JN Tata Endowment Loan Scholarship In Hindi 2023-24

JN Tata Endowment Loan Scholarship In Hindi 2023-24 | अब विदेश में पढ़ने का सपना पूरा होगा

JN Tata Endowment Loan Scholarship In Hindi 2023-24 | अब विदेश में पढ़ने का सपना पूरा होगा : यदि आप भी हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने का सोच रहे हैं और पैसों की कमी हो रही है तो अब आपका सपना पूरा होगा। जी बहुत सारे युवा अपनी आगे की पढ़ाई विदेश में पूरी करना चाहते हैं परन्तु आर्थिक स्तिथि सही नहीं होने की वजह से वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर पते हैं ,अब सारे सपने पुरे होंगे JN Tata Endowment Loan Scholarship 2023-24 स्कॉलरशिप की मदद से आइये जानते हैं इसके बारे में

Axis Bank Loan Apply घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें?Axis Bank के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

JN Tata Endowment Loan Scholarship kya hai in hindi ?

JN Tata Endowment Loan Scholarship के द्वारा वैसे सभी भारतीय छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है ,स्कॉलरशिप राशि 1 लाख रूपये से लेकर 10 लाख तक के बिच हो सकती है सभी चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम रु. 7,50,000/- की ट्रेवल असिस्टेंस प्रदान की जाएगी और लोन स्कॉलरशिप में रु.50,000 ट्रेवल ग्रांट के रूप में दिया जा सकता है ,

500 Rupye Ki SIP आपको करोड़पति बना सकता है आइसे करें शुरुवात,पूरी जानकारी।

JN Tata Endowment Loan ScholarshipJN Tata Endowment Loan Scholarship Short Detail.

प्यारे दोस्तों आप सभी को के लिए स्कॉलरशिप की जानकारी का संक्षिप्त विवरणी निचे टेबल में उपलब्ध कराया जा रहा है।

Post Name JN Tata Endowment Loan Scholarship
Post Type Scholarship
Application modeOnline
Application start date Start
Application close date 07-Mar-2023
Eligibility CriteriaGraduation pass with 60%
Benefits 1 lakh to 10 lakh rupee.
WebsiteClick here
HomeClick here

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2021-22 |स्नातक पास स्टूडेंट को मिलेगा 50000 रूपये आवेदन शुरू है

JN Tata Endowment Loan Scholarship Eligibility Criteria kya hai ?

आइये जानते हैं JN Tata Endowment Loan Scholarship के लिए पात्रता के बारे में।

  • आवेदक भारत के नागरिक हों।
  • 30 जून, 2023 को 45 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए
  • आवेदक के पास किसी भी मान्यताप्रात संसथान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • जो उम्मीदवार अपने विदेशी अध्ययन की शुरुआत में जे एन टाटा एंडोमेंट के लिए आवेदन करने से चूक गए थे, वे प्रथम वर्ष के अंत में या दूसरे वर्ष की शुरुआत में आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके अध्ययन में कम से कम 12 महीने शेष हों,
  • वैसे छात्र भी आवदेन कर सकते हैं जो ग्रेजुएशन के अंतिमवर्ष का रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
  • जे एन टाटा विद्वान जिन्होंने अपनी मौजूदा ऋण छात्रवृत्ति राशि का पूरी तरह से भुगतान कर दिया है, वे आवेदन करने के पात्र हैं

ONGC Scholarship 2023 for UG & PG : 48,000 रुपयो की स्कॉलरशिप पायें , जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया विस्तार से

Document For JN Tata Endowment Loan Scholarship?

किसी भी स्कालरशिप को पाने के लिए सभी दस्तावेजों का होना बहुत ही आवश्यक होता है। आइये जानते हैं स्कॉलरशिप से जुडी सभी दस्तावेजों।

  • Candidate’s photo (500 * 500 pixels in jpeg format)
  • Aadhar card
  • Pan card
  • Passport (first & last page)
  • Transcript/s for each qualification
  • Scorecards (GRE/GMAT/TOEFL/IELTS/PTE)
  • Statement of Purpose (SoP)
  • Work experience certificate from the employer (applicable for working professionals)
  • Appointment letter from the employer (applicable for working professionals)
  • One-year ITR/3 months’ pay slips (applicable for working professionals)

RBL BANK में मात्र तीन स्टेप में अकाउंट खोले घर बैठे ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क पूरी जानकारी

JN Tata Endowment Loan Scholarship Selection process in hindi ?

JN Tata Endowment Loan Scholarship के अंतर्गत सिलेक्शन प्रोसेस को चार चरणों में पूरा किया जाता है। आइये जानते हैं सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में विस्तार से।

Phase 1 – ends on 7th March 2023, the final date of submission of the application   

पहले चरण में सभी डॉक्यूमेंट आपके द्वारा सब्मिट किये गए सभी डॉक्यूमेंट जाँचा एवं परखा जायेगा ,आपके सारे डॉक्यूमेंट सही पाये जाने पर आपको अलगे चरण के लिए इन्फॉर्म किया जायेगा।

Phase 2 – Shortlisting for an Online Test

दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किये गए कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया जायेगा ,ऑनलाइन टेस्ट आपको ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा जारी किये गए लिंक पर जा देना होगा।

Phase 3 – Shortlisting for Technical Interview

दूसरे चरण के ऑनलाइन टेस्ट पास करने के बाद सभी शॉर्टलिस्ट किये गए कैंडिडेट के लिए टेक्निकल इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा। आपसे कुछ दस्तावेजों की माँग की जायेगी।

  • Letter of admission
  • Guarantor’s photo (500*500 pixels in jpeg format)
  • Guarantor’s Aadhaar card, Pan card, one-year ITR/pay slip last 3
  • Letter of Recommendation (LOR) specifically addressed to “The Trustees of the J N Tata Endowment” either from a professor of the college or university or the employer, in case the applicant is/was working

Phase 4 – Interview

चौथे और अंतिम चरण में आपका फाइनल इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा ,सभी इस इंटरव्यू में आपसे कुछ डॉक्यूमेंट की माँग की जायेगी।

  • Final year mark sheets and degree certificate
  • Certificate of scholarships/ranks/prizes (if any)
  • Co-curricular and extra-curricular activities
  • Research work/Project work (only one)
Apply OnlineClick Here
Join whatsaap groupClick here
Join telegram groupClick here
Join pinterestClick here
Join facebook pageClick here
HOME PAGECLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *