digital marketing kaise sikhe
दोस्तों यदि आप बेरोजगारी की परेशानी जूझ रहे हैं। या ऐसा कोई जॉब करना चाहते हैं। जिसे आप अपने गाँव ,शहर घर से शुरू कर सकते हैं। जी हाँ ऐसा ही ये बिज़नेस है जिसे सीख कर आप बिना पूँजी के अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज हम बात करेंगे डिजिटल मार्केटिंग की जिसे आप बिना किसी पैसों को खर्च करके भी सिख सकते हैं। आइये जानते हैं digital marketing kaise kare
डिजिटल मार्केटिंग क्या है। digital marketing in hindi | what is digital marketing in hindi? | digital marketing kya hota hai.
digital marketing kya hoti hai पहले के समय में लोग अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रचार के लिए पम्पलेट ,बैनर ,होडिंग ,अख़बारों में विज्ञापन के जरिये करते थे। लेकिन आज के समय में डिजिटल मीडिया पर होना बहुत जरुरी है। आसान भाषा में समझे तो अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार-प्रसार कर अपने ग्राहक तक पहुँचने के लिए जीन भी डिजिटल तकनीकों का सहारा लिया जाता है। उसे डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं। जैसे मोबाइल ,टीवी ,डिजिटल होडिंग पर अपने प्रोडक्ट का ads चलना। जिससे अधिक से अधिक लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जान सके।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है।
आज के समय में देश 95 % से अधिक युवाओं के पास मोबाइल फोन है। युवाओं का अधिक समय मोबाइल फ़ोन पर ही बीतता है। चाहे खाना मंगवाना हो या ऑनलाइन शॉपिंग करना हो। सभी काम मोबाइल से होता है। इसी लिए सभी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले रही है। साथ डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आप अपने प्रोडकट के ads को एक specific ग्राहकों तक पहुँचा सकते हैं। ads सिर्फ उसी ऐज ग्रुप को दिखेगा। जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं। आज समय में डिजिटल मार्केटिंग किसी भी कंपनी के ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी है।
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- कृषि से जुड़े 7 जबरदस्त बिजनेस आइडिया | Top 7 Agriculture Business Ideas In Hindi.
- बिना पैसे के बिज़नेस शुरू करें। जानिए best dropshipping suppliers india के बारे में।
- अपने को बिज़नेस को ऑनलाइन करें google my business के जरिये। आज से शुरू करें ये काम।Google Business Profile
- Top 5 Side Business Idea 2024 ये साइड बिज़नेस आप घर बैठे आराम से कर सकते हैं। digital business idea .
डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें। digital marketing kaise sikhe | digital marketing kaise sikhen ?
आप चाहे तो डिजिटल मार्केटिंग घर बैठे अपने मोबाइल पर यूट्यूब से सीख सकते हैं। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके ऑनलाइन या ऑनलाइन कोचिंग या कॉलेज ज्वाइन करना होगा। यदि आप घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बढियाँ ऑप्शन यूट्यूब है। यूट्यूब पर आपको डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड सैकड़ों वीडियो मिल जायेंगे। जिन से आप स्टेप बे स्टेप सीख सकते हैं। ये वीडियो आपके कॉलेज में होने वाली पढ़ाई से भी अच्छी हो सकती है। क्योकि बहुत सारे डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट यूट्यूब पर फ्री में अपना लेक्चर लोगों के लिए बनाते हैं। free digital marketing course in hindi
आज हम आपको टॉप 10 डिजिटल मार्केटिंग सीखने वाले यूट्यूब चैनल का नाम दे रहे हैं। जिनके चैनल पर जाकर आप फ्री में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं।
टॉप 15 डिजिटल मार्केटिंग कोर्स यूट्यूब चैनल
- आलोक कुमार बड़तिया
- अमित तिवारी
- अमित मिश्रा (ट्रायोटेक)
- व्यास जी
- Ws Cube Tech
- Marketing Fundas
- Umar Tazkeer
- Learn and Earn With Pawan Agarwal
- Satish k Videos
- Niel Patel
- Ahrefs
- MOZ
- Hubspot Marketing
- Semrush
इन यूट्यूब चैनल पर आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मिल जायेंगे। इन कोर्स को सिखने के बाद आपको डिजिटल मार्केटिंग का पूरा जानकारी हो जायेगा।
डिजिटल मार्केटिंग में क्या सिखाया जाता है।
डिजिटल मार्केटिंग में आपको कई तरीके कोर्स कराये जाते हैं। जिसमे आपको वेबसाइट बनाना ,गूगल ads ,फेसबुक ads ,इत्यादि सभी कोर्स को आप अपने समय के अनुसार बारी बारी से कर सकते हैं। निचे सभी कोर्स के नाम दिए गए हैं। digital marketing course hindi ,डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी,डिजिटल ,मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी फ्री,
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजर
- यूट्यूब मार्केटिंग
- ईमेल मार्केटिंग
- बिल्डिंग वेबसाइट्स
- गूगल एनालिटिक्स
- वेब कंटेंट राइटिंग
- वेबमास्टर टूल्स
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- फेसबुक मार्केटिंग
- इंस्टाग्राम मार्केटिंग
- ट्विटर मार्केटिंग
- गूगल एड्सेंस
- शॉपिंग एड्स
डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमायें।
डिजिटल मार्केटिंग सिखने के बाद आप किसी भी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं। सभी छोटी बड़ी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रचार -प्रसार के लिए डिजिटल मार्केटर के टीम को रखती है। इसके अलावा आप डिजिटल मीडिया एजेंसी में भी जॉब पा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग सिखने के बाद आपकी सैलरी शुरुवात में 20 हजार से लेकर 30 हजार तक हो सकती है। एक्सपेरिएंस्ड होने के बाद सैलरी 60 हजार रूपये प्रति महीना से लेकर 90 हजार रूपये प्रति महीना हो सकता है।
या आप खुदका डिजिटल मिडिया हाउस खोल सकते हैं। जहाँ आप अपने टीम से काम करवाकर कस्टमर को डिजिटल मार्केटिंग (digital media marketing agency )का सर्विस दे सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग फील्ड कौन-कौन जॉब हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कई प्रकार के जॉब हैं आपके जानकारी और एक्सपेरिएंस के अनुसार आपको जॉब ऑफर किये जाते हैं।
- SEO Analyst
- SEO Manager
- Email Marketing
- Social Media Marketing
- Business Analytics Specialist
- Brand Management
- Search Engine Optimization Specialist
- UI/UX Designer
- Affiliate Marketing
गांव में डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमायें। gawn se digital marketing kaise kare.
डिजिटल मार्केटिंग में गांव हो या शहर दोनों जगह से पैसा कमा सकते हैं। मात्र 1 लैपटॉप या 1 स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिये आप डिजिटल मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं। या फ्रीलांसर के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं। मार्केट में बहुत सारे ऑनलाइन जॉब प्लेटफार्म है जहाँ से काम लेकर ऑनलाइन ही अपने कस्टमर को दे सकते हैं। निचे कुछ ऑनलाइन जॉब पोर्टल का लिस्ट दिया गया है। आप यहाँ से ऑनलाइन काम लेकर उसे पूरा करके कस्टमर को दे सकते हैं।
- Upwork
- Toptal
- Fiverr
- Designhill
- Codeable
- SolidGigs
- SimplyHired
- Dribbble
- Guru
- Freelancer.com
- Flexjobs
- 99designs
- PeoplePerHour
- TaskRabbit
- ServiceScape
- Behance
- We Work Remotely
- AngelList Talent
- DesignCrowd
डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आप लाखों रुपयों कर सकते हैं। इसके लिए गाँव या शहर मायने नहीं रखता है। आप जितना बढियाँ काम करेंगे उतना ज्यादा इनकम आपको होगा।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद होगा। डिजिटल मार्केटिंग ,सरकारी योजना ,सरकारी जॉब ,स्कॉलरशिप ,नौकरी के रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे करते रहें।
whatsapp group | Click here |
Telegram | Click here |
facebook page | Click here |
Click here | |
Home page | click here |
digital marketing kaise kare?
डिजिटल मार्केटिंग आप गूगल ads ,फेसबुक ads ,यूट्यूब ads ,वीडियो ads इत्यादि के जरिये कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग सीखने में कितने दिन लगेंगे?
डिजिटल मार्केटिंग सिखने में आपको 3 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है।
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन