नमस्कार दोस्तों आप लोगों के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने की नई जानकरी लेके आया हूँ। वैसे तो ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं कुछ लोग शॉर्टकट में जोखिम से पैसा कमाना चाहते हैं वहीँ कुछ लोग मेहनत से पैसा कमाना चाहता हैं। online पैसा कमाने के तरीके में Advertising, Services provide इत्यादि शामिल है लेकिन सबसे ज्यादा पैसा लोगों को Affiliate Marketing से आता है। आज के इस ब्लॉग में आप Affiliate Marketing से पैसे कमाने के बारे जानेंगे ,हमारी पूरी कोशिश होगी आपको Affiliate Marketing स्टेप बाय स्टेप से सिखाने की। जानिए Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi में।
Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi
दोस्तों गूगल पर आपको एफिलिएट मार्केटिंग से रेलेटेड बहुत सारे कंटेंट इंग्लिश में मिलेंगे। परन्तु हमारी कोशिश है आप सभी को अपनी मातृभाषा हिंदी में एफिलिएट मार्केटिंग के जानकारी मिले। इसीलिए आप सभी के लिए इसे हिंदी में लिख रहा हूँ।
Affiliate Marketing स्टेप कुछ इस प्रकार से होंगे।
- Affiliate Marketing क्या है ?
- Affiliate Marketing में कैसे काम होता है
- Affiliate Marketing कैसे शुरू करें
- Affiliate Marketing से जुड़े नाम
Affiliate Marketing क्या है ?
अगर बहुत ही आसान भाषा में Affiliate Marketing को जाने तो यहाँ affiliate का मतलब होगा किसी भी कंपनी के कोई सामान या प्रोडक्ट को अपने माध्यम से जैसे ब्लॉग ,वेबसाइट ,मौखिक ,sms ,लिंक के जरिये लोगों तक पहुँचाना।उसके बदले रुपया कमाना। उदहारण के तौर पर समझे यदि किसी को एक कीबोर्ड की जरुरत है आपने उसे बताया भाई ये लिंक से जाओ आपको बेहतरीन कीबोर्ड मिल जायेंगे। जब वह आपके लिंक से कीबोर्ड से खरीदता है तो उसके बदले कंपनी आपको commission देती है।
Affiliate Marketing में कैसे काम होता है
मार्केट में बहुत सारी कंपनी और आर्गेनाइजेशन अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुँचने के लिए बहुत सारे तरीके का इस्तेमाल करती है जिनमें से एक तरीका Affiliate प्रोग्राम भी है। कंपनी अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुँचाने के लिए Affiliate program चलाती है ये प्रोग्राम कंपनी खुद से या किसी अन्य प्लेटफ्रॉम पर भी चला सकती है। जब भी कोई वेबसाइट संचालक ,या ब्लॉगर कंपनी से सीधे या प्लेटफॉर्म की मदद से जुड़ता है तब कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट को प्रमोट यानि प्रचार -प्रसार के लिए प्रोडक्ट का लिंक ,या अलग -अलग टाइप के बैनर कोड उपलब्ध कराती है।
वेबसाइट संचालक ,या ब्लॉगर प्राप्त लिंक और बैनर कोड को अपने वेबसाइट या आर्टिकल पर इस तरह से लगता है जिससे विजिटर लोगों की नजर उस पर पड़े और विज़िटर उस पर क्लिक करने के लिए प्रेरित हो। जैसे ही कोई विजिटर उस लिंक /बैनर पर क्लिक करता है वो प्रोडक्ट के वेबसाइट पर चला जाता है। अगर विजिटर वहाँ से कोई सामान खरीदता है या किसी भी अन्य प्रकार के सर्विस के लिए sign up करता है तो Affiliate प्रोग्राम के अनुसार कंपनी उसे कमीशन देती है।
Affiliate Marketing कैसे शुरू करें
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए जानकारी की जरूरत नहीं होती है। Affiliate Marketing शरू करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन सबसे से बेहतरीन तरीका ब्लॉग्गिंग और वेबसाइट से प्रमोट करने का है। जब भी किसी का Affiliate Marketing करना हो तो उस वेबसाइट (amazon affiliate) बाद आपको affiliate टाइप करना होगा। उसके बाद उस वेबसाइट का affiliate खुल जायेगा। पेज पर sign up करने के बाद आपको सभी जानकारी को भरना होगा। कुछ वेबसाइट एक या एक अधिक दिन लेते हैं approve करने में। अप्रूवल का मेल आपके ईमेल पर आयेगा।
बहुत सारी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट के प्रोमोशन के लिए खुद को affiliate वेबसाइट जैसे ClickBank,CJ Affiliate,vCommission इत्यादि पर रेजिस्ट्रेड करती है आप इन वेबसाइट पर ढेरों कंपनियों के Affiliate program से जुड़ सकते हैं। ये वेबसाइट आपको एक ही जगह पर सारे कमीशन को जोड़ कर पैमेंट करती है।
Affiliate Marketing से जुड़े नाम
Affiliate Marketing शुरू करने दौरान आपको कुछ टेक्निकल नाम की जानकारी होने पर आप जल्दी से मार्केटिंग को समझ पायेंगे।
- Affiliates
- Affiliate Marketplace
- Affiliate ID
- Affiliate link:
- Link shortner
- Commission
- Affiliate manager
- Payment Mode
- Payment Threshold
Affiliates:- जब कोई वेबसाइट ओनर /ब्लॉगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उसे ज्वाइन करता है उसे Affiliates कहा जाता है।
Affiliate Marketplace:- जब कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट के एफिलिएट प्रोग्राम चलाने के लिए किसी अन्य प्लेटफॉर्म (वेबसाइट ) से जुड़ता है और लोग वहाँ आकर उसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर पाते हैं तो उसे Affiliate Marketplace कहा जाता है।
Affiliate ID:- जब कोई भी वेबसाइट ओनर या ब्लॉगर एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करता है तब उसे एक एफिलिएट यूजर id और पासवर्ड दिया जाता है जहाँ से वे अपने प्रोडक्ट की सारी जानकारी पा सकते हैं और प्रमोट कर सकते हैं इसके अलावे सभी प्रोडक्ट का ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।
Affiliate link– जब भी आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सेलेक्ट करते हैं तो उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक आपको दिया जाता है। इसी लिंक में प्रोडक्ट की जानकारी के साथ -साथ आपकी जानकारी जुडी रहती है जब कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तब आपको सभी जानकारी प्राप्त होती है।
Link shortner:- कई बार ऐसा होता है जब आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए चुनते हैं तो उस प्रोडक्ट का यूआरएल लिंक बहुत बड़ा होता है बहुत सारे एफिलिएट इसे छोटा करने का ऑप्शन देते हैं परन्तु किसी किसी में नहीं मिलता है इसके लिए आपको लिंक शॉर्टनर की जरूरत होती है। जैसे bitly .
Commission :- एफिलिएट प्रोग्राम चालाने वाले कम्पनियों अपने हरेक प्रोडक्ट के केटेगरी के अनुसार कमीशन तय करती है आप जिस भी केटेगरी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं उसके अनुसार आपको कमीशन मिलता है किसी में 5 % होता है या किसी में 10 % तक भी हो सकता है। आपको कमीशन की जानकारी जरूर होनी चाहिए।
Affiliate manager:- बहुत सारे कंपनी अपने affiliate program को सही चलाने के और सही प्रोमशन के लिए एफिलिएट मैनेजर नियुक्त करते हैं ये समय-समय पर आपको गाइड और सुझाव देते हैं इसके अलावे कई प्रकार के प्रोग्राम भी कराते हैं।
Payment Mode:- एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के समय आप से पेमेंट मोड के बारे में जानकारी ली जाती है आप किस तरीक पेमेंट प्राप्त करना चाहते हैं जैसे रुपया ,या डॉलर में paypal से या डायरेक्ट बैंक आकउंट में प्राप्त करना चाहते हैं।
Payment Threshold :- पेमेंट थ्रेसहोल्ड का मतलब है आप कितना रुपया /डॉलर जमा होने पर उस आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। बहुत सारी एफिलिएट कंपनी 100 रूपये या 100 डॉलर पर आपको बैंक में ट्रांसफर करने की सुविधा देती है।
उम्मीद है आपको एफिलिएट प्रोग्राम की सारी जानकारी मिल गई होगी। मुझे मालूम है अभी भी आपके मन में बहुत सारे प्रश्न उठ (Frequently Asked Questions) रहे होंगे। आइये जानते इन प्रश्नो के उतर को भी। इसके अलावे यदि और कोई प्रश्न आपके पास हैं तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
क्या मैं बिना वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं ?
बेशक आप बिना वेबसाइट के भी affiliate program ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन कुछ एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आपके पास वेबसाइट होना चाहिए।
बिना वेबसाइट के Affiliate प्रोडक्ट को कैसे प्रमोट कर सकते हैं?
यदि आपके पास वेबसाइट नहीं तब भी आप Affiliate प्रोडक्ट को फेसबुक ,व्हाट्सअप ,जीमेल,टेलीग्राम ,पिंटरेस्ट के जरिये प्रमोट कर सकते हैं।
क्या Affiliate Marketing के लिए किसी भी प्रकार का कोर्स करना होता है?
Affiliate Marketing के लिए आपको किसी विशेष प्रकार के कोर्स की जरूरत नहीं होती है लेकिन आपको बेसिक जानकारी जरूर होनी चाहिए।
क्या सारी कम्पनियाँ affiliate program ऑफर करती है ?
बहुत सारी कम्पनियाँ affiliate program ऑफर नहीं करती है लेकिन आपको खुद से पता करना होगा।
Affiliate Marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
Affiliate Marketing से आप अपने लगन और सही मार्केटिंग तरीके से लाखों कमा सकते हैं उसके लिए आपको रेगुलर मेहनत करनी होगी।
किसी भी कंपनी के affiliate प्रोग्राम से कैसे जुड़े ?
यदि आप किसी भी कंपनी के affiliate जुड़ना चाहते हैं तो आपको उस कंपनी का नाम के affiliate गूगल में सर्च करना होगा।
क्या एक ही वेबसाइट पर google adsense, ad नेटवर्क और Affiliate Marketing किया जा सकता है
जी हाँ आप एक ही वेबसाइट से google adsense, ad नेटवर्क और Affiliate Marketing कर रूपये कमा सकते हैं।