KOTAK-KANYA-SCHOLARSHIP-2022

{apply now }kotak kanya scholarshirp 2022|कोटक कन्या स्कॉलरशिप

Join Us
WhatsApp WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Telegram Group
Join Now
Instagram Instagram Profile
Join Now

{apply now }kotak kanya scholarshirp 2022|कोटक कन्या स्कॉलरशिप | कोटक महिंद्रा ग्रुप के द्वारा कोटक एजुकेशन फाउंडेशन की स्थापना की गई है। कोटक फाउंडेशन के जरिये छात्राओं के हित में स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाये जाते हैं। जिनका उदेश्य ,गरीबी ,आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं का पढ़ाई में मदद करना है। 12 वीं के बाद आगे की पढ़ाई केलिए स्कॉलरशिप दी जाती है.

कोटक एजुकेशन फाउंडेशन

कोटक एजुकेशन फॉउण्डेशन की स्थापना 14 जनवरी 2017 को किया गया था। शहरी गरीब उन्मूलन मिशन के द्वारा मुंबई के गरीब और पिछड़े इलाके डोमार ,गोवाड़ी ,चेम्बूर ,कुर्ला,धारावी,के बच्चों ,युवा जो गरीब और वंचित परिवार से आते हैं। उनके लिए पढाई के साथ -साथ रोजगारमुखी ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाये जाते हैं। इसके अलावे वैसे बच्चे जिनकी पढाई बीच में छूट गई हो। उन्हें आगे की पढ़ाई में मदद की जाती है। इसके अलावे वैसे बच्चे जो अपना रोजगार या नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए स्कील डेवलपमेंट और वोकेशनल ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाती है। कोटक एजुकेशन फाउंडेशन 140 से ज्यादा स्कूलों में काम करने के साथ-साथ 1500 से अधिक शिक्षक द्वारा 1 लाख छात्रों को शिक्षा प्रदान किया जाता है।

कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के लाभ।

कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के लिए चयनित लड़कियों को 1 .50 लाख तक की स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जाती है। प्रोफ़ेशनल कोर्स ,MBBS ,b .tech इत्यादि के लिए प्रत्येक साल दिए जाते हैं।

स्कॉलरशिप की यह राशि छात्रों को उनके पढ़ाई ,टूशन फ़ीस ,स्टेशनरी ,लैपटॉप ,नेटपैक ,कॉलेज फीस के लिए दिए जाते हैं।

eligibility criteria for kotak education foundation

  • यह स्कॉलरशिप सिर्फ महिलाओं के लिए है।
  • स्कॉलरशिप का फॉर्म पुरे देश की लड़कियां भर सकती है।
  • महिला छात्र का नाम ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में नामांकन होना चाहिए।
  • महिला छात्र किसी भी प्रोफेशनल डिग्री से पढ़ाई कर रही हो। जैसे B.tech,MBBS,LLB, architecure,इत्यादि में।
  • महिला छात्र का 12 में कम से कम 85 % से अधिक नंबर होना चाहिए।
  • महिला छात्र के पारिवारिक वार्षिक आय 3,20,000 से अधिक नहीं होना चाहिए।

Document for कोटक एजुकेशन फाउंडेशन।

  • कॉलेज बोनाफाइड सर्टिफिकेट ,
  • कॉलेज फीस स्ट्रक्चर
  • कॉलेज aicte अप्रूवल लिस्ट
  • कॉलेज एडमिशन सर्टिफिकेट
  • 12 का मार्क्स शीट ,
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • बैंक पासबुक
  • दिव्यांगता सर्टिफिकेट।

ये भी जरूर पढ़ें।

HDFC Badhte Kadam Scholarship
{APPLY NOW}HDFC BADHTE KADAM SCHOLARSHIP 2022-23 (11TH&12TH)|
प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना क्या है।

नये नये स्कॉलरशिप की जानकारी के लिए आप टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करें। निचे बटन पर क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *