udyami yojana project list, laghu udyami yojna project list, lagu udyami yojna business list, Bihar Laghu Udyami Yojana Online apply 2024, Bihar Laghu Udyami Yojana, बिहार लघु उद्यमी योजना क्या है ?, Bihar Laghu Udyami Yojana short overview, Bihar Laghu Udyami Yojana Online kise milega, Bihar Laghu Udyami Yojana category List, Eligibility Criteria For Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024, Benefits of Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024,

बिहार लघु उद्यमी योजना: ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो गया है। Bihar Laghu Udyami Yojana Online apply 2024 जानकारी>>

Bihar Laghu Udyami Yojana Online apply 2024 :- अब बिहार में सरकार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उद्यमी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। अब बिहार के गरीब परिवारों के पास होगा। खुदका रोजगार ,व्यवसाय। बिहार सरकार लघु उद्यमी योजना के जरिये इन परिवारों को लाभ दिया जायेगा। आप सभी को बिहार सरकार लघु उद्यमी योजना की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी जायेगी। बहुत ही आसान भाषा में आप सभी पुरे आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।

बिहार लघु उद्यमी योजना क्या है ? | Bihar Laghu Udyami Yojana

बिहार सरकार द्वारा बिहार के गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए ” बिहार लघु उद्यमी योजना ” शुरू की गई है इस योजना के जरिये बिहार के गरीब परिवारों के मुखिया को सरकार द्वारा 2 लाख रूपये का तक का अनुदान दिया जायेगा। जिससे ये परिवार अपना लघु उद्योग को आसानी से शुरू कर पायेंगे। इस योजना का लाभ बिहार के सभी वर्गों के गरीब परिवार मिलेगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana short overview

Post Nameबिहार लघु उद्यमी योजना: ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो गया है। Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024
Post Typeबिहार सरकारी योजना/ बिहार Sarkari Yojana
Yojana Nameबिहार लघु उद्यमी योजना
Departmentsबिहार उद्योग विभाग
Apply ModeOnline
Benefitsप्रत्येक परिवार को 2 लाख रूपये की सहायता राशि बिल्कुल मुफ्त
Online Start From05-02-2024
Last Date20-02-2024
Official Websitehttps://udyami.bihar.gov.in/

बिहार लघु उद्यमी योजना: एक पूर्ण जानकारी

बिहार सरकार ने “बिहार लघु उद्यमी योजना” की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक समर्थन प्रदान करना है। बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। किसी राज्य में लघु उद्योग का बहुत महत्व होता है। आज बिहार के कई परिवार बिहार से बाहर रह कर अपना छोटे काम धंधे करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। राज्य को विकसित करने के लिए और बिहार के जाति गणना पर आधारित 94 लाख ऐसे परिवार हैं जिनका मासिक आय 6 हजार से कम है। वैसे सभी परिवारों को बिहार लघु उद्यमी योजना के जरिये 2 लाख रूपये का अनुदान दिया जायेगा। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक मजबूती प्रदान करना। उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana Online kise milega

बिहार मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना किसे मिलेगा – जैसा की आप सभी जानते हैं बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए वैसे परिवार आवेदन कर सकते हैं। जिनके परिवार का मासिक आय 6 हजार रूपये से कम है। या बिहार में हुए जाति आधारित गणना में कुल 94 लाख परिवारों की सूची में शामिल होंगे। चूँकि इस योजना के लिए केवल पारिवारिक आय 6 हजार से कम परिवारों के लिए है। इसीलिए बिहार के सभी केटेगरी के गरीब परिवार लघु उद्यमी योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Laghu Udyami Yojana category List

बिहार लघु उद्योग योजना के तहत गरीब परिवार वर्गवार की सूची :- बिहार लघु उद्योग योजना के तहत बिहार ने हुए जाति गणना के आधार पर 94 लाख गरीब परिवार की सूचि तैयार की गई है। इस सूची (laghu udyami yojna project list) में बिहार के सभी केटेगरी के लोग शामिल है। Bihar Laghu Udyami Yojana category list निचे दिया गया है।

कोटिगरीब परिवार
सामान्य वर्ग10,85,913
पिछड़ा वर्ग24,77,970
अत्यंत पिछड़ा वर्ग33,19,509
अनुसूचित जाति23,49,111
अनुसूचित जनजाति2,00,809

Eligibility Criteria For Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024

बिहार लघु योजना 2024 क्या है आप सभी को जानकारी मिल गई है। आइये जानते हैं बिहार लघु योजना के लिए आवश्यक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे। आप सभी आवश्यक पात्रता के बारे में पूरी जानकारी को अच्छी तरह से अवश्य पढ़ें।

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के आधार कार्ड पर बिहार का पता अंकित होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए परिवार का कोई एक ही व्यक्ति पात्र होगा।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 तक होनी चाहिए।
  • लघु उद्यमी योजना के लिए पारिवारिक आय मासिक 6 हजार रूपये से कम होना चाहिए।
  • वैसे सभी लाभुक जिन्हे बिहार सरकार के ( अनुसूचित जाति/जनजाति , अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला , युवा अल्पसंख्यक ) उद्यमी योजना का लाभ मिला है। उन्हें मुख्यमत्री लघु उद्यमी योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 Documents List

Bihar 2 lakh Udyami Yojana 2024 Online :- आप सभी को बिहार लघु उद्यमी योजना की जानकारी मिल गई है। आइये जानते 2 लाख वाला लघु उद्यमी योजना की जानकारी के साथ-साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी के बारे में।

  • आवेदक का आधार कार्ड (बिहार का पता अंकित होना चाहिए। )
  • बैंक खाता पासबुक (ifsc code सहित )
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • फोटो

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 Project List

बिहार लघु उद्योग उद्यमी योजना के जरिये आपको प्रोजेक्ट लिस्ट भी उपलब्ध कराया गया है। इस लिस्ट में आपको 64 तरह के बिज़नेस नाम उपलब्ध है जिसे आप अपने योग्यतानुसार कर सकते हैं।

It Business Centre (Web Software Development & Web Designing Centre
Manufacturing of Steel Furniture, Almirah, Box / Trunk/ Racks
आइसक्रीम उत्पादन (Ice Cream Manufacturing)
आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
इलेक्ट्रीक व्हीकल्स एसेम्बलिंग
ऑटो गैरेज (Auto Garage)
कंक्रीट ह्यूम पाईप (R.C.C. Spun Hume Pipe)
कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग (Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking)
कसीदाकारी (Knitting Machines & Garments)
कार्नफ्लेक्स उत्पादन (Corn Flakes Manufacturing)

योजना से जुड़े सभी बिज़नेस लिस्ट के लिए आप निचे बटन पर क्लिक करें।

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 Dates

कार्यक्रमनिर्धारित तिथि
आवेदन करने का जरियाऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुरू05-02-2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि20-02-2024

Bihar Laghu Udyami Yojana Online योजना के लाभ:

Benefits of Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 :- बिहार 2 लाख रूपये उद्यमी योजना के जरिये बिहार के वैसे तमाम गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को लाभ मिलेगा। जिन्हें पैसे के अभाव में गरीबी जीना पड़ रहा है।

  1. आर्थिक स्तिथि का बेहतर होना : बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत, गरीब परिवारों के एक सदस्य को ₹2 लाख तक की अनुदान राशि मिलेगी, जिससे उन्हें अपने व्यापार की शुरुआत के लिए आर्थिक मदद प्राप्त होगा।
  2. आत्मनिर्भरता: अभी भी बिहार में बहुत सारे गरीब परिवार ऐसे भी जो स्वरोजगार ,उद्यमी के जरिये आत्मनिर्भर होना चाहते हैं। यह योजना उन लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर प्रदान करती है, जो स्वयं अपना व्यापार चलाना चाहते हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे समाज में सम्मान के हक़दार होंगे।
  3. रोजगार सृजन : इस के जरिये ना सिर्फ लाभुक आत्मनिर्भर होंगे। बल्कि वे समाज छोटे-छोटे रोजगार भी पैदा करेंगे।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Selection Process | बिहार लघु उद्यमी योजना सिलेक्शन प्रोसेस

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Selection Process की पूरी जानकारी आप सभी आवेदकों को होना बहुत आवश्यक है इस योजना में सिलेक्शन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन अप्लाई करने बाद आप सभी आवेदनों की जाँच की जायेगी। जाँच सही पाये जाने पर आपका आवेदन सुरक्षित रखा जायेगा। योजना में लाभुक चयन कम्प्यूटरीकृत रैंडम पद्धति से किया जाएगा। यानि की कंप्यूटरीकृत लॉटरी के जरिये। कंप्यूटर के द्वारा जिस भी लाभुक का नाम सेलेक्ट किया जायेगा। उन्हें बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ दिया जायेगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Apply Online : बिहार लघु उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई

बिहार लघु उद्यमी योजना में ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही आसान है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी को बिहार सरकार के उद्यमी विभाग के ऑफिसियल पोर्टल को विजिट करना होगा। https://udyami.bihar.gov.in/ पर क्लिक करने के आपको आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें बटन पर क्लिक होगा।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको पंजीकरण (https://laghuudyami.bihar.gov.in/) के लिए सभी जानकारी को भर कर नीचे OTP प्राप्त करें बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका यूजर ID और पासवर्ड बन जायेगा।

फिर से लॉगिन करके सभी जानकरी सहित सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को अच्छे से भरें। इसीलिए फॉर्म को बहुत ही सावधानी से भरें। किसी प्रकार की गलती होने पर दुबारा फॉर्म को एडिट करने का मौका नहीं दिया जायेगा।

फॉर्म सही-सही भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद प्रिंट निकाल कर अच्छे से रख लें।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। सरकारी योजना ,बिहार योजना ,स्कॉलरशिप ,नौकरी से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया से जुड़े रहें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here
Apply onlineक्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *