथ 2 खाद्य ग्रेड कंटेनर 30 KG का होगा।

ये भी पढ़ें

बिहार में मधुमक्खी पालन योजना के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करें। beekeeping subsidy apply online now

यदि आप बिहार में मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा। https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाने के बाद होम पेज के निचे आपको मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम योजना लिंक पर क्लिक करना होगा। आपको राज्य योजना पर क्लिक करना होगा।

वेबसाइट लिंक खुलने पर आपको मधुमक्खी पालन रजिस्ट्रेशन करना होगा ,रजिस्ट्रेशन करते समय आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट को उपलोड होगा। उसके बाद आप आगे की प्रक्रिया को पूरा करते सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद आपको प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।

मधुमक्खी पालन से कमाई

आज के समय शुद्ध मधु का मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। मार्केट में आपको अधिकांश मिलावटी शहद ही मिलते हैं। असली शहद की कीमत 1 हजार रूपये से लेकर 5 रूपये किलो तक होता है। शुद्ध शहद के लिए लोग रूपये देने से पीछे नहीं हटते हैं। यदि आप मधुमखी पालन करते हैं तो बहुत सारे आयुवैदिक कम्पनियाँ आप कॉन्ट्रैक्ट कर आपका सारा शहद खरीद लेते हैं।

आज समय में आप मधुमक्खी पालन करके लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। आज के समय में सभी छोटे -बड़े किसान अपना मधुमक्खी पालन कर रहे हैं।

conclusion

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकरी पसंद आयी होगी। सरकारी योजना ,बिहार सरकार योजना ,स्कालरशिप , नौकरी से रिलेटेड जानकारी आप हमारे सोशल प्लास्टी फॉर्म अवश्य जुड़ें।

Official websiteClick here
whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here

FAQ

  1. मधुमक्खी पालन के लिए कितना सब्सिडी मिलता है।

    मधुमक्खी पालन में आपके केटेगरी के अनुसार 75% से लेकर 90 % तक दिया जाता है।

  2. बिहार मधुमक्खी पालन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट क्या है ?

    बिहार में मधुमक्खी पालन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप बिहार हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *