Laptop se paise kaise kamaye,

लैपटॉप से पैसा कमाने के 10 सबसे बेहतरीन तरीका आपको जरूर जानना चाहिए। Laptop se paise kaise kamaye

Laptop se paise kaise kamaye :- दोस्तों कैसा होगा जब आप लोग भी अपने लैपटॉप से घर बैठे भी पैसा कमा सकें। जी हाँ आज के समय में आप लोग भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं मात्र एक लैपटॉप के जरिये। दोस्तों अब पैसा कमाने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने लैपटॉप के जरिये 10 भी अधिक तरीके से पैसा कमा सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी। आज बहुत सारे लोग घर बैठे महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। यदि आपके पास भी एक लैपटॉप है तो आज हम आपको पैसा कमाने के 10 तरीके बताने वाले हैं। मात्र एक से 2 घंटे रोजाना काम करके आज लोग लाखों की कमाई रहे हैं। सिर्फ एक लॅपटॉप के जरिये लोग घर बैठे भी लखपति बन रहे हैं।

Laptop se paise kaise kamaye

लैपटॉप के जरिये आप लोग पैसा कमा सकते हैं आज के समय में बहुत सारे कामों के लिए लैपटॉप और डेस्कटॉप का उपयोग है। मेडिकल ,ब्लॉग्गिंग ,सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ,कंटेंट राइटिंग ,वीडियो एडिटिंग ,Graphics Designing, ऑनलाइन टीचिंग के अलावे और भी बहुत सारे ऐसे काम हैं जिसे लैपटॉप के जरिये किया जाता है। आप भी घर बैठे लैपटॉप से पैसा कमा सकते हैं।

Laptop se paisa kamane ke tarike ?

  • YouTube
  • Blogging
  • Content Writing
  • Affiliate Marketing
  • Digital Marking
  • Freelancing
  • Online Survey
  • Video Editing
  • Ebook Selling
  • Graphics Designing
  • Online Teaching

Social Media

Social Media :- अभी के समय सोशल मीडिया एक बेहतरीन प्लेट फॉर्म है। जहाँ लाखों लोग रोजाना अच्छी कमाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया में facebook , instagram , twitter जैसे प्लेटफॉर्म के जरिये लोग लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। बिना पूंजी के आप सोशल मीडिया मैनेजर का जॉब आसानी से कर सकते हैं। चूँकि देश की आधी आबादी आज इंटरनेट का उपयोग करते हैं। उनका अधिकांश समय किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीतता है। जहाँ लोग अपने प्रोडक्ट का प्रचार करके अच्छी कमाई का कर रहे हैं।

Blogging :-

Blogging :- ब्लॉग्गिंग के जरिये आप लोग भी पैसा कमा सकते हैं क्या आप लोग भी आप अपने वेबसइट पर आर्टिकल लिख कर एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग के साथ -साथ और भी कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग क्या है ब्लॉगर किसे कहते हैं और ब्लॉग्गिंग क्या है?

किसी भी वेबसाइट पर दिए गए इनफार्मेशन को किसी व्यक्ति के द्वारा लिखा जाता है। लिखे गए आर्टिकल और इनफार्मेशन को ब्लॉग कहते हैं। आर्टिकल /पोस्ट लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं और इस काम को ब्लॉग्गिंग कहा जाता है।
किसी भी तरह की जानकारी के लिए लोग गूगल पर सर्च करते हैं। जानकारी के लिए किसी वेबसाइट को विजिट करते हैं वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को किसी व्यक्ति के द्वारा वेबसाइट पर डाला जाता है। लिखे गए आर्टिल्स को ब्लॉग लोग भी कहते हैं।
अभी के समय में ब्लॉग्गिंग पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है। आप अपने ब्लॉग में किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी पोस्ट कर सकते हैं। प्रोडक्ट की जानकारी पसंद आने पर लोग उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेंगे। यदि कस्टमर आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

Content Writing

Content Writing ;- दोस्तों यदि आपको लिखने का शौक है तो आप कंटेंट राइटिंग के जरिये अच्छी कमाई कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है जब आप लोग किसी भी बुक ,या कहानी या किसी विषय के बारे में पढ़ते हैं तब आपको पढ़ने में ज्यादा मज़ा आता है। आप बार बार पढ़ना पसंद करते हैं। ये सभी कंटेंट राइटर का कमाल होता है।
कंटेंट राइटिंग एक स्किल है जिसमें किसी भी टॉपिक की पूरी जानकारी दी जाती है। साथ ही ये भी ध्यान रखा जाता है। पढ़ने वाले को आसानी से समझ में आ जाये। अख़बार ,मैगज़ीन ,बुक, ads एजेंसी , मीडिया , वेबसाइट ,में लिखने के लिए कंटेंट राइटर की बहुत माँग होती है। कंटेंट राइटर को कमल का जादूगर भी कहा जाता है। एक कंटेंट राइटर महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर सकता है। अधिकाँश मीडिया एजेंसी बेहतरीन कंटेंट राइटर की तलाश में होती है। आप अपने राइटिंग स्किल के जरिये बेहतरीन कंटेंट लिख सकते हैं।
यदि आप नए हैं तो आप कंटेंट राइटिंग की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। आप यूट्यूब या किसी इंस्टिट्यूट से भी ट्रेनिंग ले सकते हैं। कंटेंट राइटिंग में जैसे -जैसे आपका का एक्सपेरिएंस बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है।

कटेंट राइटर के लिए जॉब

Websites: Blog Posts, Articles, Product Descriptions, And Web Pages
Social Media: Posts, Tweets, And Comments
Email Marketing: Newsletters, Promotional Materials, And Announcements
Advertising: Print, Online, And Television Advertising
Books And Magazines: Articles, Essays, And Stories

आज के समय में मार्केट में एक अच्छे कंटेंट राइटर की माँग हमेशा रहती है आप अपने कंटेंट राइटिंग स्किल के जरिये लाखों की कमाई कर सकते हैं। आप घर बैठे भी इस जॉब को कर सकते हैं। आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing :- दोस्तों यदि आप कमीशन के जरिये घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं सिर्फ एक लैपटॉप के जरिये तो आपको Affiliate Marketing करना चाहिए। Affiliate Marketing के जरिये आप महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। दोस्तों आप में से अधिकांश लोग किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी करने से पहले उस प्रोडक्ट के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं। जिस भी भी वेबसाइट से पर प्रोडक्ट से रिलेटेड डिटेल आपको मिलता है। उसी वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आप प्रोडक्ट की खरीदारी कर लेते हैं।
कंपनी अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए वेबसाइट ओनर को प्रत्येक प्रोडक्ट की बिक्री पर कुछ कमीशन देती है। इस तरह के बिज़नेस को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं जिसमें आप कंपनी के प्रोडक्ट को लोगों को खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं।
amzon , फ्लिपकार्ट ,mesho ,होस्टिंगर के अलावे बहुत सारे कंपनियों के द्वारा एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं। आप इन कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग आप फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,व्हाट्सअप ,यूट्यूब ,टेलीग्राम के जरिये भी करके भी पैसा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग करने में आपको किसी भी तरह पैसे दें नहीं होते हैं। आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। दोस्तों आप affiliate marketing free traning के जरिये भी सीख सकते हैं। affiliate marketing youtube के जरिये भी फ्री में सीख सकते हैं।

Digital Marking

Digital Marking :- अभी के समय डिजिटल मार्केटिंग का जमाना है। और आप भी डिजिटल मार्केटिंग के जरिये अच्छी कमाई कर सकते हैं। मात्र एक laptop से digital marketing करके आप महीने लाखों रूपये घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

Digital Marking kya hai ?

मार्केटिंग का वह तरीका जिसे इंटरनेट का उपयोग करके डिजिटल तरीके से किया जाता है। प्रोडक्ट के बैनर ,पम्पलेट ,ads चला कर लोगों को आकर्षित किया जाता है। उसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। आप लोग जब मोबाइल पर कंपनी के प्रोडक्ट से एड जरूर देखने को मिलता होगा। ड्रीम 11 मार्केटिंग ,winzo ऍप , के अलावे बहुत बहुत सारे ads दिखाई पड़ते होंगे। डिजिटल मार्केटिंग में किसी भी प्रोडक्ट के प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया ,ईमेल ,व्हाट्सप्प ,ट्विटर ,वेबसाइट,इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के जरिये लोगों तक प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचाई जाती है। डिजिटल मार्केटिंग जरिये आप अपने उत्पादों का वैश्विक स्तर तक प्रचार कर सकते हैं।डिजिटल मार्केटिंग पूरी तरह से ऑनलाइन होता है। digital marketing sikhen के लिए आप यूट्यूब और प्राइवेट इंस्टीटूशन के अलावे सरकारी संस्थान से भी सिख सकते हैं। आप मात्र एक laptop se digital marketing करके पैसा कमा सकते हैं।

Freelancing

Freelancing :- दोस्तों आज लाखों लोग घर बैठे महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं वो भी फ्रीलांसिंग के जरिये, आज के समय में बहुत सारे लोग फ्रीलांसिंग को एक बेहतर करियर ऑप्शन के तौर पर देख रहे हैं। fiver ,upwork ,freelancer जैसे वेबसाइट के जरिये लोग पार्ट टाइम जॉब करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। यदि आपको भी किसी भी फील्ड में जानकरी है तो आप भी फ्रीलांसिंग के जरिये अच्छी कमाई कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग ,ऑडियो एडिटिंग ,ब्रांड प्रमोशन , एनीमेशन ,एप्प डेवलपमेंट ,वेबसाइट डेवलपमेंट , ads मेकिंग ,voice रिकॉडिंग ,गेम डेवलपमेंट ,डाटा एंट्री ,जैसे ढेरों काम आज लोग इन वेबसाइट के जरिये कर रहे हैं। आप भी fiver ,upwork ,freelancer पर अकाउंट बना कर लैपटॉप से कमाई कर सकते हैं।

Online Survey

Online Survey :- दिन के कुछ घंटे काम करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो ऑनलाइन survey लैपटॉप से करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। बहुत सारे कंपनी अपने प्रोडक्ट से जुड़े फीडबैक के लिए कई तरीके से सर्वे करवाते हैं। जिसमें social media survey , youtube survey job , facebook survey job , telegram survey job , google survey job , mobile survey job के अलावे और भी कई प्रकार से सर्वे कराए जाते हैं। आपको गूगल पर कई सारे ऑनलाइन servey से रिलेटेड जॉब मिल जायेंगे। laptop se online survey job करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आप इंटरनेशनल survey ऑनलाइन करेंगे तो आपकी कमाई महीने के लाखों रुपयों की हो सकती है।

Video Editing

Video Editing :- दोस्तों यदि आपको वीडियो एडिटिंग आती है तब आप घर बैठे महीने के लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं। आज पूरी दुनियाँ में लाखों लोग रोज यूट्यूब वीडियो ,इस्टाग्राम रील ,फेसबुक रील्स बना रहे हैं। जिसमें से 98% लोगों को वीडियो एडिटिंग नहीं आती है। उन्हें अपने वीडियो को एडिट करवाने के लिए वीडियो एडिटर की आवश्यकता होती है लेकिन आज के समय में एक स्किल्ड वीडियो एडिटर मिलना बहुत मुश्किल है। लोग हजारों रूपये खर्च करके वीडियो एडिट करवाते हैं। लेकिन वीडियो एडिटिंग उनके मुताबिक नहीं होता है। आज बड़े-बड़े यूटूबेर भी एक बेहतरीन वीडियो एडिटर की तलाश में हैं। अभी के समय वीडियो एडिटिंग जॉब सबसे ज्यादा डिमांडिंग जॉब है। आने वाले दिनों में इसकी माँग लगातार बढ़ती जा रही है।
यदि आपको भी वीडियो एडिटिंग आती है तब आप ऑनलाइन भी वीडियो एडिटिंग का जॉब कर सकते हैं। एक laptop se video editing jobs work from home करके आप महीने के लाखों रुपयों तक की कमाई कर सकते हैं। जी हाँ लाखों रूपये की कमाई इस फील्ड में आसानी से हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको एक स्किल्ड वीडियो एडिटर बनना होगा। आप इंटरनेशनल क्लाइंट को भी वीडियो एडिटिंग जॉब के लिए ऑफर कर सकते हैं।

Ebook Selling

Ebook Selling :- आज मार्केट में ebook सेल करके लोग कमाई कर रहे हैं। बहुत सारे ऐसे भी लेखक हैं जिन्हें लिखना पसंद है लेकिन उनके पास बुक छपवाने के पैसे नहीं हैं। तो उनके लिए ऑनलाइन ebook सेलिंग करके पैसे कमाने का बेहतरीन मौका है। amazon kindle जैसी वेबसाइट के जरिये आज लाखों लोग अपनी ebook sel करके पैसे कमा रहे हैं। बिना पैसे खर्च करके लोग अपनी बुक ebook पब्लिश कर रहे हैं। जब ebook को अच्छा रिस्पांस मिलता है तब लोग प्रिंटेड बुक छपवाकर मार्केट में उतारते हैं।
यदि आप भी लेखन कला को जानते हैं और किसी बुक को लिखना चाहते हैं तो आप ebook के जरिये भी अपनी बुक को लिख कर मार्केट में पब्लिश कर सकते हैं। और कमाई कर सकते हैं।

Graphics Designing

Graphics Designing :- दोस्तों यदि आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैं तो ये आप ऑनलाइन भी पैसा कमा सकते हैं। मोबाइल ऍप्स , गेम ,वीडियो के लिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर की बहुत जरूरत होती है। किसी भी apps/game apps में बेहतरीन ग्राफ़िक का होना बहुत जरुरी है। एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर के बदौलत ही किसी भी मोबाइल और मोबाइल ऍप्स लोगों को पसंद आते हैं। आज के समय में ग्राफ़िक डिज़ाइनर लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। फ्रीलांसर ,upwork जैसी वेबसाइट के जरिये आप graphics डिजाइनिंग का जॉब आसानी से पा सकते हैं।

Online Teaching

Online Teaching :- पढ़ना एक बेहतरीन कला है। यदि आपके पढ़ाने का तरीके बेहतरीन है तो आपको महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। यूट्यूब के जरिये आज कितने लोग पढ़ा कर महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। कम पैसों में बिना कोचिंग खोल कर भी आप ऑनलाइन टीचिंग करके स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं। ऑनलाइन टीचिंग के कारण आज लोग खान सर के दीवाने हैं। इनके पढ़ाने के यूनिक स्टाइल के जरिये स्टूडेंट इनसे जुड़ते चले गए। इसके अलावे भी बहुत सारे टीचर हैं जो ऑनलाइन पढ़ा कर ही अच्छी कमाई कर रहे हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। आप लोग भी ऑनलाइन पैसा आसानी से कमा सकते हैं। यदि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

ये भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *