Amazon se paise kamayen in hindi 2023 यदि आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं चाहे आप पुरुष हो या महिला आप सभी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं वो भी बिना किसी पूँजी के अमेज़न दे रहा है आपको बम्फर कमाई का मौका। यदि आप भी सोचे रहे थे आखिर अमेज़न से लाखों रूपये की कमाई कैसे की जा सकती है।
आप इसे फुल टाइम जॉब की तरह भी बना कर रेगुलर इनकम कर सकते हैं इसके लिए आपको रोज थोड़ा सा मेहनत करना होगा। अमेज़न से कमाई करने के लिए आपको किसी भरी भरकम मशीन /ऑफिस या अधिक लोगों की आवश्यकता नहीं है। आप सिर्फ अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद कमाई कर सकते हैं।
Amazon Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
जैसा की आप सभी को पता होगा। amazon एक बहुत बड़ी कंपनी है अमेज़न दुनियाँ का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है।अमेज़न पर लाखों प्रोडक्ट हैं आप किसी भी एक प्रोडक्ट पर काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यह दुनियाँ के 11 देशों में उपलब्ध है। amazon अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए कई तरीके के प्रोग्राम का आयोजन करता है। जिसका मुख्य उदेश्य है ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट को पहुँचाना। इन्हीं प्रोग्राम में अमेज़न का सबसे बेहतरीन प्रोग्राम amazon affiliate प्रोग्राम है। इसे अमेज़न एसोसिएट के नाम से भी जाना जाता है। आज आप इस लेख में अमेज़न से कमाई करने के 5 बेहतरीन तरीकों जानेगे।
Amazon से पैसे कैसे कमाए 2023 में 5 सबसे बेहतरीन तरीका
आप भी घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो आपको अमेज़न के ये 5 बेहतरीन तरीकों के बारे में जरूर जानना चाहिए। इस लेख में बारी -बारी से पाँचों तरीकों की जानकारी दी जाएगी।
- Amazon Affiliate Program
- Amazon seller
- Amazon Influencers
- Amazon Kindle
- Amazon Mechanical Turk
Amazon Affiliate Program 2023
सालों से लोगों के बीच Amazon Affiliate Program सबसे से बेहतरीन तरीका है अमेज़न से पैसा कमाने का आज लाखों लोग Amazon Affiliate Program के जरिये लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं बहुत सारे इसे फुल टाइम करियर के रूप बना लिए हैं। जिससे वे रेगुलर कमाई कर रहे हैं।
अब आप भी सोच रहे होंगे की कमाई कैसे होगी। amazon affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है। इस लिंक को आप अपने सोशल प्लेटफार्म जैसे फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,पिनटेरेस्ट ,व्हाट्सअप ,ईमेल ,इत्यादि के जरिये जब प्रमोट करते हैं जब कोई यूजर आपके एफिलिएट प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक कर 24 घंटे के अंदर उस प्रोडक्ट की खरीदारी करता है तो उसे एक कमीशन मिलता है। कमीशन की राशि प्रोडक्ट पर निर्भर करता है।
यदि कोई कस्टमर आपके प्रोड्कट लिंक से उस प्रोडक्ट की खरीदारी नहीं कर किसी अन्य प्रोडक्ट की खरीदारी करता है तब भी आपको कमीशन मिलता है।
यदि आपके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधिक फॉलोवर हैं तो आप उस प्लेटफार्म का उपयोग कर बेहतरीन कमाई कर सकते हैं। यदि आपका यूट्यूब चैनल कुकिंग से है तो आपको कुकिंग से रिलेटेड प्रोडक्ट का लिंक अपने यूट्यूब पर शेयर करते हैं और लोग उस लिंक के जरिये उस प्रोडक्ट की खरीदारी करते हैं तो आपको कमिशन मिलेगा।
यदि आप जल्द से जल्द कमाई करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप को जरूर फॉलो करना चाहिए।
- सबसे पहले आपको प्रोडक्ट या प्रोडक्ट केटेगरी (Niche ) को सेलेक्ट करना होगा। जिसे आप प्रोमोट करेंगे। आपको हमेशा उन्हीं केटेगरी को सेलेक्ट करना चाहिए।
- आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग होने पर आपकी कमाई बढ़ जायेगी।
- जिसमें आपका इंट्रेस्ट हो उस प्रोडक्ट की जानकारी आपके पास हो आप लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में समझा सकें।
- आप अपने ब्लॉग ,सोशल मीडिया पर उस प्रोडक्ट से जुड़े जानकारी को रेगुलर पोस्ट करते रहे ,जिससे लोगों में आपके प्रति विश्वास बढेगा। और लोग आपके दिए हुए लिंक से प्रोडक्ट खरीदना शुरू करेंगे।
- ख़रीदे हुए प्रोडक्ट के डिलीवरी होने पर आपको कमीशन मिल जायेगा।
- amazon एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना बहुत ही आसान है। आप किसी भी यूट्यूब वीडियो की सहायता ले सकते हैं।
Amazon seller
amazon से कमाई का दूसरा सबसे बड़ा तरीका Amazon Seller प्रोग्राम है। यदि आपके पास कोई सामान सामान है जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप Amazon Seller प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं। Amazon Seller की वजह से आज बहुत सारे छोटे कारोबारी बही अपना बिज़नेस कर पा रहे हैं वो भी बिना मार्केट गये। बहुत सारे छोटे कारोबारी थोड़ा सा प्रोडक्ट बनाते हैं जैसे खुदरा विक्रेता, गृहिणियों के बनाये प्रोडक्ट, छोटे उद्यमी और कारीगर अपनी मूर्तियां, चित्र, पेंटिंग और हस्तशिल्प आदि शामिल हैं। इन कारोबारियों को मार्केट में दुकान खोलने की जरूरत नहीं होती है। वे अमेज़न सेलर प्रोग्राम को ज्वाइन कर अपनी कमाई करते हैं बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च किये हुये। Amazon एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है लाखों की सँख्या में इसके कस्टमर हैं।
Amazon Seller प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करने पर अमेज़न अपना कुछ कमीशन चार्ज करता है। उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट से कमाई कर सकते हैं। आप आपने शॉप ,शोरूम ,इत्यादि का प्रचार भी अमेज़न पर कर सकते हैं।
Amazon Influencers
Amazon Influencers भी एक तरह का एफिलिएट प्रोग्राम है हालाँकि ये amazon affiliate program से थोड़ा सा अलग होता है। amazon affiliate program में आपको आपको लिंक पर क्लिक होने के बाद खरीद होने पर कमीशन मिलता है। लेकिन Amazon Influencers में वैसे लोगो को चुना जाता है जिनका सोशल मीडिया पर अधिक follower है जैसे किसी यूट्यूब पर कोई चैनल है जिसके लाखों की सँख्या में फोलोवर हैं ,
अगर ये यूट्यूब चैनल वाले किसी प्रोडक्ट की जानकारी अपनी वीडियो में देते हैं और उसे खरीदने की सलाह देते हैं तो अधिक से अधिक कस्टमर उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं अधिकांश बड़ी कम्पनियाँ Influencers को अपने प्रोडक्ट के प्रोमोशन के लिए लाखों रूपये का भुगतान करती है।
Amazon Influencers के लिए अभी दो सोशल मीडिया प्लेटफार्म का बहुत उपयोग किया जा रहा है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब। यदि आप भी इन्फ्लुएंसर्स बन कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अधिक तो followers को जोड़ना शुरू कर दें। बहुत कम्पनियाँ खुद आपको कॉन्टेक्ट करेंगी। आपको एक प्रोडक्ट के प्रोमोशन के लिए लाखों रूपये मिल सकते हैं।
Amazon Kindle
कई बार ये देखा गया है की लोगों को लिखना पसंद होता है किसी को कविता लिखना पसंद होता है तो किसी चुटकुला कहानी ,उपन्यास ,कॉमिक्स इत्यादि। परन्तु उनके पास उसे प्रिंट करवा कर मार्केट में पब्लिश करने की जानकारी नहीं होती है। अब आप Amazon Kindle Direct Publishing के जरिये अपनी किताब प्रकाशित कर सकते हैं साथ अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं ,
आप अपनी किताब का मूल्य भी खुद ही तय कर सकते हैं ,किताब बिकने के बाद कमीशन कातने के बाद बाँकी राशि आपके खाते में Amazon की तरफ से भेज दिया जायेगा। आप कहीं जाने की जरूरत नहीं अपना डिजिटल किताब पब्लिश करिये और लाखों रूपये की कमाई कीजिये। घर बैठे।
Amazon Mechanical Turk
आप घर बैठे amazon पर फ्रीलांसिंग का काम भी कर सकते हैं Amazon Mechanical Turk एक फ्रीलांसर वेबसाइट है amazon के बिजनेस से रेलटेड काम करने होंगे। जैसे डाटा कलेक्शन ,यूजर से रिव्यु प्राप्त करना ,कस्टमर के प्रश्नों का जवाब देना ,सर्वे करना ,और भी बहुत सारे काम आपको ऑनलाइन मिल जायेंगे। आप अपने स्किल के अनुसार अच्छी कमाई कर सकते हैं ,बिना किसी परेशानी के।
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद है ये जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। हमारी पूरी कोशिश है आप सभी को कम शब्दों और आसान भाषा में समझाने की। ये 5 तरीके अपना कर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आप यूट्यूब पर अमेज़न से जुड़े वीडियो देख सकते हैं।
Amazon affiliate marketing se paise kaise kamayen?
aap amazon ke affilliate program ko join kar paise kama skate han
Amazon affiliate marketing se kitni kamai ho skati hai?
Amazon affiliate marketing se aap lakhon kama sakte han,aapne skill ka use karke