Table of Contents
Toggleबिहार के अनाथ और गरीब वंचित बच्चों के लिए विशेष पहल
GIVING WHILE LIVING SCHOLARSHIP 2022
छात्रवृत्ति का नाम GWL छात्रवृत्ति का संचालन कला सेवा समिति पटना की ओर से किया जाता है
GWL छात्रवृत्ति 2022 बिहार के वैसे छात्र छात्राओं के लिए है जिनके माता या पिता या दोनों की मृत्यु हो गई हो या पिता या माता की वार्षिक आय बहुत कम हो या आवेदक बीपीएल श्रेणी में।
कक्षा (या समान आयु) | सहायता की राशि |
कक्षा 1 से 5 तक | 100 रूपये |
कक्षा 6 से 10 तक | 1000 रूपये |
कक्षा 11 से 12 तक | 1100 रूपये |
डिग्री / प्रोफेशनल कोर्स | 1200 रूपये |
समिति योग्य लोगों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करने के लिए आवेदन की जाँच करती है चुने गए छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि प्रत्येक माह 900 से 12०० सो रुपए निर्धारित किया जाता है
छात्रवृत्ति का उद्देश्य
[ 1 ] यह छात्रवृत्ति योजना अनाथ और गरीब बच्चों जो अपने माता पिता या अपने बुजुर्ग अभिभावक को खो चुके हैं उनके स्कूल कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के लिए दी जाती है चुकी आज के बच्चे कल के भविष्य हैं और यह देश की संपत्ति हैं कला सेवा समिति पटना बच्चों के प्रति समर्पित है
[2 ] इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पहचान करना उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना
[ 3 ] बच्चों की शिक्षा और देखभाल करना
छात्रवृत्ति की महत्वपूर्ण तिथियाँ
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रारंभ तिथि – 16 जनवरी 2022
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि – 31 जनवरी 2022
सफल छात्रों की घोषणा – 10 फरवरी 2022
1 वर्ष के लिए छात्रवृत्ति की प्रारंभ तिथि – 25 फरवरी 2022
वेबसाइट का पता – http://kalasevasamiti.in/
छात्रवृत्ति के महत्वपूर्ण लाभ
जिन बच्चों को जरूरतमंद पाया जाता है उन्हें निम्नलिखित दरों पर वित्तीय सहायता दी जाएगी( या तो बैंक हस्तांतरण स्कूल शुल्क पुस्तक और अन्य आवश्यक दस्तावेजों द्वारा)
छात्रवृत्ति के लिए मापदंड
[1 ] छात्र बिहार के निवासी हो
[ 2 ] वैसे बच्चे जो अपने माता-पिता से किसी एक को खो चुके हैं या तो पिता या माता की मृत्यु हो हो गई है
[ 3 ] ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों में से कोई ना हो
[ 4 ] वैसे बच्चे जो गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हो
[ 5 ] वैसे बच्चे जो गरीबी रेखा से ऊपर तो है परंतु कम वार्षिक आय की वजह से स्कूल नहीं जा पाते हैं वह भी इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं
[6 ] अंतिम परीक्षा में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंको की प्राप्ति होनी चाहिए
आवेदन कैसे करें
[ 1 ] छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कला सेवा समिति पोर्टल पर ऑनलाइन या डाक से निम्नलिखित पते पर भेज सकते है
पता कला सेवा समिति कदम कुआं ओम विहार कंपलेक्स के सामने पटना बिहार
[ 2 ] आवेदन पत्र में बताए गए नंबरों(8757676509 ,6299112742 ,9538673850 ) पर कॉल करके भी भरा जा सकता है
[ 3 ] पोर्टल पर कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है
[ 4 ] कला सेवा समिति के पदाधिकारी दस्तावेजों को प्राप्त करने और सत्यापन करने के लिए उम्मीदवारों से संपर्क करेंगे
नोट – विशेष जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट जरूर विजिट करें। ये जानकारी आपके सुविधा के लिए है।
बिहार टैग लाइन कांटेस्ट के लिए क्लिक करें और जीते आकर्षक इनाम