BPSC Computer Teacher 2.0 Updated syllabus pdf download in hindi

BPSC Computer Teacher 2.0 Updated syllabus pdf download in hindi. बीपीएससी कंप्यूटर टीचर भर्ती सिलेबस में हुआ बड़ा बदलाव।

Bihar BPSC Computer Teacher Latest Syllabus 2023 :- यदि आप भी BPSC कंप्यूटर टीचर की तैयारी कर रहे हैं। तो ये आर्टिकल आपके लिए है। दिनाँक 04/11/2023 को bpsc के चेयरमैन श्री अतुल प्रसाद ने Bihar BPSC Teacher 2.0 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। ऑनलाइन निबंधन और और आवेदन की पूरी जानकारी आ गई है। साथ परीक्षा में कुछ चेंज भी किये गए हैं। इसके अलावा सिलेबस (bpsc computer teacher 2.0 updated syllabus) में भी बदलाव किया गया है। bpsc computer teacher syllabus 2023 pdf download,

आप सभी बिहार टीचर भर्ती परीक्षा की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। bpsc tre 2.0 syllabus 2023 computer science के बारे में भी बतायेंगे। आप सभी हमारे आर्टिकल के साथ बने रहें।

इस बार bpsc द्वारा एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। इसीलिए आप सभी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। अंत में आपको नोटिफिकेशन से सम्बंधित क्विक लिंक भी दिए जायेंगे।

BPSC computer teacher overview

Post NameBPSC Computer Teacher 2.0 Updated syllabus
Post TypeBihar government job
Article TypeBpsc computer science teacher syllabus
Application modeOnline
Online registration start05.11.2023 To 14.11.2023 with late fine 17.11.2023
Online Apply start10.11.2023 To 25.11.2023
Official websiteClick here

BPSC computer teacher Qualification For BPSC 2nd Phase Teacher Recruitment 2023?

Bihar Computer Teacher Eligibility 2023 in Hindi जैसा की उम्मीद है आप सभी को bpsc टीचर भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी चाहिए होगी। आप सभी को bpsc कंप्यूटर टीचर क्वालिफिकेशन की सभी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।

कक्षा 11 से 12 में कंप्यूटर विज्ञान विषय में टीचर बनने के लिए आप बता दें। इस पद के लिए बी.एड की योग्यता अनिवार्य नहीं है. लेकिन आपको बिहार सरकार द्वारा आयोजत शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET Paper-II ) में पास होना अनिवार्य है।

  • किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 50% अंको के साथ निम्न विषय समूह में उपाधि (Degree) एवं DOEACC ‘A’ Level तथा किसी विषय में स्नाकोत्तर (PG) की डिग्री. अथवा
  •  किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या AICTE द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी Stream में BE/B.Tech की डिग्री तथा कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा. अथवा
  • किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से Computer Science में PG या MCA या समकक्ष उपाधि. अथवा
  • किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से Computer Science Degree या BCA या समकक्ष उपाधि तथा किसी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री. अथवा
  • किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर (PG) की उपाधि. अथवा
  • DOEACC से ‘B’ Level का सर्टिफिकेट एवं किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में PG की डिग्री. अथवा
  • सुचना एवं संचार प्रौधोगिकी मंत्रालय से DOEACC ‘B’ Level सर्टिफिकेट तथा किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की उपाधि. अथवा
  • Master of Computer Application (MCA) का 3 वर्षीय कोर्स जिसमे 6 सेमेस्टर हो.

शैक्षणिक योग्यता में SC / ST / EBC / BC / PH अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% की छुट मिलेगी.

bpsc computer teacher 2.0 latest updated syllabus,bpsc tre 2.0 syllabus 2023

bpsc computer teacher के लिए निर्धारित सिलेबस में NCERT और SCERT से होगा। पिछली बार अधिकांश अभ्यर्थियों ने पाइथन पर अधिक जोर दिया था। लेकिन bpsc कंप्यूटर टीचर की परीक्षा में एक भी प्रश्न पाइथन से नहीं आया था. अधिकांश प्रश्न C++ से पूछे गए थे। जिसकी वजह से छात्रों में नाराजगी भी थी। bpsc computer teacher 2nd phase syllabus, लेकिन इस बार bpsc चेयरमैन द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है। की पिछली बार की तुलना में प्रश्न और भी कठिन पूछे जा सकते हैं। इसलिए आप सभी स्टूडेंट C ,C ++ और पाइथन की तैयारी के साथ -साथ सभी चैप्टरों की पढ़ाई करें।

Bihar Computer Science Teacher Syllabus | syllabus for bpsc computer teacher 2nd phase.

  • Computer Systems and Organisation
  • Computational Thinking and Programming
  • Society, Law and Ethics
  • Computer Networks
  • Database Management
  • Introduction to Computer System
  • Introduction to Python
  • Database Concepts and the Structured Query Language
  • Emerging Trends
  • Data Handling using Pandas
  • Database Query using SQL
  • Introduction to Computer Networks
  • Societal Impacts

TopicsSub Topics
Computer Fundamental
Types of computers, generation of computers, classification of computers, and memory units
Computer Networks and TopologyWAN, LAN, MAN, PAN, Bus Topology, Star Topology, Ring Topology, HTTP, IP addressing, etc.
Operating SystemCPU and l/O scheduling processes, threads, inter-process communication, concurrency,
Synchronization, Deadlock Memory Management, etc.
DatabaseDBMS, RDBMS, tuple, SQL, Forms of Normalisations, etc.
Programming Language ConceptsC, C++, Java, python ,Arrays, Stacks, linked lists, tree, binary search, etc.

जानिए क्या बदलाव हुआ है। Bihar BPSC Exam में BPSC Computer Teacher Exam Pattern 2023

पहले बिहार BPSC द्वारा दो दिनों का परीक्षा आयोजित किया जाता था। जिसमे पहले दिन भाषा पेपर होता था। उसके अगले दिन main paper होता था। जिसमें सामान्य अध्ययन और रिलेटेड सब्जेक्ट का पेपर होता था। इस तरह दो दिनों के परीक्षा का आयोजन किया किया था। पिछली बार परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को हुई परेशानियों को देखते हुए। इस बार bpsc ने तय किया है। परीक्षा आयोजन सिर्फ एक दिन होगा। इसके अलावे भाषा पेपर के प्रश्नों की सँख्या को भी कम कर दिया गया है। पहले की तुलना में अब सिर्फ 30 प्रश्न होंगे। जिनमें 22 प्रश्न हिंदी और 8 प्रश्न अंग्रेजी का होगा।

अब एक ही परीक्षा में तीनों भाषा पेपर ,सामान्य अध्यन ,कंप्यूटर साइंस के प्रश्न एक ही बुकलेट (क्वेश्चन पेपर) पर होंगे। सबसे पहले भाषा पेपर ,सामान्य अध्यन ,कंप्यूटर साइंस (Subject and General Studies) के प्रश्न होंगे। जैसा की आप सभी को मालूम है। भाषा पेपर क्वालीफाइंग नेचर के हैं यानि की इस पेपर को पास करना अनिवार्य है। 30 प्रश्नों में से आपको कम से कम 9 अंक लाना अनिवार्य है। उसके बाद ही दोनों पेपर को चेक किया जायेगा।

इस बार General Studies में कुल 40 प्रश्न होंगे वहीं Language paper में कुल 80 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नो के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है। प्रश्नों के गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

PaperQuestion & Marks
Language Paper30 question each of 1marks.
General Studies40 question each of 1marks.
Subjective paper80 question each of 1marks.

Note :- परीक्षा अवधी 2 घंटे का होगा।

bpsc computer teacher ki taiyari kaise karen?

यदि आप भी bpsc computer teacher ki taiyari करना चाहते हैं। तो आप सभी को सबसे पहले BPSC द्वारा निर्धारित कंप्यूटर टीचर के लिए सिलेबस को पढ़ना होगा। आप 11th &12th की NCERT के अलावे बिहार बोर्ड के 11th & 12th के कंप्यूटर साइंस बुक पढ़ना होगा। आपको जिस भी टॉपिक में सबसे ज्यादा परेशानी पहले उन्हें ही पढ़ना शुरू करें। धीरे -धीरे आपको उन सभी टॉपिक पर कमांड हो जायेगा। उसके बाद आप आसान टॉपिक पढें। Operating System,Database,Computer Networks and Topology,प्रोग्रामिंग से आप शुरुवात कर सकते हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी अच्छी लगी होगी। bpsc कंप्यूटर साइंस ,सरकारी नौकरी ,सरकारी योजना ,से जुडी जानकारी के लिए आप हमारे सोशल ग्रुप से अवश्य जुड़ें।

whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here
Download NotificationClick here
Click hereClick here

FAQ

  1. मैं बिहार में कंप्यूटर टीचर कैसे बन सकता हूं?

    आपने कंप्यूटर साइंस पढाई की हो। और आपको बिहार STET या CTET पास करना अनिवार्य है।

  2. BPSC teacher

    BPSC teacher ka priksha ab 1 din ka hota hai .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *