AI tools kya hai

कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.

AI tools kya hai :- AI का पूरा नाम Artificial Intelligence होता है। Artificial Intelligence सॉफ्टवेयर होता है। जिसके उपयोग से कई प्रकार के सॉफ्टवेयर बनाएँ जाते हैं। इस ai सॉफ्टवेयर से बने प्रोडक्ट हो AI tools के नाम से जाना जाता है। ये AI tools अलग-अलग कामों के बनाये जाते हैं।

Artificial Intelligence क्या है?

Artificial Intelligence एक तरह से कृत्रिम बुद्धिमता पर काम करता है। इसमें खुद से डाटा को एनालिसिस करने के क्षमता होती है। मशीन लर्निंग और कई प्रकार के प्रोगरामिंग लैंग्वेज के जरिये इस तैयार किया जाता है। जिससे ये डाटा को खुद से प्रोसेस करके आपके लिए सबसे सही उत्तर देने सक्षम हो पता है।

AI tools kya hai ? | ai tools kya hota hai?

AI का इस्तेमाल करके अलग -अलग प्रकार के कामों के लिए ai सॉफ्टवेयर तैयार किये जाते हैं। जिसे AI tool , AI tools कहा जाता है। उदहारण के लिए टेक्स्ट के लिए chatgpt , वौइस् के लिए Play.ht इत्यादि।

AI tools के बेनिफिट्स

AI टूल्स के बेनिफिट्स की बात करें तो ai tools के जरिये आप कोडिंग कर सकते हैं। इमेज तैयार कर सकते हैं। टेक्स्ट तो वौइस् जेनेरेट कर सकते हैं। ai टूल्स आपके लिए नोट ,ईमेल ,मीटिंग ,फाइल ,पावर पॉइंट तैयार करना जैसे सभी कामों को कर सकता है। इसके अलावे और भी बहुत सारे कामों को कर सकता है।

AI tools category

काम के अनुसार ai tool को आप कई केटेगरी में बात सकते हैं। नीचे केटेगरी दिए जा रहे हैं।

  • AI Productivity Tools
  • Personal Assistant
  • AI Video Tools
  • AI Text Generators
  • AI Business Tools
  • AI Image Tools
  • Automation Tools
  • AI Art Generators
  • Text To Speech
  • Misc AI Tools
  • AI Code Tools
  • Code Assistant
  • Low-Code/No-Code

Top 10 ai tools

आइये जानते हैं 10 सबसे सबसे बेहतरीन AI टूल्स के बारे में।

Copy.ai : Your Digital Writing Companion

Copy.ai एक बेहतरीन टूल है। इस टूल की मदद आप अपने लिए कंटेंट बना सकते हैं। यदि आपको अपने वेबसाइट के लिए ब्लॉग ,आर्टिकल ,की आवश्यकता है। तो इस टूल के जरिये आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। ये टूल आपके लिए बेहतरीन कंटेंट आईडिया बना के दे देगा। इस टूल की मदद से आप सोशल मीडिया के लिए कंटेंट आईडिया तैयार कर सकते हैं। यह आपके घंटों की मेहनत को कम करके आपके कम को आसान बना देता है।

Grammarly: More Than Just a Grammar Checker

Grammarly का use प्रोफेशनल कामों में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। इस टूल की मदद आप बिना किसी ग्रामेटिकल मिस्टेक लेटर ,ईमेल ,कंटेंट तैयार कर सकते हैं. Grammarly के जरिये आप मेल का रिप्लाई भी दे सकते हैं। आपके ब्लॉग के लिए Plagiarism free आर्टिकल तैयार करने में मदद करता है।

Midjourney : An AI-Powered Tool for Creating Images from Text Descriptions

Midjourney एक इमेज जनरेटर टूल है इस टूल की मदद से आप अनुसार इमेज तैयार करवा सकते हैं। ये आपके लिए इमेज बनाता है। इमेज बनाने के लिए आपको इमेज से रिलेटेड सभी जानकारी को लिखना होता है। इस जानकारी को प्रॉम्प्ट कहा जाता है। इमेज से जुड़े सभी जानकारी को प्रांप्ट बॉक्स लिख कर जेनरेट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद ये आपके दिए गए प्रांप्ट के अनुसार 4 इमेज तैयार करके आपको दे देगा। आप अपने इच्छा अनुसार कोई एक फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। यदि आपको इमेज में किसी सुधार की आवश्यकता होती है तो दुबारा प्रोम्प्ट लिख कर इमेज दुबारा जेनरेट कर सकते हैं।

Canva : Streamlining Design

यदि आपको यूट्यूब ,वेबसाइट के लिए थंबनेल बनाना है। तो आपके लिए सबसे Canva सबसे बेस्ट है। इस टूल के जरिये आप सोशल मीडिया (यूट्यूब ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम ) के लिए थम्बनेल बना सकते हैं। अपने ऑफिस के लिए कार्ड बना सकते हैं।

DALL·E 3 : Pioneering the Next Generation of Image Creation

DALL·E 3 भी इमेज जेनरेट के लिए बनाया गया है। इस टूल के जरिए आप प्रोम्प्ट डाल कर बेहतरीन इमेज बना सकते हैं। इस टूल के जरिये आप HD क्वालिटी में इमेज गेनेराते कर कर सकते हैं। साथ ही आप अनुसार पिक्चर hight और डेंसिटी भी चेंज कर सकते हैं।

Synthesia: Personalized Video Avatar Creation

Synthesia ai एक टेक्स्ट वीडियो टूल है। इस टूल के जरिये आप टेक्स्ट से वीडियो बना सकते हैं। इस टूल की मदद आप कई तरह की वीडियो बना सकते हैं। ऑफिसियल वीडियो से लेकर एजुकेशनल वीडियो , मार्केटिंग वीडियो तैयार कर सकते हैं। इस टूल के फ्री ट्रायल के बाद आपको पैड प्लान खरीदना होगा।

Pictory AI : Streamlined Video Editing Automation

Pictory AI एक वीडियो एडिटिंग टूल है इस टूल जरिये आप अपना वीडियो एडिट कर सकते हैं। एक ही वीडियो से आप कई तरह के वीडियो फॉर्मेट तैयार कर सकते हैं। जिसमें टिकटोक ,इंस्टाग्राम ,फेसबुक सभी के लिए वीडियो तैयार कर सकते हैं। साथ इस टूल के जरिये आप टेक्स्ट तो स्पीच के जरिये ऑडियो भी डाल सकते हैं।

Elevenlabs: Text-to-speech and AI voice generator

Elevenlabs एक टेक्स्ट तो स्पीच टूल है। साथ ही इसमें वौइस् जनरेटर टूल भी शामिल है। इसमें आप टेक्स्ट से स्पीच तैयार करने के बाद उसे कई प्रकार के वौइस् टोन में रिकॉर्ड भी कर कर सकते हैं। इस टूल में आपको कई प्रकार के मेल/फीमेल वौइस् ऑप्शन मिलेगा। आप अपने अनुसार कोई भी वौइस् चुन सकते हैं।

Jasper: Elevating Voice Command Efficiency

Jasper ai एक बेहतरीन टूल है इस टूल के जरिये आप अपने सभी कामों को ऑटोमेट कर सकते हैं। ये आपके वौइस् कमांड को फॉलो करता है।इस टूल की मदद से आप अपने कामों को ओर्गनइज कर सकते हैं। जिससे आपके काम करने की स्पीड बढ़ जायेगी। यह एक पेड टूल है।

Descript: Cutting-Edge Audio Editing

Descript ai एक वीडियो एडटिंग टूल है इसके जरिये आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं। आपको किसी भी प्रकार की परेशानी। ये आपके विडिओ में autocut ,ट्रीमिंग ,कर सकता है। साथ ही ये आपके वीडियो वीडियो Streamlined Collaboration फीचर के जरिये आप टीम बना कर भी काम कर सकते हैं।

साराँश

किसान भाइयों उम्मीद है आप सभी को ये जानकरी पसंद आयी होगी। खेती की जानकारी ,AI tools, business idea ,सरकारी नौकरी से जुड़े जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *