Bihar Nalkup Yojana 2023 apply

Bihar Nalkup Yojana 2023 apply : बिहार नलकूप योजना खेत में बोरिंग, तालाब और पोखर बनवाने, सिंचाई सुविधाओं के लिए आवेदन शुरू मिलेगा 100% अनुदान

Bihar Niji Nalkoop Yojana 2023 :- किसान बंधू यदि आप बिहार से हैं तो ये खबर आपके लिए है। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा बिहार निजी नलकूप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं ,

Bihar Nalkup Yojana 2023 : – बिहार नलकूप योजना 2023-24 लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों के निजी और सरकारी भूमि पर नलकूप का निर्माण किया जायेगा। किसान इस योजना का लाभ स्वयं या किसानों का समूह बना कर भी ले सकते हैं।

भूमि संरक्षण योजना का उदेश्य :

खेती के लिए जल बहुत जरुरी है। लेकिन वर्तमान समय में आज किसानों के पास सबसे बड़ी समस्या खेती में सिचाई करने के लिए पानी का कमी होना है। दिन प्रति दिन जल का स्तर निचे गिरता जा रहा है। सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होने से किसानों का फसल बर्बाद हो जाता है। पानी की कमी से खेती की जमीन बंजर हो रही है। सरकार सभी किसानों को सिचाई के लिए पानी उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार  भूमि संरक्षण योजना के तहत तालाब और नलकूप, पोखर का निर्माण करने पर सब्सिडी दे रही है। जिसमें बारिश का पानी होने पर जमीन में पानी का स्तर बढ़ेगा और बाँकी पानी सिंचाई के काम में आयेगा।

भूमि संरक्षण योजना क्या है ?| Bihar Nalkup Yojana kya hai | bhumi sanrakshan yojna kya hai ?

बिहार में किसानों को खेतों में सिचाई के लिए पानी कमी ना हो। इसके लिए भूमि संरक्षण योजना की शुरुवात की गई है राज्य सरकार की इस योजना के तहत बिहार के 17 जिलों में जल समस्या को दूर किया जायेगा। पानी की समस्या को दूर करने के लिए किसानों के निजी जमीनों और सरकारी जमीनों पर तालाबों ,पोखरों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार किया जाएगा।

इस योजना का लाभ ले कर राज्य के सभी किसान अपने खेतों में सिचाई के लिए सही समय पर पानी प्राप्त कर पायेंगे। और अच्छी पैदावार कर सकेंगे।

bhumi sanrakshan yojna के फायदें ?

भूमि संरक्षण के जरिये किसानों को बहुत फायदें होंगे। किसान स्वयं या किसानों का समूह बना कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान चाहे तो अपनी जमीन पर तालाब ,पोखर ,का निर्माण करा सकते हैं या सरकारी जमीनों पर भी निर्माण करवा सकते हैं। अपनी जमीन पर निर्माण करने वाले किसानों को 80 % तक अनुदान दिया जायेगा। वहीँ सरकारी जमीन पर निर्माण करने के लिए 100 % तक का लाभ दिया जायेगा। बोरवेल पर किसानों को 15 हजार से 65 हजार रुपए तक का अनुदान मिलेगा।

  • किसानों के पास अतिरिक्त सिंचाई क्षमता बढ़ेगी।
  • अधिक अधिक भूमिगत जल का संरक्षण हो सकेगा।
  • खेतों की मिट्टी में नमी में वृद्धि होगी।
  • अधिक बारिश होने पर पानी को तालाब ,पोखर में स्टोर किया जा सकता है।
  • पानी सही पूर्ति होने पर फसल की पैदावार बढ़ेगी।

किन किसानों को मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के भारत नागरिक हों और बिहार के निवासी होना चाहिए। साथ ही इसके अलावे किसान का उस क्षेत्र का रहवासी भी होना जरुरी है। जहाँ पानी का लेयर जमीन में 50 फीट से निचे हो। अभी प्राथिमिकता के तौर पर उन स्थानों का चयन किया जा रहा है। जहाँ पानी का लेयर जमीन में 50 फिट से निचे चला गया है।

कौन-कौन सा जिला इसके लिए चयनित है।

बांका, मुंगेर, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, और भागलपुर जिलों में इस योजना के तहत बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। इन जिलों में भूमिगत जल स्तर तेजी से निचे गिर रहा है। इसीलिए सरकार यहाँ ज्यादा फोकस के साथ काम कर रही है।

bhumi sanrakshan yojna में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

bhumi sanrakshan yojna में आवेदन करने के लिए आवेदक पास निम्न दस्तावेज अवश्य होनी चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • इमेल आईडी ( यदि हो )
  • मोबाइल नंबर
  • डीबीटी पंजीकरण संख्या
  • जमीन का अधतन रसीद या एलपीसी

bhumi sanrakshan yojna 2023 apply | bihar pump set online 2023

bhumi sanrakshan yojna का लाभ लेने के लिए सभी किसान भाई को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही उन्हें चयनित जायेगा। आइये जानते हैं ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में।

  • भूमि संरक्षण योजना,में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा। https://bwds.bihar.gov.in/Home/Index आप यहाँ से ऑनलाइन क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको उप्पर के दाहिने साइड में आवेदन करें पर क्लीक करना होगा।
  • यहाँ क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। पेज पर कुछ निर्देश दिए गए हैं। इसे पढ़ कर निचे एक्सेप्ट पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आप सभी जानकारी को भर कर ऑनलाइन फॉर्म कम्पलीट करें।
  • फॉर्म कम्पलीट होने के बाद प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आया होगा। सभी प्रकार के किसानों से जुड़ी योजनाओं के लिए आप हम से अवश्य जुड़े।

whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here
अप्लाई करें क्लिक करें

FAQ

  1. सामूहिक नलकूप योजना क्या है ?

    सामूहिक नलकूप योजना के तहत कई किसान मिल कर तालाब ,पोखर ,बोरबेल के निर्माण के लिए सरकार सब्सिडी देती है।

  2. सामूहिक नलकूप योजना में कितना सब्सिडी मिलता है ?

    सामूहिक नलकूप योजना में निजी निर्माण पर 80% और सामूहिक रूप से सरकारी भूमि पर 100 % की सब्सिडी मिलता है।

follow on google news

Bihar Nalkup Yojana 2023 apply

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *