forex trading kya hai paise kamayen

Forex Trading Kya Hai : क्या है फॉरेक्स ट्रेडिंग, जानिए कैसे कर सकते हैं लाखों की कमाई

दोस्तों दुनियाँ में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं ,कुछ लोगों को नौकरी कर पैसा कामना अच्छा लगता है तो वही कुछ लोगों को अपना बिज़नेस करके पैसा कमाना अच्छा लगता है। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो ना तो नौकरी करते हैं ना ही किसी बिज़नेस करते हैं फिर अच्छी कमाई करते हैं। जी हाँ शेयर मार्केट भी पैसा कमाने के तरीका है जहाँ आप अपने स्किल से पैसा कमाते हैं। forex trade meaning in hindi , forex trading kya hai paise kamayen

आप में से बहुत लोग शेयर मार्केट के बारे में जानते होंगे। लेकिन आज हम बात करेंगे forex trading in hindi के बारे में। जिस तरह से शेयर मार्केट शेयर के खरीद और बिक्री के जाना जाता है। ठीक उसी तरह forex trading को दुनियाँ में एक currency के बदले दूसरे currency के खरीद बिक्री के लिए जाना जाता है। यहाँ forex meaning in hindi करेंसी से होता है।

फॉरेक्स क्या है

सभी देशों के करेंसी का अलग -अलग नाम होता है जैसे भारत के करेंसी को रुपया कहा जाता है ,USA के करेंसी को डॉलर कहा जाता है लेकिन जब हम ग्लोबल में करेंसी की बात करते हैं तो उसे फोरेक्स कहा जाता है। आपने कई बार सुना होगा। किसी देश के पास फोरेक्स रिज़र्व कम हो गया या बढ़ रहा है।

फॉरेक्स मार्केट क्या है | Forex market kya hai?

forex एक्सचेंज एक प्रकार का मार्केट होता है जहाँ लोग एक देश के करेंसी के बदले दूसरे देश के करेंसी को आपस में बदलते हैं। यदि आपको अमेरिका जाना है तो आप वहाँ भारतीय रूपये लेकर कुछ खरीदारी नहीं कर सकते हैं आपको अमेरिका भारतीय रूपये को डॉलर में बदलवाना होगा। करेंसी अदला -बदली में आपको कुछ एक्सचेंज चार्ज देने होते हैं। आप एयरपोर्ट पर Forex exchange काउंटर जरूर देखें होंगे। आप ऑनलाइन ,ऑफलाइन दोनों तरीके से एक्सचेंज कर सकते हैं।

फोरेक्स ट्रेडिंग क्या है | Forex trading kya hai ?

forex trading kya hai in hindi फोरेक्स ट्रेडिंग में करेंसी का खरीद बिक्री किया जाता है। जिस तरह से हम लोग शेयर मार्केट में शेयर की खरीद बिक्री करते हैं ,ठीक उसी प्रकार forex exchange online platform के जरिये आप किसी भी देश के करेंसी को खरीद और बेच सकते हैं। जितने भी देश फोरेक्स एक्सचेंज प्लेटफार्म पर लिस्ट होंगे। आप उनमे खरीदारी कर सकते हैं।

भारत में forex trading

forex trading in hindi भारत के लोगो का झुकाव अभी शेयर में अधिक है ,यहाँ लोगों को फोरेक्स ट्रेडिंग की अधिक जानकारी नहीं है। बहुत से लोग डर के मारे पैसा भी नहीं लगाते हैं। वहीँ कुछ लोग वैसे भी हैं जिन्हे शेयर मार्केट की जानकारी है और वे फोरेक्स ट्रेडिंग भी सीख रहे है, साथ ही कमाई भी कर रहे हैं। forex ट्रेडिंग में लगभग  5 से 6 ट्रिलियन डॉलर तक ट्रेडिंग होता है। आप भी फोरेक्स ट्रेडिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

फोरेक्स ट्रेडिंग इन इंडिया लीगल

forex trading is legal in india :- यदि आप भी कन्फुज हो रहे हैं की भारत में फोरेक्स ट्रेडिंग लीगल है या नहीं तो आपको यहाँ बताना जरुरी है की forex ट्रेडिंग भारत में पूरी तरह से लीगल है। हालाँकि कुछ नियम और कानून का पालन करना आवश्यक है। आपको भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और भारतीय सिक्योरिटीज एक्सचेंज बॉर्ड के गाइडलाइन्स के अनुसार ही ट्रेडिंग करना होगा। ट्रेडिंग के लिए आपको SEBI से वेरिफ़िएड फोरेक्स प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करना होगा। कानून का उलंघ्घन करने पर आपको जेल हो सकती है।

भारत में forex ट्रेडिंग कैसे करें। how to Start forex trading in india

आप भी भारत में फोरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हैं हालाँकि इसके लिए आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होगी। ट्रेडिंग अकाउंट आप ऑनलाइन किसी भी ट्रडिंग प्लेफॉर्म पर बना सकते हैं जैसे कोटक सिक्योरिटी (kotak securities),5पैसा (5paisa),ऐंजल ब्रोकिंग (Angel Broking),ज़ेरोधा (zerodha) जैसे प्लेटफार्म का आप उपयोग कर सकते हैं। एक बार ट्रेडिंग अकाउंट बनने के बाद आप भारत में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

भारत में बेस्ट फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म | Best Forex Trading Platform In India

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, आप अपने अनुसार किसी पर भी अकाउंट बना सकते हैं. आज हम आपके लिए कुछ 10 बेहतरीन प्लेटफार्म की जानकारी लेकर आये हैं।

  • XM India
  • Angel One 
  • 5Paisa
  • ICICI Direct
  • Sharekhan 
  • MCX-SX
  • Oanda India
  • HF Markets
  • कोटक सिक्योरिटी (kotak securities)
  • ज़ेरोधा (zerodha)

ये बेहतरीन ट्रेडिंग प्लेटफार्म आपके लिए सबसे बेस्ट है आप इनका उपयोग कर सकते हैं।

फॉरेक्स ट्रेडिंग फॉर बिगिनर्स | forex trading for beginner

किसी भी नए ट्रेडर जो अभी फोरेक्स ट्रेडिंग में कमाई करना चाहते है उन्हें सबसे पहले मार्केट को एनालिसिस करना होगा। मार्केट की खबर रखनी होगी। चूँकि आप एक बिगिनर हैं तो बिना जानकारी की कभी पैसे इन्वेस्ट नहीं करें। सबसे पहले डेमो अकाउंट शुरुवात करें।

धीरे -धीरे मार्केट को समझे और डेमो अकाउंट से फोरेक्स ट्रेडिंग करें। आप यूट्यूब की मदद से भी फोरेक्स ट्रेडिंग सीख सकते हैं ,लेकिन हमेशा ध्यान रखें आपको फर्जी गुरु से सावधान रहना चाहिए। जो आपको paid कोर्स लेने को बोल सकते हैं। इसीलिए बहुत सोच समझ कर कोई भी कोर्स खरीदें। वैसे यूट्यूब पर आपको बहुत सारे फ्री वीडियो मिल जायेंगे। वही काफी होंगे।

फॉरेक्स ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आप भी फोरेक्स ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते हैं। शुरुवाती जानकारी की मदद से आप शुरू कर सकते हैं। forex ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक बेहतरीन app या सेटअप होना चाहिए। आइये जानते हैं आप फोरेक्स ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमायेंगे। यदि आप डॉलर (USD) के बदले 1,000 यूरोज़ (EUR) लेने का सोच रहे हैं और इस वक्त डॉलर (USD) के बदले यूरोज़ (EUR) एक्सचेंज करने का रेट 1.45 है। आपको 1000 यूरो खरीदने के लिए 1450 डॉलर देने होंगे। कुछ समय बाद जब आप यूरो बेचने जाते हैं एक्सचेंज रेट 1.45 से बढ़ कर 1.55 पर आ गया है। तब आपको यूरो बेचने पर 1550 डालर मिलेगा। इस बिच में आपको 100 डॉलर का फायदा होगा। इसी तरह रेट घटने पर आपको घटा भी होगा।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे। आपको सरकारी योजना,स्कॉलरशिप ,शेयर मार्किट ,ai टूल्स की जानकारी दी जायेगी। आप हमारे सोशल मीडिया से जरूर जुड़े।

धन्यवाद

whatsapp groupClick here
Home pageclick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
TelegramClick here
  1. फोरेक्स ट्रेडिंग के लिए कौन सा अकाउंट खोला जाता है।

    फोरेक्स ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट खोला जाता है।

  2. फोरेक्स ट्रेडिंग में पैसे डूबता भी है।

    यदि बिना किसी जानकारी के आप ट्रेडिंग करते हैं तो आपके पैसे डूब सकता है।

  3. Forex trading se kitna rupya kama sakte han?

    forex trading se aap lakhon rupye kama skate han.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *