bihar property registration online

bihar property registration online | बिहार जमीन रजिस्ट्री न्यू अपडेट: जानिए क्या है जमीन रजिस्ट्री का नया तरीका।

bihar property registration online :- यदि आप बिहार के निवासी हैं या बिहार में अपनी जमीन रजिस्ट्री करवाना चाह रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं आपको नई जमीन रजिस्ट्री के बारे पूरी जानकारी अवश्य होनी चाहिए। हमारी पूरी कोशिश होगी आपको अपने आर्टिकल के जरिये पूरी जानकारी दी जाय। बिहार जमीन रजिस्ट्री न्यू अपडेट

जमीन रजिस्ट्री की पूरी जानकारी आपको जमीन खरीद बिक्री में होने वाले बेवजह के खर्चो को कम करने मदद मिलेगी। आज कोई भी सरकारी काम हो डिजिटल मिडिया के जरिये पूरा हो रहा है। अब आप घर बैठे सरकार के अधिकांश सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्री ई-पंजीकरण पोर्टल क्या है।

बिहार सरकार द्वारा बिहार के नागरिकों के लिए सम्पति /जमीन /प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन (bihar property registration online)की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल को प्रॉपर्टी रजिस्ट्री ई-पंजीकरण पोर्टल नाम दिया गया है। बिहार संपत्ति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री ई-पंजीकरण पोर्टल को शुरू किया है।

रजिस्ट्री ई-पंजीकरण पोर्टल  का मुख्य उदेश्य क्या है ? 

जैसा की आप सभी जानते बिहार में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी जमीन खरीद बिक्री करने में होती है। तथा जमीन के दलालों के द्वारा कई बार गरीब -असहाय लोगों से अधिक रूपये ऐठ लिए जाते हैं ऑफलाइन प्रक्रिया में कर्मचारियों के द्वारा बेवजह आवेदकों को परेशान किया जाता था। इन्ही सभी परेशनियों को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा जमीन की सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप घर बैठे सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ,इसके साथ आपके सभी दस्तावेज ऑनलाइन सरकार के पास सुरक्षित रहेंगे।

new update Pacs member kaise bane | सहकारिता पैक्स के सदस्य कैसे बने ,जानिये आवश्यक दस्तावेजों ,लाभ के बारे में।

bihar jamin registry new update short detail

आइये जानते है बिहार में जमीन रजिस्ट्री से जुड़े संक्षिप जानकारी के बारे में ,

Post name bihar jamin registry new update
Post typeland and revenue department (bihar government)
New registration method Model Deed method
apply method online
Benefitseasy to use corruption free 
Home Click here
Join TelegramClick here
Join Whatsapp Click here 
Official website Click here 

{new update} Agniveer Recruitment Process 2023-24 |अग्निवीर में हो गया बड़ा बदलाव ,जानिए पूरी जानकारी।

Model Deed Registry kya hai ?

मॉडल डीड के माध्यम लोग अपनी जमीन सम्बंधित दस्तावेज तैयार कर सकते हैं ,बिना किसी सहायता के ,आवेदकों के लिए सभी प्रकार के डीड बिहार सरकार के निबंधन वेबसाइट पर उपलब्ध है। बिहार सरकार द्वारा जमीन सम्बंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है ,जमीन खरीदने से लेकर बेचने की सारि प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है.सरकार द्वारा जारी किये गए स्टाम्प पेपर भी अब ऑनलाइन उपलब्ध है सभी प्रकार के रजिस्ट्री के लिए मॉडल डीड (राजस्व ) ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा रेजिस्ट्रेड किया जाता है। बिहार सरकार के ऑफिसियल पोर्टल पर लोगों की सुविधा 32 प्रकार के डीड उपलब्ध हैं ,किसी प्रकार की जानकारी के लिए सभी निबंधन कार्यालय में हेल्प डेस्क खोले गये हैं।

10वीं के बाद करें ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स: जानिए फीस, कॉलेज की डिटेल और सैलरी

Model Deed Registry ke fayden ?

आइये जानते हैं मॉडल डीड रजिस्ट्री के फायदें के बारे में ,बिहार सरकार लोगों को अब सभी सुविधा ऑनलाइन मुहैया कराने की कोशिश कर रही है।

  • बिहार राज्य के सभी निवासी इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं।
  • जमीन रजिस्ट्री की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
  • बेवजह लोगों को कई दलालोँ के चक्कर में नहीं फसना होगा।
  • जमीन सम्बंधित सारे डॉक्मेंट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
  • बेवजह के पैसों की बर्बादी नहीं होगी।
  • सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से आवेदन कहीं से भी किया जा सकता है।
  • धोखाधड़ी की संभावना ख़त्म हो जाएगी।

PM Free Solar Panel 2023 |सरकार दे रही है फ्री सोलर पैनल |प्रधानमंत्री (कुसुम) सोलर पैनल पात्रता, जाने योजना का लाभ कैसे लें?

बिहार में जमीन रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बिहार में जमीन /सम्पति खरीदने एंव बेचने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र और पैन कार्ड
  • फॉर्म-4
  • फॉर्म-13
  • फॉर्म 60/61
  • ई-फिलिंग रसीद

बिहार संपत्ति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है | bihar online property registration kaise karen?

उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी को आप समझ गए होंगे ,आइये जानते हैं बिहार सम्पति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में।

आपको सबसे पहले बिहार सरकार के निबंधन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। होम पेज खुलने के बाद बायें साइड में आपको e-services पर क्लिक करना होगा।

bihar property registration online
bihar property registration online

e-Services पर क्लिक करने के पर एक नया पेज खुलेगा। निचे आपको land & property पर क्लिक करना है।

bihar property registration online
bihar online property registration

क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी को भरना होगा। अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपको new user registration पर क्लिक करना होगा।

bihar property registration online
bihar online property registration

new यूजर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम (यूजर नेम) डालना होगा। मोबाइल नंबर ,ईमेल डालने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा ,उसके बाद निचे सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर यूजर भेज दिया जायेगा। प्राप्त यूजर id और पासवर्ड के साथ आपको फिर से लॉगिन करना होगा।

नए पेज में डेशबोर्ड खुलेगा। यहाँ आपको अपनी सेवा से संबधित विकल्प का चयन करना होगा। , इसके बाद पूछे गए सभी विवरण को भर कर आवश्यक सभी दस्तावेज को अपलोड करें। अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। आगे की प्रक्रिया में आपको पेमेंट का ऑप्शन पूछा जायेगा।

bihar property online registration payment process

बिहार ऑनलाइन प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के सबसे अंतिम चरण में भुगतान की प्रक्रिया की जाती है आवेदक अपनी सुविधाअनुसार भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम कर सकते हैं।ऑफलाइन में भुगतान करने के लिए आवेदक को प्रिंट आउट निकाल कर बैंक में जाना होगा। वही ऑनलाइन में भुगतान करने के लिए आप नेटबैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से कर सकते हैं।

  1. क्या बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन खुद से किया सकता है ?

    जी हाँ आप खुद से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ,लेकिन पहले पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

  2. क्या CSC सेंटर के द्वारा रजिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं?

    जी हाँ आप CSC सेंटर के द्वारा भी ऑनलाइन करवा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *