RBI LANCHED DIGITAL RUPEE

Digital Rupee kya hai in hindi full detail | डिजिटल रुपया क्या है पूरी जानकारी।

Digital Rupee kya hai in hindi full detail | डिजिटल रुपया क्या है पूरी जानकारी। : आज भारत पुरे वर्ल्ड में डिजिटल लेन देन में सबसे आगे है ,टेक्नोलॉजी के साथ देश नागरिकों ने पुरे मन से आज एक सब्जी वाले से लेकर बड़े कॉर्पोरटे तक में इस्तेमाल हो रहा है। परन्तु सभी को लेन देन करने कहीं ना फिजिकल रूपये को बैंक में डालना होता है तभी हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लम्बे समय से पूरी तरह से डिजिटल रुपया का इंतजार हो रहा था। जिसमें कहीं फिजिकल रूपये की जरूरत नहीं हो।

आज 1 नवंबर 2022 को RBI ने डिजिटल रूपये का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है जो पूरी तरह से डिजिटल रुपये है जिसका इस्तेमाल भी लोगो डिजिटल रूप से कर सकते हैं और बैंक से इसे कैश भी कराया जा सकता है। आइये जानते डिजिटल रुपया जानकारी के बारे में ।

Digital Rupee kya hai in hindi full detail | डिजिटल रुपया क्या है पूरी जानकारी।

Digital Rupee kya hai ?

भारत सरकार ने डिजिटल रूप से लेनदेन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए 1नवंबर 2022 ,गुरूवार को डिजिटल रुपया लांच कर दिया है। अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लांच किया गया है। जिसका उपयोग अभी कुछ चुनिंदा बैंक होलसेल ट्रांसेक्शन रूप में कर सकते हैं। ये रूपये पूरी तरह से डिजिटल फॉर्म में होंगे। इनका कोई प्रिंट नहीं होगा।

Bihar Computer Typist Recruitment 2022 – 12वीं पास बिहार कंप्यूटर टाइपिस्ट भर्ती 2022, जानिये कैसे आवेदन करना है।

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) क्या है।

अभी तक सरकार के द्वारा फिजिकल रूप नोटों किया जाता था। इन रूपयों पर RBI का नियंत्रण होता है मार्किट में अभी तक कितना कैश फ्लो हो रहा ,कौन से नोट कितने छापे हैं और कौन -कौन से नोट की छपाई करनी है मार्किट में कितना रुपया होना चाहिए। इन सभी की जानकारी rbi के पास होती है। RBI के द्वारा मार्किट में डिजिटल रूपयों के चलन को बढ़ाने के लिए डिजिटल करेंसी लांच किया गया है जिसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC ) नाम दिया गया है।

CBDC-W और CBDC-R में क्या अंतर है।

CBDC-W का पूरा नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी होलसेल नाम दिया गया है। CBDC -W डिजिटल रुपये का उपयोग अभी कुछ बैंको में होलसेल लेनदेन में किया जायेगा। अभी पालयट प्रोजेक्ट के रूप में इसका उपयोग किया जायेगा धीरे -धीरे इसके कमियों को पता कर सुधार किया जायेगा। एक बार पूरी तरह से फंक्शनल रूप से काम करने पर CBDC -R को लागु किया। CBDC -R का पूरा नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी रिटेल है जिसे आम लोगों के लिए उपयोग में लाया जायेगा। जब मार्केट में CBDC -W पूरी तरह से काम करने लगेगा तब CBDC -R लांच किया जायेगा जिससे लोग आसानी से डिजिटल रुपया में लेनदेन कर सकेंगे।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23 सिंगल गर्ल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी 

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) किस टेक्नोलॉजी पर बनी है।

भारत सरकार लम्बे समय से डिजिटल करेंसी को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही थी। CBDC डिजिटल करेंसी को ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया गया है। इस रूपये की लेनदेन की सारी जानकारी RBI के पास होगी और RBI इसे रेगुलेट कर सकती है ,आसान भाषा में समझे को जिस प्रकार कितने मार्केट में चलन में उसकी जानकारी RBI के पास है उसी प्रकार डिजिटल रुपया CBDC जितने भी डिजिटल रूप से उपयोग में लाया जायेगा उसकी जानकारी RBI के पास होगा। कोई भी इन रूपये को मैनीपुलेट नहीं कर पायेगा।

नगर निगम से व्यवसाय लोन कैसे लें। nagar nigam se loan kaise len?

DBDC रूपये कैसे जारी किये जायेंगे।

अभी सरकार रुपयों की फिजिकल रूप से छपाई करती है जिसके लिए सरकार के द्वारा कागज का उपयोग नोट बनाने के धातु का उपयोग सिक्के को बनाने के लिए करती है। सरकार एक निर्धारित मात्रा में अलग रुपयों की कागज या सिक्के के रूपये बनाती है ठीक उसी प्रकार सरकार के द्वारा अब डिजिटल करेंसी यानि की डिजिटल रुपये बनायेगी /जारी करेगी। जिसका एक निर्धारित मात्रा होगा। यानि रूपये उतने ही छापेगे पर डिजिटल रूप से।

DBDC रूपये का उपयोग कैसे किया जायेगा।

अभी वर्तमान परिस्तिथि में अगर हमें कैशलेस ट्रांसक्शन करना है तो किसी ना किसी रूप में हमें फिजिकल /वास्तविक रूपये को बैंक में जमा करना होता है तब उसे हमारे खाते पर डाला जाता है ,लेकिन CBDC में रूपये को डिजिटल रूप से जमा भी किया जा सकता है और CBDC से कैश रूपये बैंक से निकले भी जा सकते हैं ,यानि की यह रुपया पूरी तरह से डिजिटल होगा रूपये का लें देन कैसे और किस अकाउंट में हो रहा इन सबो की जानकारी सरकार को होगी।

DBDC और क्रिप्टो करेंसी में क्या अंतर है।

DBDC को भारत सरकार के नियंत्रण में जारी किया जाता है। जो की फिजिकल करेंसी की तरह है पर डिजिटल रूप से लोगों उपलब्ध। सरकार इसे एक निर्धारित मात्रा बना सकती है जिसका पूरा लेखा जोखा होता है। परन्तु क्रिप्टोकोर्रेंसी पर किसी का नियंत्रण नहीं है। यह पूरी तरह से DICENTRALISE सिस्टम पर काम करता है। उदाहरण के तौर पर देखे तो अभी से लगभग 1 साल पहले बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी की प्राइस बहुत ज्यादा थी जो अभी सबसे निचले स्तर पर आ गई है। परन्तु इतना उतारचढ़ाव कभी भी डिजिटल रूपये में नहीं आयेगा।

Digital Rupee/DBDC की खासियत | Benefits of DBDC Rupee

CBDC देश का डिजिटल टोकन होगा.जो की ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर बना है.

  • बिजनेस में हार्ड कैश लाने ले जाने से मुक्ति मिलेगा पैसों के लेनदेन का काम बहुत ही आसान हो जायेगा।
  • कस्टमर को चेक, बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन का झंझट नहीं रहेगा.
  • कस्टमर मोबाइल से कुछ सेकेंड में पैसे ट्रांसफर होगा
  • डिजिटल करेंसी आने से नकली करेंसी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
  • पेपर नोट की प्रिटिंग और धातु के सिक्के बनाने का खर्च बचेगा.
  • डिजिटल करेंसी जारी होने के बाद हमेशा बनी रहेगी.
  • CBDC RUPEE को डैमेज नहीं किया जा सकेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *