Bihar mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024

Bihar mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024 : गरीब परिवार को मिलेगा 2-2 लाख रूपये।

Bihar mukhyamantri Laghu Udyami Yojana :- बिहार के निवासियों के लिए बिहार सरकार द्वारा एक नए योजना की शुरुवात की गई है। यदि आप लघु उद्योग मोमबत्ती निर्माण ,आटा ,मशाला ,पापड़,सत्तु ,बेशन के अलावे 62 तरह के उद्योग में से किसी भी उद्योग को लगाना चाहते हैं। इस योजना के जरिये आपको को मिलेगा 2 लाख रूपये अब आप भी शुरू कर सकते हैं। अपना रोजगार बिहार सरकार की मदद से।

यदि आप बिहार में अपना लघु उद्योग शुर करना चाह रहे हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से आप अपना रोजगार शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप के लिए खुशखबरी है बिहार लघु उद्यमी योजना के जरिये आपको मिलेगा 2 लाख रुपया अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए। Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे यहाँ आपको पूरी जानकारी दी जायेगी।

बिहार 2 लाख योजना ऑनलाइन आवेदन – बिहार लघु उद्यमी योजना

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 :– बिहार सरकार ने एक नई योजना का घोषणा किया है जिसका नाम है “बिहार लघु उद्यमी योजना”। इस योजना के तहत बिहार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति (परिवार) को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए ₹2 लाख तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को सहारा प्रदान करना है। यहां आपको इस योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, लाभ, और अन्य जानकारी दी जा रही है।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Overview

Post NameBihar Laghu Udyami Yojana 2024
Post TypeSarkari yojna
Post CategoryBihar government scheme
योजना विभागबिहार उद्योग विभाग
Apply ModeOnline
Benefits ₹2 लाख बिल्कुल मुफ्त प्रति परिवार
Who can apply?जिनका मासिक आय 6 हजार कम हो ?
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

बिहार 2 लाख योजना क्या है | मुख्यमंत्री लघु उद्योग क्या है।

मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान करना है। इस योजना के जरिये , प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को लघु उद्योग लगाने के लिए ₹2 लाख तक की अनुदान राशि मुफ्त में दिया जायेगा। यह सहायता राशि तीन आसान किस्तों में दी जाएगी, जिससे लोग अपना व्यापार /लघु उद्योग /स्वरोजगार शुरू आत्मनिर्भर हो पायेंगे। ।

कितने किस्तों में मिलेगी आर्थिक सहायता – Bihar Laghu Udyami Yojana 2024?

मुख्यमंत्री लघु उद्योग के तहत सभी लाभार्थियों को सहायता राशि 3 आसान किस्तों में उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे उद्योग ,व्यवसाय करने में आसानी हो। आइये जानते हैं किस्तों के बारे में।

  • पहली किस्त में कुल 25% राशि दिया जायेगा।
  • दूसरी किस्त के में कुल 50% राशि दिया जायेगा।
  • तीसरे किस्त के शेष 25% की राशि दिया जायेगा।

किसे मिलेगा योजना का लाभ ?

बिहार सरकार द्वारा कराये गए जाति आधारित गणना के आधार पर 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों का चयन किया गया है। ये सभी ऐसे परिवार हैं जिनका मासिक आय 6 हजार रूपये से भी है। ये परिवार सभी वर्गों से हैं।

  • सामान्य वर्ग 10 लाख 85 हजार 913 परिवार (25.09)
  • पिछड़ा वर्ग 24 लाख 77 हजार 970 परिवार (33.16)
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 33 लाख 19 हजार 509 परिवार (33.58)
  • अनुसूचित जनजाति के 2 लाख 809 परिवार (42.70)

mukhyamantri laghu Udyami yojna –बिहार में जाति के अनुसार गरीब परिवारों की संख्या

कोटिगरीब परिवार
सामान्य वर्ग10,85,913
पिछड़ा वर्ग24,77,970
अत्यंत पिछड़ा वर्ग33,19,509
अनुसूचित जाति23,49,111
अनुसूचित जनजाति2,00,809

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

mukhyamantri laghu Udyami yojna का लाभ लेने के लिए आवश्यक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया।

  1. आवेदक का निवास बिहार राज्य में होना चाहिए।
  2. परिवार का आय मासिक 6 हजार से कम होना चाहिए।
  3. आवेदक अपना व्यापार ,बिज़नेस करने को इच्छुक हो।
  4. आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

mukhyamantri laghu Udyami yojna चयन प्रक्रिया

mukhyamantri laghu Udyami yojna में चयन के लिए आवेदक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार का कोई एक सदस्य मान्य होगा। तथा आवेदक आयु 18 वर्ष अधिक और 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।

आवेदकों चयन कम्प्यूटर के जरिये रैंडम( randomization) प्रक्रिया के तहत किया जायेगा। चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता के आधार पर किया जायेगा।

mukhyamantri laghu Udyami yojna कौन-कौन सा व्यवसाय /उद्योग /रोजगार कर सकते हैं

mukhyamantri laghu Udyami yojna के अंतर्गत अलग-अलग केटेगरी में आप 65 तरह के व्यवसाय/उद्योग कर सकते हैं।

उद्योग का प्रकारउद्योग
खाघ प्रसंस्करणआटा, सत्तू एंव बेसन उत्पादन, मसाला, नमकीन, जैम / जैली, सॉस, नूडल्स, पापड़ व बढ़ी, आचार, मुरब्बा, फलों का जूस और मिठाई उत्पादन आदि।
लकड़ी के फर्नीचर उद्योगबढईगिरी, बांस के सामान, फर्नीचर के सामान, नाव निर्माण और लकड़ी निर्माण आदि।
निर्माण उद्योगसीमेट की जाली, दरवाजा व खिड़की, प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान आदि।
दैनिक उपभोक्ता सामग्रीडिटर्जेंट पाऊडर, साबुन व शैम्पू, बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई और मोमबत्ती उत्पादन आदि।
ग्रामीण इंजीनियरिगकृषि यंत्र निर्माण, गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई, मधुमक्खी का बक्सा, आभूषण वर्कशॉप, स्टील का बॉक्स, स्टील का अलमीरा, हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण आदि।
Electricial and Electronics Or IT BasedFan Assembling, Stabilizer, Inverter, UPS, CVT Assembling, IT Business Center Etc.
Repair & MaintenanceMobile & Charger Repairing, Auto Garage, A/C Repairing, 2 Wheel Repairing, Tyre Retrading, Diesel Engine and Pump Repairing, Motor Binding Etc.
सेवा उद्योगसैलून, ब्यूटी पार्लर, ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स आदि।
विविध उत्पादनसोना / चांदी जेवर निर्माण, केला रेशा निर्माण, फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण आदि।
टेक्सटाइल एंव होजियरी उत्पादरेडीमेड वस्त्र, कसीदाकारी, बेडशीट, तकिया कवर निर्माण, मच्छरदानी, मछली पकड़ने का जाल निर्माण, चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पाद।
हस्तशिल्पपीतल / ब्रास नक्कासी, काष्ठ कला आधारित उद्योग, पत्थर की मूर्ति निर्माण, जूट आधारित क्राफ्ट, लाह चूड़िया निर्माण, गुड़िया एंव खिलौना निर्माण, टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और कुम्हार आदि।

Bihar 2 lakh Scheme Apply Online

Bihar mukhyamantri Laghu Udyami Yojana में आवेदक को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन अप्लाई करने आपको बिहार सरकार उद्योग विभाग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Bihar mukhyamantri Laghu Udyami Yojana Online Important Links-

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here
Official WebsiteClick Here
Online ApplyUpdate soon

ये भी जरूर पढ़ें

  1. mukhyamantri Laghu Udyami Yojana में कितना रुपया मिलेगा।

    mukhyamantri Laghu Udyami Yojana में प्रत्येक गरीब परिवार को 2 लाख मिलेगा।

  2. mukhyamantri Laghu Udyami Yojana में आवेदक का इनकम कितना होना चाहिए।

    आवेदक का मंथली इनकम 6 हजार कम होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *