Laser Printer Machine high speed printing

हाई रिजॉल्यूशन प्रिंट मिलेगा इन Laser Printer Machine से, wifi और मोबाइल से प्रिंट करें।

Laser Printer Machine high speed printing : यदि आपको भी अपने ऑफिस या घर में रोजाना प्रिंटिंग काम करना पड़ता है जिसमे प्रिंटिंग और फोटोकॉपी का काम सबसे से ज्यादा करना पड़ता है तो इसके लिए आपको रेगुलर यूज़ होने वाले प्रिंटर से हट कर कुछ नया सोचना होगा। आपको रेगुलर प्रिंटिंग मशीन की जगह Laser Printer Machine लेने की आवश्यकता होगी। लेज़र प्रिंटर से रोज के 5000 हजार से ज्यादा प्रिंट कर सकते हैं। इसीलिए अपने ऑफिस और घर के लिए अच्छी क्वालिटी का प्रिंटर खरीदें।

अच्छे क्वालिटी के लेज़र प्रिंटर आपको कभी निराश नहीं करेंगे। इन प्रिंटरों की खासियत होती है की ये लम्बे समय तक बिना रुके प्रिंट कर सकते हैं ,साथ ही एकदम बेहतरीन प्रिंट क्वालिटी बिना किसी दाग-धब्बों एक सामान प्रिंटिंग। नये लेज़र प्रिंटर कम बिजली का उपयोग होता है बहुत कम कीमत प्रिंटिंग लागत की वजह से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Laser Printer Machine: हाई रिजॉल्यूशन प्रिंट और कंट्रोल,

लेजर प्रिंटर मशीन की सबसे खास बात यह होती है कि ये हाई क्वालिटी का कलरफुल आउटपुट देते हैं। वायरलेस होने की वजह से इन्हें आप कहीं भी एडजस्ट कर सकते हैं। ऑफिस या पर्सनल यूज के लिए ये लेजर प्रिंटर परफेक्ट ऑप्शन हैं। 

HP pritner

Laser Printer Machine high speed printing

फीचर्स

  • High-speed USB, Ethernet, dual band Wi-Fi, and guided mobile setup.
  • Standard HP onsite 1-year warranty
  • Easy two-sided printing.
  • Printer type: 3-in-1 print, copy, and scan

HP ब्रांड का यह प्रिंटर पूरी तरह से वायरलेस प्रिंटर है, जो किसी भी डिवाइस मोबाइल ,लैपटॉप इत्यादि से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। बिना किसी झंझट के आप इस प्रिंटर बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी का प्रिंट कर सकते हैं , एक मिनट में 22 पेज तक प्रिंट कर सकता है। दोनों तरफ से प्रिंटिंग करने में कर सकता है। मोबाइल aap के जरिये भी प्रिटं कर सकते हैं.

PANTUM Laser Printer

Laser Printer Machine high speed printing

फीचर्स

  • Maximum Print Speed (Colour) 22 ppm
  • Special Feature Network-Ready
  • BEST-IN-CLASS MOBILE APP

PANTUM Laser Printer:- PANTUM ब्रांड का फास्ट और हाई रिजॉल्यूशन प्रिंटर का उपयोग आपको जरूर करना चाहिए। स्लीक डिजाइन और कॉम्पैक्ट साइज का यह प्रिंटर आपके ऑफिस में बहुत कम स्पेस लेगा। एक ही टेबल पर आप अपने पूरा डेस्कटॉप सेटअप कर सकते हैं ,हैवी ड्यूटी और मजबूती के लिए मेटल फ्रेम का यूज़ किया गया। है बेहतरीन प्रिटिंग क्वालिटी और 22 पेज प्रति मिनट की क्षमता है।

Canon printer

Laser Printer Machine high speed printing

Special Features

  • High Speed Printing
  •  1 year warranty
  •  Scanner resolution: 600 x 600dpi
  • Maximum Print Speed (Monochrome):18 ppm

Canon printer :- ब्लैक कलर ,स्लीक डिजाइन और कॉम्पैक्ट साइज में यह प्रिंटर उपलब्ध है। 3 इन one फंक्शन वाले इस प्रिंटर का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं। नाम मात्र मेंटेनेन्स की जरूरत होती है इस प्रिंटर को ब्लैक एंड वाइट प्रिंटर सीरीज में ये टॉप पर है। ऑफिस में आप लगातार प्रिटं कर सकते हैं।

Brother Laser Printer

Laser Printer Machine high speed printing

Special Features

  • Max Print speed Monochrome 34 ppm
  • Print Resolution (Monochrome): 1200 x 1200 dpi
  • Paper Size : A4, Letter, A5, A5 (Long Edge), A6, Executive, Legal, Folio, Mexico Legal, India Legal
  • Automatic Document Feeder, Automatic 2-Sided Printing
  • Connector Type Wi-Fi, USB

Brother Laser Printer:- अगर बात करे मार्केट सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रिंटर की तो ब्रदर ब्रांड दूसरे नंबर पे आता है। बेहतरीन प्रिंटिंग क्वालिटी और कम प्रिंटिंग लागत इसकी सबसे बड़ी खासियत है। ब्रदर ब्रांड के इस लेजर प्रिंटर में आपको 600 x 2400 का स्कैनर रिज़ॉल्यूशन मिलता है। इस laserjet printer में स्टैंडर्ड टोनर कार्ट्रिज की सुविधा दी गई है। जो इसके प्रिंटिंग स्पीड को बढ़ता है। 34 पेज प्रति मिनट प्रिंटिंग की क्षमता इसे लोगों की पहली पसंद बनाती है।

  1. क्या लेजर प्रिंटर से प्रिंटिंग से सस्ता पड़ता है?

    हाँ ,लेज़र प्रिंटर से प्रिंटिंग की कीमत सस्ती पड़ती है।

  2. ऑफिस के लिए कौन सा प्रिंटर लेना चाहिए ?

    लेज़र प्रिंटर ऑफिस के लिए बेहतरीन होता आपको जरूर लेना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *