bihar innovation challenge 2023 Apply

bihar innovation challenge 2023 Apply शुरू होगा गया। स्टूडेंट,स्टार्टअप को मिलेगा 3 लाख का प्राइज और फंडिंग भी।

दोस्तों यदि आप भी किसी स्कूल ,कॉलेज स्टूडेंट हैं या कोई स्टार्टअप हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है। बिहार सरकार द्वारा बिहार इनोवेशन चैलेंज 2023 शुरू हो गया है। आप सभी को अपने आईडिया के बदौलत 1 लाख से कर 5 लाख तक प्राइज जीत सकते हैं साथ बिहार स्टार्टअप के द्वारा आगे आपको फंडिंग भी मिलेगी। आप सभी को bihar innovation challenge 2023 in hindi की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। इसीलिए आप सभी हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। bihar innovation challenge 2023 Apply

bihar innovation challenge 2023 Apply

bihar innovation challenge 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो गया है। सभी स्टार्टअप और कॉलेज स्टूडेंट के अलावे इस बार स्कूल के स्टूडेंट भी अपने आईडिया के साथ शामिल हो सकते हैं। जितने वाले को मिलेगा आकर्षक ईनाम (75 हजार से 3 लाख तक ) और बिहार स्टार्टअप से फंडिंग पा सकते है।

bihar innovation challenge 2023 kya hai ?

bihar innovation challenge को बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत देश के सभी यंग entrepreneur जो अपने इनोवेटिव आईडिया से किसी ना किसी प्रॉब्लम को हल करने की कोशिश कर रहे हैं वे सभी बिहार इनोवेशन चैलेंज 2023 में प्रूफ ऑफ़ कांसेप्ट के आधार पर शामिल हो सकते हैं। प्रतिभागी विभिन्न केटेगरी के अंतर्गत प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं।

  • ● रोबोटिक्स और ड्रोन / Robotics and Drones
  • ● कृषि तकनीक और संबद्ध क्षेत्र / Agri-tech and allied sectors
  • ● मेड-टेक/बायोटेक/हेल्थ-टेक / Med-tech/Biotech/Health-tech
  • ● विरासत, संस्कृति और पर्यटन / Heritage, culture, and tourism
  • ● स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण / Clean and Green Environment
  • ● फिनटेक / Fintech
  • ● शिक्षा-तकनीक / Edu-tech

bihar innovation challenge 2023 Overview.

Post namebihar innovation challenge 2023
Online application start17th July 2023
Last date online application15th August 2023
Shortlisting of Finalists (Top 10 from each category)20th August 2023
Submission of videos of working model and final pitchdeck20th Sep, 2023
Grand Finale – The demo day5th Oct, 2023
Prize distribution and Valedictory6th Oct, 2023

bihar innovation challenge 2023 participant

बिहार इनोवेशन चैलेंज 2023 के अंतर्गत प्रतिभागियों को 3 केटेगरी के अंतर्गत बाँटा गया है। प्रतिभागियों को 3 केटेगरी में बनता गया है।

  • ● Category A – School students
  • ● Category B – College Students
  • ● Category C – Startups/Research Schola

bihar innovation challenge 2023 for Category A – School students

बिहार सरकार द्वारा स्कूल के स्टूडेंट में इनोवेशन के लगाव बढ़ाने के लिए और सामाजिक जागरूकता पैदा करने के लिए काफी जोर दिया जा रहा है। बिहार इनोवेशन चैलेंज के अंतर्गत फर्स्ट प्राइज विजेता को एक लैपटॉप , सेकंड प्राइज विजेता को टेबलेट और थर्ड प्राइज विजेता को एक स्मार्ट वाच दिया जायेगा।

bihar innovation challenge 2023 for Category B – College Students

बिहार इनोवेशन चैलेंज 2023 के जरिये कॉलेज स्टूडेंट भी हिस्सा ले सकते हैं और अपने इनोवेटिव आईडिया को देश -दुनियाँ में पहुँचा सकते हैं ,वैसे स्टूडेंट जिनका आईडिया सिलेक्शन में फर्स्ट आयेगा उन्हें 1 लाख रूपये का प्राइज दिया जायेगा। दूसरे विजेता को 75 हजार रूपये और अंतिम विजेता को 50 रूपये दिए जायेंगे।

bihar innovation challenge 2023 Category C-Startups/Research Scholars

बिहार और बिहार के बाहर जितने भी स्टार्टअप हैं जिन्हें इन्वेस्टर की जरूरत है उनके लिए ये सबसे बेहतरीन मौका है बिहार इनोवेशन चैलेंज 2023 शामिल हो कर अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग पा सकते हैं। सिलेक्शन में फर्स्ट स्टार्टअप को प्राइज के रूप में 3 लाख रूपये और सेकंड प्राइज के रूप में 2 लाख रूपये और थर्ड प्राइज के रूप में 1 रूपये दिए जायेंगे।

bihar innovation challenge 2023 selection process

बिहार इनोवेशन चैलेंज 2023 के लिए सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय आपको अपने स्टार्टअप से जुड़ी सभी जानकरियों को डॉक्यूमेंट को उपलोड करना होगा।

ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने के बाद बिहार इनोवेशन चैलेंज समिति द्वारा आपके एप्लीकेशन की जाँच की जायेगी। जाँच में सभी जानकारी सही पायें जाने और यूनिक स्टार्टअप आईडिया वाले प्रत्येक केटेगरी से 10 एप्लीकेशन का सिलेक्शन किया जायेगा।

सभी शॉर्टलिस्टेड स्टार्टअप को मैसेज और ईमेल के माध्यम से सूचना दी जायेगी। एक बार स्टार्टअप के शॉर्टलिस्ट होने के बाद सभी स्टार्टअप टीम को अपने स्टार्टअप के प्रोटोटाइप और बिज़नेस मॉडल तैयार करने के लिए 1 महीने का समय दिया जायेगा।

Grand-finale – 1 महीने के बाद निर्धारित तिथि को सभी स्टार्टअप टीम को पटना के अधिवेशन भवन में अपने स्टार्टअप के प्रोटोटाइप और बिज़नेस मॉडल के साथ इन्वेस्टर और एक्सपर्ट टीम के सामने प्रस्तुत करना होगा। और अपने स्टार्टअप से जुड़ी जानकारी (pitch) देनी होगी।

इन्वेस्टर और एक्सपर्ट कमिटी द्वारा सभी केटेगरी के स्टार्टअप में 3 स्टार्टअप का सिलेक्शन फर्स्ट विनर ,सेकंड विनर और थर्ड विनर आधार पर किया जायेगा। जिसके बाद सभी सिलेक्टेड स्टार्टअप में प्राइज बाटें जायेंगे।

bihar innovation challenge 2023 event time table

बिहार इनोवेशन चैलेंज 2023 के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। आप सभी प्रतिभागी इस टाइम टेबल को लिख कर या स्क्रीनशोर्ट अपने पास जरूर रख लेना चाहिए। निचे टेबल में सभी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

Day-1 5th October 2023 (Venue : Adhiveshan Bhawan)

TimeProgram
8:30 am – 10:00 amRegistration and setup of Stalls for exhibition
10:00 am – 10:30 amInauguration Ceremony
10:30 am – 11:00 amTea Break and walk-through by dignitaries on startup street
11:00 am – 1:30 pmPitching sessions 1
1:30 pm – 2:00 pmLunch and networking
2:00 pm – 5:30 pmPitching sessions 2

Day-2 6th October 2023 (Venue : Adhiveshan Bhawan)

TimeProgram
9:00 am – 10:00 amRegistration
10:00 am – 11:00 amKeynote session by a renowned Startup founder
11:00 am – 12:00 noonFireside chat session
12:00 noon – 1:30 pmValedictory session and Award distribution
1:30 pmLunch and Networking

preparation for bihar innovation challenge 2023

बिहार इनोवेशन चैलेंज 2023 के लिए आप सभी को कुछ तैयारी पहले से जरूर कर लेने चाहिए। पहले से तैयारी होने पर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आइये जानते हैं ऐसे कौन -कौन से टॉपिक हैं जिन पर आपको तैयारी करनी चाहिए।

Describe your Idea (Max. 250 words) :- आपको अपने आईडिया को पहले किसी पेज या कंप्यूटर पर टाइप लेना चाहिए। क्योकि जब तक आप अपने आईडिया को लिखेंगे नहीं। तब तक आप अपने आईडिया को किसी के सामने सही प्रेजेंट नहीं कर पाएंगे। साथ आपको पता रहेगा। आपको क्या किन -किन टॉपिक जवाब देना है। हमेशा अपने आईडिया को सरल और सटीक भाषा में लिखे। जिससे लोगों को आसानी से समझ में आ सके।

What is the innovation in your idea? (Max. 250 words) * :- मार्किट रोज लाखों आईडिया लोगों के पास आते हैं लेकिन एक सही आईडिया जिसमें कुछ नया हो और लोगों के जीवन को आसान बना सके वही टिक पाते हैं। आपके आईडिया में क्या ऐसा यूनिक (innovation ) है जो दूसरे के पास नहीं है। इसे आप आसान भाषा में समझे। आप ऐसा कौन सा तरीका अपना रहे हैं जो किसी भी अन्य स्टार्टअप में नहीं है। आप इनोवेशन के बारे में अधिकतम 250 वर्ड में लिख सकते हैं।

What technology you are using in this idea? (Max. 250 words)* :- आपके स्टार्टअप आईडिया में किस टेक्नोलॉजी का प्रयोग हो रहा है। उसके बारे में भी आपको लिखना होगा। यदि आपका स्टार्टअप आईडिया ऍप बेस्ड है तो वो एंड्राइड पर या ios प्लेटफार्म पर बेस्ड है आपको इसकी भी जानकारी देनी होगी। साथ में आप ये भी जानकारी दे सकते हैं की आप उस पर क्यों काम कर रहे हैं। इन प्लेटफ्रॉम से लोगों को क्या लाभ होगा।

How will you convert your idea into a business? (Max. 250 words) * :- आपके पास स्टार्टअप का कितना भी दमदार आईडिया क्यों ना हो। उसका scalable होना बहुत जरुरी है। यानि की उसमें बिज़नेस की संभावना जरूर होनी चाहिए। वरना आपके आईडिया पर कोई पैसा क्यों लगायेगा। इसीलिए आपके पास अपने स्टार्टअप आईडिया से जुड़े बिज़नेस प्लान की पूरी जानकारी होनी चाहिए। बिज़नेस प्लान की पूरी जानकारी होने पर आप इन्वेस्टर के सवालों का सही जवाब देने में सक्षम हो पायेंगे। और इन्वेस्टर आपके आईडिया पर इन्वेस्ट करने ज्यादा समय नहीं लगायेंगे।

What are the social impact of your idea? * :- किसी भी स्टार्टअप एक उदेश्य होना बहुत जरुरी होता है साथ में उसका लोगों और समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इसकी भी जानकारी रखना चाहिए। आपके आईडिया कोई गलत इम्पैक्ट लोगों पर नहीं होना चाहिए। इसीलिए आपके स्टार्टअप आईडिया से लोगों और समाज में होने वाले अच्छे बदलवा की जानकारी आपको पता होनी चाहिए। ये आपके लिए प्लस पॉइंट होगा। जिससे इन्वेस्टर आपके स्टार्टअप आईडिया पर ज्यादा संतुष्ट होंगे।

Upload a short presentation on technology and business plan :- आपको हमेशा अपने स्टार्टअप आईडिया और बिज़नेस प्लान का पीपीटी जरूर रखना चाहिए। पीपीटी को हमेशा कम पेज में बनाये। आप अपने अनुसार अधितम 8 पेज में बना सकते हैं। जिसमें स्टार्टअप आईडिया और बिज़नेस प्लान दोनों शामिल हो। पीपीटी बनाते समय हमेशा कोशिश करें ये ज्यादा से ज्यादा सिंपल और मीनिंगफुल हो। बेवजह वजह से कलर और डाटा नहीं भरे। पीपीटी साफ सुथरा लगना चाहिए।

bihar innovation challenge 2023 online Apply

आइये जानते हैं बिहार इनोवेशन चैलेंज 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी जानकारी के बारे में। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बिहार स्टार्टअप के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज के दाहिने साइड में bihar innovation challenge 2023 पर क्लिक करना होगा।

bihar innovation challenge 2023 Apply

क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको बिहार इनोवेशन चैलेंज की पूरी जानकारी मिलेगा। आप सभी इस जानकारी को अच्छे पढ़ लें।

bihar innovation challenge 2023 Apply

उसके बाद निचे Apply Now बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।

bihar innovation challenge 2023 Apply

एप्लीकेशन फॉर्म को भरते समय सावधानी जरूर बरते। आपका स्टार्टअप जिस केटेगरी के अंतर्गत आता है। उसी को सेलेक्ट करें।

bihar innovation challenge 2023 Apply

अच्छी तरह से आवेदन फॉर्म भरने के बाद SUBMIT HERE बटन पर क्लिक करें। आवेदन सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें। साथ ही समय पर अपने मेल और मोबाइल SMS को चेक करते रहें।

bihar innovation challenge 2023 से जुड़ी परेशानी का समाधान।

यदि आपको बिहार इनोवेशन चैलेंज 2023 में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपके समस्या के समाधान के लिए बिहार स्टार्टअप और बिहार उद्योग विभाग के एक्सपर्ट Sudarshan Chakravarty सर और CA Megha Bhadani मैडम से आप संपर्क कर सकते हैं।

information contact

  • Sudarshan Chakravarty – 6287797918
  • CA Megha Bhadani – 6287797917

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। इसे अपने पास तक सिमित नहीं रखें। आप से निवेदन से इसे अपने कॉलेज ,स्कूल,रिश्तेदारों के बीच जरूर शेयर। और बिहार को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करें। सरकारी नौकरी ,स्टार्टअप ,करियर से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे सोशल प्लेटफार्म से जरूर जुड़ें।

whatsapp groupClick here
Home pageclick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
TelegramClick here
Apply for bihar innovation challenge 2023Click Here
  1. bihar innovation challenge 2023 अप्लाई लास्ट डेट कब है।

    bihar innovation challenge 2023 अप्लाई का लास्ट डेट 15th August 2023 है।

  2. bihar innovation challenge 2023 के लिए कौन -कौन अप्लाई कर सकता है। ।

    bihar innovation challenge 2023 के लिए कोई भी स्कूल ,कॉलेज स्टूडेंट या स्टार्टअप अप्लाई कर सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *