Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 : मध निषेध सिपाही के पद पर निकली बम्पर भर्ती, आवेदन शुरू है

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 : बिहार युवाओं के लिए बिहार सरकार के द्वारा मध निषेध विभाग में सिपाही भर्ती आवेदन शुरू हो गया है यदि आप बारहवीं पास हैं और आप की उम्र 18 वर्ष है तब आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हमारी पूरी कोशिस रहेगी आपको पूरी जानकारी उपलब्ध हो ,आइये जानते हैं मध निषेध विभाग में सिपाही भर्ती के बारे में।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 : Short Details

आप सभी की सुविधा के लिए निचे टेबल में संक्षेप में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022

Advt.02/2022

Post NameBihar police vacancy in prohibition department
Post TypeBihar Goverment job
Application modeOnline application
Application Online Start Date14-Nov-2022
Application Online Close Date 14-Dec-2022
Total post689
Qualification12th pass
Age18 years
Official website Click Here

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 Total vacancy केटेगरी के अनुसार

बिहार के मध निषेध ,उत्पाद विभाग एवं निबंधन विभाग में सिपाही भर्ती किया जाना है सिपाही की भर्ती प्रक्रिया पूरी से आरक्षण के नियमों के अनुसार रोस्टर की मदद से किया जायेगा। आइये जानते हैं कौन -कौन से वर्गों में कितने सीटों की संख्या हैं।आवेदन करने से पूर्व सभी आवेदक को अपने केटेगरी में उपलध सीटों की जानकारी अवश्य रखें। निचे टेबल में में पर्दर्शित किया जा रहा है। कुल पदों की संख्यां 689 है।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 category Wise vacancy

कोटि पदों की संख्या 
अनारक्षित272
आर्थिक रुप से कमजोर वर्गो हेतु68
अनुसूचित जाति114
अनुसूचित जनजाति07
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग124
पिछड़ा वर्ग83
पिछड़े वर्गो की महिलायें21
रिक्त कुल पदो की स्ंख्या689

बिहार मध निषेध विभाग के अंतर्गत कुल 689 पदों पर बहाली की जानी है।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 : आयु सीमा का निर्धारण।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 के अंतर्गत होने वाले बहाली में आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा का निर्धारण 18 वर्ष है। तथा अधिकतम आयु सीमा का 30 वर्ष है जोकि आवेदकों कैटेगरी के अनुसार अलग -अलग है।

CategoryAge
General male /female 18-25
BC/EBC male18-27
BC/EBC Female18-28
SC/ST Male /Female18-28
Third Gender18-30

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 : Qualification

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 बहाली प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदकों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12 पास होनी चाहिये।

  • आवेदक का किसी भी मान्यताप्राप्त स्कूल /कॉलेज से बारहवीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक हो
  • भर्ती के लिए महिला /पुरुष /किन्नर भी शामिल हो सकते हैं।
  • बिहार राज्य सरकार मदरसा बोर्ड द्वारा मौलवी प्रमाण पत्र प्राप्त युवा भी आवदेन कर सकते हैं।
  • बिहार राज्य सरकार संस्कृति बोर्ड द्वारा शास्त्री (अंग्रेजी सहित ) और आचार्य के स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज

मध निषेध विभाग द्वारा जारी सिपाही भर्ती आवेदकों को निन्म लिखित दस्तावेजों की आवश्कता होगी।

  • आधार कार्ड
  • दसवीं का अंक प्रमाण पत्र
  • 12 वीं का अंक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र आवश्यकतानुसार
  • EWS आवश्यकतानुसार
  • आय प्रमाण पत्र आवश्यकतानुसार

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022: नियुक्ति की प्रक्रिया

बिहार मध निषेध सिपाही भर्ती में शामिल होने वाले आवेदकों के लिए नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया दो चरणों में किया जायेगा। पहला लिखित पास होने पर आवेदक को दूसरा शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करना होगा।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 : लिखित परीक्षा

बिहार मध निषेध में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा में प्रश्न का स्तर दसवीं कक्षा के समक्षक होगा। सभी आवेदकों को लिखित परीक्षा पास करना होगा अनिवार्य होगा हालांकि इसका उपयोग मेधा सूचि तौर नहीं किया जायेगा। यह परीक्षा सिर्फ क्वालिफयिंग नेचर का होगा।

परीक्षा के लिए निर्धारित समय दो घंटे का होगा। जिसमें 100 प्रश्नो को हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न लिए 1 निर्धारित किया गया है। नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

नोट – लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी को कम से कम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इस से काम आने पर अभ्यर्ती शारीरिक परीक्षा के लिए शामिल नहीं हो पाएंगे।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022: शारीरक दक्षता परीक्षा

लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए दौड़ ,ऊँची कूद ,गोला फेंक का आयोजन किया जायेगा। महिला तथा पुरुषों को तीनों में अंक दिए जायेंगे। मेधा सूचि की तैयारी तीनों अंको को जोड़ने के बाद तैयार किया जायेगा।

1 . दौड़ :- दौड़ के लिए अधिकतम 50 अंक का निर्धारण किया गया है पुरुष अभ्यर्ती को 1 मिल यानि की 1 .6 km की दौड़ अधितकतम 6 में पूरा करना होगा।

5 मिनट से कम 50 अंक 
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकेंड तक 40 अंक 
5 मिनट 20 सेकेंड से 5 मिनट 40 सेकेंड तक 30 अंक 
5 मिनट 40 सेकेंड से 6 मिनट तक 20 अंक 

नोट – 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिया जायेगा।

2 महिला अभ्यर्थी के लिए दौड़

4 मिनट से कम 4 0 अंक 
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकेंड तक 30 अंक 
4 मिनट 20 सेकेंड से 4 मिनट 40 सेकेंड तक 30 अंक 
4 मिनट 40 सेकेंड से 5 मिनट तक 20 अंक 

4 मिनट से अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिया जायेगा।

गोला फेंक

पुरुष अभ्यर्थी के लिए

सभी पुरुष अभ्यर्थी 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फीट तक फेकना है गोला फेंक के लिए अधिकतम 25 अंक निर्धारित है।

16 फीट से 17 फीट तक9 अंक 
17 फीट से ज्यादा 18 फीट तक13 अंक 
18 फीट से ज्यादा 19 फीट तक17 अंक 
19 फीट से ज्यादा 20 फीट तक21 अंक 
20 फीट से ज्यादा25 अंक

नोट :- 16 फीट कम फेकने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिया जायेगा।

महिला अभ्यर्थी के लिए 12 पौंड का गोला कम से कम 12 फीट तक भेजना है।

12 फीट से 13 फीट तक9 अंक 
13 फीट से ज्यादा 14 फीट तक13 अंक 
14 फीट से ज्यादा 15 फीट तक17 अंक 
15 फीट से ज्यादा 16 फीट तक21 अंक 
16 फीट से ज्यादा25 अंक

ऊँची कूद

पुरूषों के लिए ऊँची कूद के लिए कम से कम 4 फीट उँचाई निर्धारित है। 4 फीट से कम उंचाई कूद वाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जायेगा।

04 फीट13 अंक 
04 फीट 4 इंच17 अंक 
04 फीट 8 इंच21 अंक 
05 फीट25 अंक 

महिलाओं के लिए ऊँची कूद के लिए कम से कम 3 फीट उँचाई निर्धारित है।

03 फीट13 अंक 
03 फीट 4 इंच17 अंक 
03 फीट 8 इंच21 अंक 
04 फीट25 अंक 

नोट :- 3 फीट से कम ऊंचाई की कूद वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिया जायेगा।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल के ऑफिसियल वेबसाइट करना होगा।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022

वेबसाइट खुलने आप को डैशबोर्ड के दाहिने और prohibition पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जहाँ अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन कर पूरा आवेदन भरना होगा।

Bihar Police New Vacancy In Prohibition department 2022

आपको हमारा कैसा लगा ,ऐसी प्रकार जानकारियों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

बिहार सिपाही के लिए ऑनलाइन आवेदनक्लिक करें
ज्वाइन टेलीग्रामक्लिक करें
ज्वाइन whatsaapक्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *