Demat Account kya hai in hindi 2023 यदि आप आर्टिकल पर आये हैं तो उम्मीद है जरूर Demat की जानकारी आपको चाहिए होगी। हो सकता है आप शेयर मार्केट में आप नये होंगे ,या थोड़ी बहुत जानकारी होगी। यहाँ आपको पूरी जानकरी जायेगी। शेयर मार्केट में कदम रखने के लिए आपको डी मैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है। बहुत सारे लोग अपने बचत किये हुए रूपये को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं परन्तु जानकारी के अभाव में शुरू नहीं कर पते हैं।
इसके अलावा के बहुत बड़ा कारण यह भी की लोग शेयर मार्केट का नाम सुन कर ही डर जाते हैं वो भी दूसरों की बातों में आकर ,की शेयर मार्केट जुआ है इसमें पैसे नहीं लगाना। लेकिन वास्तिविकता यह है अगर आप शेयर मार्केट के बारीकियों जो समझ गए तो यह आपको मालामाल बनाके छोड़ेगा।
Demat Account full form kya hai.
आप सभी को Demat Account full form जरूर जान लेना चाहिए।डीमैट अकाउंट का मतलब डिमैटेरियलाइजेशन अकाउंट (dematerialisation account ) होता है।
Demat Account kya hai | डीमैट अकाउंट क्या है
डीमैट अकाउंट एक बैंक अकाउंट की तरह होता है जिसमे आप ख़रीदे गये शेयर को रखते हैं जैसा की आप सभी जानते हैं डीमैट अकाउंट एक प्रकार का डिमैटेरियलाइजेशन अकाउंट होता है। जिसमे शेयर, बॉन्ड्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज , म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और ईटीएफ को रखा जाता है। आइये और भी आसान तरीके से जानते हैं
जिस प्रकार बैंक में रुपया रखने के लिए हमें बैंक में खाता खुलवाना पड़ता है उसी प्रकार से शेयर , शेयर, बॉन्ड्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज , म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और ईटीएफ खरीद कर रखने के लिए एक डी-मैट की खुलवाना पड़ता है। डी -मैट अकाउंट बैंकों के द्वारा या बहुत सारे एजेंसी (डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) ) जो सरकार से मान्यता प्राप्त है उनके द्वारा खोला जाता है।
डीमैट अकाउंट के फायदे। Demat Account ke fayde
यदि आप भी Demat Account के फायदे के बारे में जानने जो उत्सुक हैं तो आइये जानते हैं
- यह एक डिजिटल अकाउंट होता है जिसमे आप शेयर, बॉन्ड्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज , म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और ईटीएफ को डिजिटल रूप से रखा जाता है।
- दस्तावेजों के नुकसान का कम जोखिम होता है
- धोखाधड़ी से बचना (Avoiding Forgery)
- लोन की सुविधा
- कम लागत (Cost-Effective)
- समय की बचत
- आसान ट्रैकिंग
- डीमैट सिक्योरिटीज पर कोई टीडीएस नहीं
- वैश्विक निवेश (Global Investment )
इस अकाउंट के माध्यम से शेयरों और संबंधित डॉक्युमेंट्स के रखरखाव की परेशानियों दूर हो जाती हैं। बस एक क्लिक में आपको पूरी जानकारी मिल जाती है।
डीमैट खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
Demat Account खोलने के लिए आपके पास अवाश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए। जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं बिना किसी परेशानी के।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर ,वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइवर्स लाइसेंस, इनकम टैक्स रिटर्न्स, बिजली का बिल, राशन कार्ड, टेलीफोन लैंडलाइन बिल,
- जीमेल
Demat Account kaise kholen in hindi
अब Demat Account खुलवाना बहुत ही आसान हो गया है आप ऑनलाइन घर बैठे भी Demat Account खुलवा सकते हैं वो भी मात्र 1 से 2 दिनों के अंदर आपका अकाउंट भी खुल जायेगा। अकाउंट खुलवाने के लिए आपको किसी वैलिड डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) को चुनना होगा। ये बैंक भी हो सकते हैं या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंसी। आजकल सभी लोग ऑनलाइन demat अकाउंट खुलवाना पसंद करते हैं मार्केट में बहुत सारे ऑनलाइन एजेंसी है जैसे zerodha ,grow app ,motilal oshwal इत्यादि। आप अपने पसंद के किसी भी ऐप्प डाउनलोड कर अकाउंट खोल सकते हैं।
यदि आप नये हैं तो आपके लिए सबसे बढियाँ ऑप्शन Grow ऍप इसका यूजर फ्रेंडली एक्सपेरिंस के अलावे ये सबसे ज्यादा उपयोग में लाये जाने वाला ऍप है आप grow app के जरिये भी अपना Demat अकाउंट खोल सकते हैं। इसका ब्रोकरेज चार्जेज, एनुअल चार्ज बहुत कम है। निचे लिंक है आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
निष्कर्ष
उम्मीद है आप सभी को ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ये सभी जानकारी आपको सरल भाषा में समझाने की कोशिश की गई है। विशेष जानकरी के लिए आपको भारत सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों को जरुर पढ़ें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन पूछ सकते हैं। आपको हमारे वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारियाँ उपलब्ध कराई जायेगी। आप हम से जुड़ सकते हैं।
whatsapp group | Click here |
Home page | click here |
Official website | Click here |
facebook page | Click here |
Click here |